नमस्कार दोस्तों। कैसे है आप लोग? आज हमलोग देखेंगे की राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करते है. इस पोस्ट के जरिये आप सीखेंगे की कैसे नए एटीएम कार्ड रिक्वेस्ट कर सकते है. हो सकता है की आप की एटीएम गुम गयी है या फिर आप के पास नहीं है. वजह कोई भी हो सकती है पर आप इस एप्लीकेशन लेटर के द्वारा अप्लाई कर सकते है. यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो उसके जरिये भी कर सकते है. निचे में आप को एप्लीकेशन लेटर लिख के कैसे मंगवा सकते है इसके पूरा प्रोसेस समझाऊंगा. ये बहुत ही आसान तरीका है. बस एक एप्लीकेशन जमा करनी है और नयी एटीएम कार्ड आप को मिल जाएगी. तो चलिए समझते है: राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड अप्लाई.
Rajasthan Marudhara Gramin Bank के सारे फॉर्म डाउनलोड
एटीएम/डेबिट कार्ड अप्लाई करने के तरीके 2024 | Apply ATM Card
नए एटीएम कार्ड अप्लाई करने के कुछ तरीके है जिसको हम एक-एक कर के देखेंगे. जो भी आप को आसान लगे उसके जरिये आगे बढे. नीचे दिए कोई तरीके से अप्लाई कर सकते है अपने अनुसार. चाहे किसी तरीके से अप्लाई करे, कार्ड को डिलीवर होने में २ से ३ हफ्ते का समय लगेगा.
नीचे इस आर्टिकल में ऑनलाइन तरीके के बारे भी जानेंगे, इसलिए अंत तक बने रहे हमारे साथ.
[Method 1] एप्लीकेशन फॉर्म भर के जरिये | ATM Card Request Form
सबसे पहला तरीका है एप्लीकेशन फॉर्म के द्वारा. बैंक कार्ड का आवेदन देने के लिए अलग से फॉर्म बना रखा है जो आप नीचे दिए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकते है.
एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर जमा कर सकते है. या फिर ब्रांच जा के ले सकते है.
डाउनलोड एटीएम/डेबिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म: डाउनलोड
ऊपर दिया फॉर्म एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए है. इस फॉर्म के जरिये डेबिट कार्ड बनवा सकते है.
इस फॉर्म पे सबसे पहले ब्रांच कोड, तारीख, CIF नंबर, अकाउंट नंबर भरे.
उसके बाद, पुरुष या महिला पे टिक लगाए, उसके बाद पता लिखे जहा पे एटीएम कार्ड मंगवाना है.
आगे बढ़ते हुए अपना नाम, हस्ताक्षर करे.
सब कुछ भरने के बाद, अपने होम ब्रांच में फॉर्म को जमा कर दे. २-३ हफ्ते के बाद, कार्ड प्राप्त हो जायेंगे दिए हुए पते पे.
[Method 2] एप्लीकेशन लेटर लिख के | Application Letter
एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के एटीएम के लिए?
निचे दी गयी एप्लीकेशन लेटर का मदद आप ले सकते है.
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
(बैंक शाखा का पूरा पता)
दिनांक: XX.XX.XXXX
विषय : ATM कार्ड के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं जिसकी संख्या XXXXXX हैं. बैंक से जुड़े कुछ भी लेन-देन के लिए मुझे हर बार बैंक में आना पड़ता हैं. इस समस्या के निदान के लिए मैं आपसे अनुग्रह करता हैं कि मुझे बैंक की और से कृपया एटीएम कार्ड उपलब्ध करवाया जाये. मैंने सभी जरुरी दस्तावेज एटीएम फॉर्म के साथ संलग्न कर दिए हैं.
अतः आपसे निवेदन हैं कि एटीएम जल्द से जल्द प्रदान करे.
धन्यवाद
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर – XXXXX
मोबाइल नंबर – XXXXX
हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर करे
ऊपर वाली एप्लीकेशन लेटर को डाउनलोड करे : डाउनलोड
RMGB Debit ATM Card Application Letter in English
To
The Branch Manager
Rajasthan Marudhara Gramin Bank
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: XX.XX.XXXX
Subject: Application for Issue of Debit Card
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number:XXXXXXXXXX want debit card with the below account number. My mobile number is xxxxxxxxxx and I request you to issue a debit card for me as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.
My details are:
Name:
A/C No.:
Name to be printed:
I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
Put Your Signature
Your Name
Your Account Number
आप आप्लिकेशन किसी भाषा में लिख सकते है अपने अनुसार.
एप्लीकेशन के साथ आधार, पैन कार्ड ले के जाये. वेरिफिकेशन के लिए देख सकते है.
[Method 3] ग्राहक सेवा के जरिये | Through Customer Care
ऊपर दिए एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म, एप्लीकेशन लेटर के अलावा ग्राहक सेवा के जरिये भी एटीएम कार्ड की रिक्वेस्ट कर सकते है.
ग्राहक सेवा नंबर: +912912593100
कस्टमर केयर को कॉल कर के कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए नंबर पे कॉल करे. कॉल उठाने के बाद, उन्हें बताये की नया डेबिट/एटीएम कार्ड अप्लाई करना है. सपोर्ट एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए ३-४ सवाल पूछेंगे और फिर कार्ड रिक्वेस्ट कर देंगे आप के लिए.
