नमस्कार दोस्तों! कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग इस पोस्ट के जरिये सीखेंगे एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे जाते है यदि हमें अपना मोबाइल नंबर खाता से जोड़ना है. आप सभी को में सबसे पहले बता देता हु की मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है. यदि आप को मोबाइल नंबर बदलना है या फिर नयी नंबर रजिस्टर या लिंक करनी है तब आपको ब्रांच जाना पड़ेगा। में इस पोस्ट क मदद से आप को बेहतरीन तरह से एप्लीकेशन कैसे लिखे, कौन कौन से डाक्यूमेंट्स ले के जानी है सब एक-एक कर के समझाऊंगा। इसके अलावा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जरूर देखे ज्यादा जानकारी के लिए. पूरा प्रोसेस समझने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े : ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर लिंक एप्लीकेशन लेटर
ग्रामीण बैंक में नॉमिनी रजिस्टर करे
मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करे?
अपने बैंक के मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर नंबर पे मिस कॉल कर के देखे. यदि अवेलेबल बैलेंस के साथ SMS आया तो इसका मतलब नंबर लिंक है अकाउंट के साथ. इस पोस्ट के जरिये मिस्ड कॉल नंबर जाने: ग्रामीण बैंक Missed Call बैलेंस इन्क्वारी नंबर
ऐसा भी कभी-कभी होता है की नंबर रजिस्टर होने पे भी मिस्ड कॉल के बाद, SMS बैलेंस नहीं आता है. इसलिए आप दिन के अलग-अलग समय पे मिस कॉल कर के देखने के बाद ही दुबारा एप्लीकेशन डाले।
एप्लीकेशन लेटर लिखने के लिए क्या-क्या चाइये?
- एक A4 सफ़ेद पेपर
- एक ब्लू या ब्लैक पेन
चलिए अब एप्लीकेशन लिखना शुरू करते है. निचे दी गयी एप्लीकेशन को आप एक सफ़ेद A4 पेपर पर उतार ले और XXXX की जगह पे आप अपना डिटेल्स भर ले.
आवेदन कैसे दे मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिऐ 2024? | Mobile Number Link
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
XXXX ग्रामीण बैंक
वेना ब्रांच , नालंदा
बिहार- 803110
दिनाँक – XX.XX.XXXX
विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम (XXXXXX ) है और पिछ्ले कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाता से लिंक नहीं है, जिसके कारण हेतु मुझे बहुत सी कामो में मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।
मेरे खता डिटेल्स :
नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
मोबाइल नंबर – XXXX
सधन्यवाद।
सुचना: जब भी आप बैंक जायेंगे इस आवेदन को ले के तो उसके साथ अपना एक ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड+पैन कार्ड) ले जाना ना भूले। इसके साथ ही अपना बैंक पासबुक भी ले।
ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लेटर
डॉक्यूमेंट मोबाइल नंबर लिंक के लिए
आधार और पैन कार्ड ले के जाये. यदि यह दोनों नहीं है तो ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर ID वगैरह ले जा सकते है.
रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन कैसे करे? | Change/Update Number
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
XXXX ग्रामीण बैंक
वेना ब्रांच , नालंदा
बिहार- 803110
दिनाँक – XX.XX.XXXX
विषय – रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम () है और पिछ्ले दो तीन वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा मोबाइल खो जाने के कारण मेने सिम बंद कर दिया है जिस कारण में अपने खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल कर नए मोबाइल नंबर को जोड़ने की कृपा करे। जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा। आप से अनुरोध है की आप जल्द से जल्द से मोबाइल नंबर लिंक कर दे।
मेरे खता डिटेल्स :
नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
नया मोबाइल नंबर – XXXX
पुराना मोबाइल नंबर – XXXX
सधन्यवाद।
नोट: आप आवेदन हिंदी या इंग्लिश किसी भासा में लिख सकते है अपने सुविदा अनुसार। मेने आप के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर के लिए इंग्लिश भासा में भी एप्लीकेशन लेटर उपलब्ध करा दी है। आप दोनों में से किसी का इस्तेमाल कर सकते है।
क्या आपका भी बैंक का IFSC कोड बदल गया है, यह जाने: नए IFSC कोड Merge के बाद
English में आप्लिकेशन लेटर लिखे
To
The Branch Manager
STATE NAME Gramin Bank
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: XX.XX.XXXX
Subject: Application for Mobile Number Registration with Account
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to register my mobile number with the above account number. My mobile number is xxxxxxxxxx and I request you to register my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.
So, I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
(Your Name)
(Your Mobile Number)
ऊपर दी गयी एप्लीकेशन लेटर को आप वर्ड फाइल में डाउनलोड भी कर सकते है : डाउनलोड
स्रोत: Jugaruinfo
Download Gramin Bank Mobile Number Registration Application Format
ऊपर दिए लिंक से PDF डाउनलोड कर ले. इसके बाद खली इस्तान पे अपना डिटेल्स जैसे बैंक, ब्रांच, नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, हस्ताचार आदि भर ले.
