नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग आये है UCO बैंक के बारे महत्तपूर्ण जानकारी के साथ. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे बैंक के सारे हेल्पलाइन नंबर के बारे. यदि कोई शिकायत या फिर सवाल है तो कैसे पता कर सकते है. अलग-अलग डिपार्टमेंट की ईमेल ईद और कांटेक्ट नंबर दिए गए है. इसके अलावा एटीएम कार्ड के ब्लॉक के बारे. और भी अन्य महत्तापूर्ण जानकारी मिलेंगे आप को इस पोस्ट के अंत तक. तो चलिए जानते है इसके बारे UCO Bank हेल्पलाइन नंबर
UCO बैंक टोल फ्री नंबर 2022
18001030123
गूगल पे बहुत सारे फ़र्ज़ी नंबर दिए हुए है. तो आप को उन सब नंबर से बच के रहना है. टोल फ्री नंबर या फिर कोई अन्य नंबर बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से ही पता करे.
UCO बैंक व्हाट्सप्प नंबर: 8334001234
UCO बैंक में कंप्लेंट कैसे करे?
बैंक से कोई शिकायत है फिर किसी चीज़ से संतुस्ट नहीं तो आप ईमेल भेज के अपना कंप्लेंट दर्ज करा सकते है. इसके बाद आप की परेशानी का समाधान मिल जाएगी.
ईमेल ID अलग-अलग प्रकार की कंप्लेंट के लिए:
ATM होटलिस्टिंग और हेल्पलाइन ईमेल: [email protected]
एटीएम को ले के कोई अन्य सवाल: [email protected]
इ-बैंकिंग के कंप्लेंट के लिए: [email protected]
कस्टमर कंप्लेंट: [email protected]
कस्टमर फीडबैक या सुजाव: [email protected]
मोबाइल बैंकिंग को ले के: [email protected]
UCO बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करे
यदि आप की एटीएम/डेबिट कार्ड घूम या फिर चोरी हो गयी है तो उसे तुरंत बंद करना अनिवार्य है. बंद करने के लिए आप कस्टमर केयर को कॉल सकते है, SMS के द्वारा भी हो जाती है और ईमेल भी कर सकते है. तो चलिए जानते है:
एटीएम ब्लॉक नंबर: 18001030123
ऊपर दी गए नंबर पे कॉल कर के एटीएम/डेबिट कार्ड बंद करवा सकते है. कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए आप से 3-4 सवाल पूछेंगे और फिर तुरंत कार्ड हॉटलिस्ट कर देते है.
SMS के द्वारा
अपने रजिस्टर मोबाइल से नंबर से HOT लिख के इस 9230192301 नंबर पे SMS कर दे.
एक से ज्यादा कार्ड होने पे
HOT<Space><Last 4 digit of card number> और फिर इस 9230192301 नंबर पे भेज दे
उदाहरण
HOT 1234
यदि एटीएम कार्ड नंबर याद नहीं है तो अकाउंट नंबर के जरिये भी कर सकते है
HOT<Space><14 digit of account number> और फिर इस 9230192301 नंबर पे भेज दे
उदाहरण
HOT 12345678901234
UCO बैंक लोन हेल्पलाइन
मिस्ड कॉल करे कॉल बैक रिक्वेस्ट के लिए: 7666399400
लोन की किसी प्रकार की जानकारी के लिए ऊपर दी गयी नंबर पे कॉल कर के पता कर सकते है.
Whatsapp Number: 8334001234
लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करे
- सबसे पहले इस लिंक पे जाए: लोन स्टेटस
- अब जो भी लोन उसे सेलेक्ट करे जैसे होम लोन या कार लोन.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगी. एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दर्ज कर के व्यू स्टेटस (View Status) पे क्लिक करे.
- इसके बाद लोन की स्टेटस आ जाएगी.
UCO Bank TDS Certificate
- सबसे पहले UCO बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पे आये. डायरेक्ट लिंक
- अब टीडीएस सर्टिफिकेट (TDS Certificate) पे क्लिक करे.
- इसके बाद आगे का स्टेप्स फॉलो करे
UCO Bank Loan Certificate
- सबसे पहले UCO बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पे आये. डायरेक्ट लिंक
- अब टीडीएस सर्टिफिकेट (Loan Certificate) पे क्लिक करे.
- इसके बाद आगे का स्टेप्स फॉलो करे
यूको बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी
व्हाट्सप्प नंबर: 8334001234
टोल फ्री नंबर: 18001030123
आप व्हाट्सप्प नंबर या फिर टोल फ्री नंबर के जरिये बैलेंस का पता लगा सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
नया टोल फ्री नंबर?
18001030123
लोन की जानकारी लेनी है?
इस नंबर पे कॉल करे: 7666399400
UCO बैंक व्हाट्सप्प नंबर?
8334001234
कंप्लेंट दर्ज करना है?
कंप्लेंट ईमेल या फिर टोल फ्री नंबर पे कॉल कर के कर सकते है.
एटीएम कार्ड ब्लॉक करना है?
ऊपर दी गयी स्टेप्स का मदद ले
लोन की स्टेटस जननी है?
इस लिंक पे जाए: लोन स्टेटस
तो यह थी UCO Bank हेल्पलाइन नंबर के बारे
HindiBanking.in के बारे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को जरूर बताये.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024