इस तरह से नए कार्ड मिल जायेगा.
Rajasthan Marudhara Gramin Bank में ऑनलाइन एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे?
ऑनलाइन करने के लिए आप को इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का सहारा लेना पड़ेगा. ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन है या नहीं मोबाइल या नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर के देखे. यदि ऑप्शन है तो यह सबसे अच्छा तरीके है. जो की सबसे तेज़ी से आगे बढ़ेगी.
और किसी में दिक्कत आ रही है तो ब्रांच के जरिये आवेदन दे सकते है।
एटीएम कार्ड लिमिट
Debit/KCC
Per transaction : 10000/-
Daily limit : 20000/-
ऊपर दिए लिमिट 01-11-2018 के बाद से लागु है
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक टोल फ्री नंबर
18005327444, 18008331004, 18001236230
ऊपर दिए किसी टोल फ्री नंबर पे कॉल कर के एटीएम कार्ड को लेके सहायता ले सकते है. इसके अलावा कार्ड चोरी, गुम हो गयी है तो कॉल कर के हॉटलिस्ट करवा सकते है.
ट्रांसक्शन से ले के भी पूछ-ताछ कर सकते है.
सुरक्षा के मद्देनज़र कार्ड को हॉटलिस्ट करवाना बहुत जरुरी है चोरी या गुम हो जाने पे.
मिस्ड कॉल अलर्ट नंबर: 8750187504
अक्सर पूछे जाने वाले सावल (FAQs)
एटीएम कार्ड अप्लाई फॉर्म डाउनलोड करे?
डाउनलोड अभी करे
2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?
हाँ
कार्ड खोने पे बंद करना जरुरी है?
हाँ. कार्ड चोरी या खो जाने पे तुरंत बंद करवाए किसी फ़र्ज़ी से बचने के लिए.
क्या हम ऑनलाइन कर सकते है?
हाँ
कार्ड कितने दिनों में आ जाएगी?
७-१० दिन में
इसका कोई चार्ज है?
जी हाँ. एटीएम का सालाना शुल्क रहता है जो की १५०-२०० रूपए के बीच होता है.
कार्ड को कैसे ब्लॉक करे?
यह पढ़े: एटीएम कार्ड कैसे बंद कराये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का?
क्या में ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये भी कर सकता हूँ ?
हाँ
कौन सा तरीका सबसे अच्छा है?
कोई भी तरीके से करे अपने अनुसार.
क्या में एक से ज्यादा कार्ड अप्लाई कर सकता हु?
हाँ, अन्य कार्ड का अलग से चार्ज भरना होगा सालाना.
कार्ड अप्लाई करने के बाद भी नहीं आया?
ग्राहक सेवा को कॉल कर के पूछे. या फिर बैंक में जा के पता करे. जरुरत पड़ने पे दुबारा आवेदन दे.
एटीएम और डेबिट कार्ड अलग होता है?
नहीं. दोनों एक ही चीज़ होती है एटीएम और डेबिट कार्ड.
बैंक कर्मचारी के मना करने पे क्या करे?
पहले तो उनसे रिक्वेस्ट करे. उसके बाद भी नहीं करने पे मैनेजर और ग्राहक सेवा से शिकायत करे.
मेरे मन में अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से बात करे इस +912912593100 नंबर पे
अन्य जानकारी: RMGB
सारांश | Summary
इस आर्टिकल के जरिये हमने जाना की राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते है. कार्ड अप्लाई करने के बहुत से तरीके है. किसी का सहारा ले के कार्ड बनवा सकते है अपने सुविधा अनुसार. इसके अलावा यदि नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते है ऑनलाइन भी रिक्वेस्ट डाल सकते है. आगे इस पोस्ट में और भी कुछ महत्तापूर्ण जानकारी साझा की है हमने जो जरूर देखे. अंत तक हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।
और दोस्तों ये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे पोस्ट आप को अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार को जरूर HindiBanking.in के बारे बताये.
पढ़ने के लिए धन्यवाद. अपना ध्यान रखे.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
मेरा एटीएम कार्ड में अप्लाई कर रहा हूं मेरा एटीएम कार्ड 10 दिनों में घर आना चाहिए
Hi Krishn Ji,
Aam tod pe aa jati hai
मेरे खाते से एटीएम कार्ड बनाए
Hi Bhomaram Ji,
Branch me application bhar ke jama de
Bharat Kumar
हां
मेरे खाते से एटीएम कार्ड बनाए
Eesaram
Jitendra Kumar
Atm nai melra hai bank me se
Kya issue aa rhi hai?
Sir mera name hemraj Meena hai or Mera ATM kahi par kho gya hai use turant band karke mera nya ATM card bheje please sir
Upar diye number pe call kar ke band karwaye pehle usk baad branch ja ke naya card apply kijiye
Sir mera name pratapsingh he or mera 🏧card aaply karna new rajsthaan marudhara grameen bank
Branch se card apply kare
मेरा एटीएम कार्ड बनकर तैयार हुआ है
Online ATM
Branch se apply kare
🏧
My kard
Branch ja ke kare