Central Bank of India CIF नंबर ऑनलाइन 2024

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हम लोग आये है सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के CIF नंबर को ले के पोस्ट. लोगो को CIF नंबर पता नहीं होने के कारण बहुत से दिक्कतों का सामना कर पर रहा है. इसलिए हम लोग इस पोस्ट के जरिये बताएँगे की अलग-अलग तरीके से CIF नंबर कैसे पता कर सकते है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके निचे बताये जायेंगे. किसी एक तरीके से आप कम से कम CIF पता कर ही लेंगे. निचे बताई गयी सारे तरीके जरूर काम करेंगे. पूरा जानने के लिए अंत तक इस Central Bank of India CIF नंबर ऑनलाइन पोस्ट पे जरूर बने रहे. Central Bank of India में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करे

CBI CIF Pata Kare

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नॉमिनी रजिस्टर करे

CIF नंबर क्या होता है?

CIF की full form है: कस्टमर इनफार्मेशन फाइल (Customer Information File)

यह एक कंप्यूटराइज्ड फाइल होती है जिसमे अकाउंट होल्डर की साड़ी जानकारी राखी जाती है. ये ११ अंको का होता है जो हर कस्टमर की अलग-अलग होती है.

नोट: CIF नंबर और User ID एक ही होती है सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में

Central Bank of India CIF नंबर ऑनलाइन पता करे

तो निचे हम लोग कुछ ऑनलाइन तरीके के बारे देखेंगे:

सेण्ट म-पासबुक (Cent m-passbook) के जरिये

  • सबसे पहले सेण्ट म-पासबुक एप्लीकेशन को खोल ले. डाउनलोड
  • अब PIN डाल के लॉगिन कर ले.
  • फिर यूजर प्रोफाइल (User Profile)) सेक्शन पे जाए.
  • अब आप को CIF नंबर दिख जायेगा.

Central Bank of India CIF mpassbook

नेटबैंकिंग के जरिये

  • सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले.
  • लॉगिन होने के बाद, अकाउंट के ऊपरी और देखे. वह पे CIF नंबर दिख जाएगी.

CIF Number Central Bank of India

बैंक की पासबुक से

अकाउंट खोलने के बाद, बैंक की द्वारा पासबुक दिया जाता है. CIF नंबर पासबुक में भी उपलब्ध रहती है. निचे एक पासबुक की उद्धरण दी हुई है.

Central Bank of India CIF Number Pata Kare

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बैलेंस कैसे पता करे?

ग्राहक सेवा को कॉल कर के

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा नंबर: 1800221911, 1800110001, 18001801111

CIF नंबर बैंक की ग्राहक सेवा को कॉल कर के भी पता कर सकते है. ऊपर दी गयी नंबर बैंक की कस्टमर केयर का है. इस पे कॉल करे और फिर कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव वेरिकेशन के लिए ३-४ सवाल पूछेंगे. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, CIF नंबर आप को बता देंगे.

मोबाइल बैंकिंग के जरिये

यदि आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तब उसके मदद से भी पता कर सकते है.

ब्रांच जा के

ऊपर दी गयी कोई भी तरीका यदि काम नहीं रहा है तो आप किसी भी नजदीकी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच में जा के पता कर सकते है. ब्रांच में पासबुक ले के जाइये और फिर अपना CIF नंबर पूछ ले पासबुक दिखा के.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया चेक बुक रिक्वेस्ट करे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?

हाँ

ऑनलाइन पता चल जाएगी?

जी हाँ नेटबैंकिंग या m-Passbook के द्वारा.

सबसे आसान तरीका?

बैंक पासबुक और कस्टमर केयर हेल्पलाइन में कॉल कर के.

ग्राहक सेवा बता देते है?

जी हाँ वेरिफिकेशन के बाद

कस्टमर केयर नंबर?

1800221911, 1800110001, 18001801111

इसका कोई चार्ज है?

नहीं

CIF की क्या जरुरत है?

नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन डिपाजिट अकाउंट खोले

कमेंट के जरूर आप अपना सवाल पूछ सकते है. यदि आप के पास भी कोई तरीका है तो हम सब को जरूर बताये.

तो यह थी Central Bank of India CIF नंबर ऑनलाइन के बारे.

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

Rohit

Leave a Comment