इस एप्लीकेशन के साथ अपना डॉक्यूमेंट लगा के बैंक में जमा करे
ग्रामीण बैंक चेक बुक अप्लाई करे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
लिंक कैसे करे?
एप्लीकेशन के सहारे
कोई भी ग्रामीण बैंक के लिए ये एप्लीकेशन मान्य है?
जी हाँ
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
मोबाइल नहीं रजिस्टर नहीं होने पे मिस्ड कॉल सर्विस काम करेगी?
नहीं
ऑनलाइन मोबाइल रजिस्टर हो जायगी?
नहीं
2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?
हाँ
लिंक करने से क्या होगा?
बैंक में ट्रांसक्शन करने पे आप को SMS के माध्यम से सूचित किया जायेगा
मोबाइल नंबर बदलना है?
बदलने के लिए भी एप्लीकेशन लिख ले.
कितने दिन में लिंक हो जाएगी?
३-५ दिन के अंदर
लिंक करने के बाद क्या करे?
लिंक हो जाने के बाद मिस्ड कॉल के जरिये बैलेंस पता कर सकते है
इंग्लिश में लिख सकते है?
जी हाँ
नंबर लिंक होने के बाद भी नहीं आ रहा है, क्या करे?
दिन के अलग-अलग समय पे मिस कॉल कर के देखे. कभी-कभी नेटवर्क के दिक्कत के चलते SMS नहीं आ पता है.
बैंक ऑफिसियल इसके लिए पैसे मांग रहे है?
लिंक करने का कोई चार्ज नहीं होता है. यदि कोई मांग रहा है तो ब्रांच मैनेजर या फिर कस्टमर सपोर्ट मेह शिकायत दर्ज कराये
मेरे मन में अन्य सवाल है?
अपने बैंक के कस्टमर केयर से बात करे
सारांश | Summary
किसी ग्रामीण बैंक मे फ़िलहाल आप ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कर सकते है. इसके लिए आपको आवेशक ब्रांच जाना पड़ेगा। बहुत सारी वेबसाइट आप को बताएगी की ऑनलाइन लिंक हो जाती है पर आप उन आफवाओ में ना परे. आवेदन जमा करने के बाद ३-४ दिन मे नंबर लिंक हो जाती है और कभी-कभी ७-८ दिन भी लग सकती है। एप्लीकेशन हिंदी या इंग्लिश किसी भाषा में लिख सकते है. आवेदन जमा करते समय भी आप बैंक ऑफिशल्स से इस बारे पूछ सकते है। इसके अलावा आप को किसी तरह की मन मे सवाल है तब आप निचे कमेंट कर के सीधे हमसे पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द आपका सवाल का उत्तर देंगे. आप कमेंट क जरिये हमें सुजाव भी भेज सकते है।
ग्रामीण बैंक में पैसा कटने पे शिकायत दर्ज करे
यदि आपको ये ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर लिंक एप्लीकेशन लेटर जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार से जरूर शेयर करे।
और HindiBanking.in पे आते रहे. धन्यवाद
आप का दिन मंगलमय हो.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
Bank account mein number jarur aana hai
Number dar Gaya kya
Sir mera mobile number registration kr dijiye
Hi Kamlesh Ji,
Mobile number registration ke liye branch jana padega. Online link ni hoti hai.
Uttarbihargraminbankaccountno1006871030181519mobileno8969191886sejornahai
Sheikhpura
Phone number
9289096986
Bank account me number jarur aana hai
Hi Aklesh,
Online mobile number link ni hoti hai. Iske liye aap ko branch visit karna parega.
New number links kare
Hi Purnath,
Please follow above process.
7043113369
Cənubi यहां पर दूसरा नंबर डालना है मेरा मोबाइल नंबर मिल नहीं सिम मिल नहीं रही इसलिए
Hi Urvesh Ji
Branch meh ja ke application letter likh ke jama kare
763152q427
मोबाइल नम्बर रगिस्तेर करना है
Hi Ankit,
Online mobile number link ni hoti hai. Iske liye aap ko branch visit karna parega.
Mera mobile number link karna hai
Hi Nilesh Ji,
Mobile register karne ke liye branch me ja ke application jama karni padegi. Mobile link online nhi hoti hai.
8540053468
Hi Saurav Ji,
Branch meh ja ke application letter likh ke jama kare
Ashok yadav
Pure dhokal Singh Madurai rasulpur chalava dalmau Raebareli
8320478141
Pure dhokal Singh mujra rasulpur dharawa dalmau Raebareli
Hi Pankaj Ji,
Mobile number link karne ke liye aap ko branch jana padega. Online link ni hoti hai.
Mobail namber bank account number me link
Hi Kunwar Ji,
Mobile number register karne ke liye branch jana padega. Online register nahi hoti hai.
9301498067
77081288526
Jugnes account number 142011010001192 mo register 8287730733 Karo
Hi Jugnes Ji,
Online mobile number link nahi hoti hai. Branch ja ke application letter jama kijiye.
Thanks
Me apana mobile number jorna hai bank account me online ka digiye sir piling sir
Hi Sunny Ji,
Online nahi hoti hai. Branch jana padega
7776850167
Branch meh ja k application de