Indian Bank में मोबाइल नंबर लिंक करे ऑनलाइन 2024

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. हमारे वेबसाइट पे आने के लिए बहुत धन्यवाद। आज हम लोग देखेंगे की इंडियन बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करवा सकते है. यदि मोबाइल नंबर अकाउंट पहले से लिंक है तो फिर नया नंबर कैसे अपडेट करे. इसके अलावा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके के बारे देखेंगे. अल्लाहाबाद बैंक के भी खाता धारक यदि आप है तो इसी तरह से लिंक कर सकते है. क्यों की अल्लाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक के साथ मर्ज हो गयी है. अब आप ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट या बदल सकते है यदि नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है. इस पोस्ट में हम ने हिंदी और इंग्लिश में एप्लीकेशन लेटर भी शामिल की है. एप्लीकेशन लेटर की सैंपल की मदद से एप्लीकेशन ब्रांच में जमा कर सकते है. तो चलिए जानते है Indian Bank में मोबाइल नंबर लिंक करे के बारे में

अपडेट: नेट बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है

Indian Bank में मोबाइल नंबर लिंक करे

Page Contents

Indian Bank में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करे 2024 | Online Mobile Number Update Complete Process

यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट या बदल सकते है. इसके लिए जरुरत है की जो नंबर पहले से लिंक है, आप के पास एक्टिव रहना चाइये. इसके जगह नए नंबर अकाउंट में अपडेट कर सकते है.

क्या-क्या की जरुरत है?

नेट बैंकिंग फैसिलिटी

एटीएम/डेबिट कार्ड पिन के साथ

पुराना नंबर एक्टिव रहना चाइये

नया मोबाइल नंबर

नेटबैंकिंग के जरिये नंबर अपडेट करे

नीचे दिए प्रोसेस के जरिये मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.

Path: Login > Options > View Profile > Update > Enter New Number, Debit Card Details > OTP > Confirm

तो चलिए देखते है:

  • सबसे पहले इंडियन बैंक के नेटबैंकिंग पेज पे आये. Net Banking Login
  • यूजर ID और पासवर्ड के जरिये लॉगिन कर ले.

Indian Bank में मोबाइल नंबर लिंक करे

  • नेटबैंकिंग अकाउंट के खुल जाने के बाद, कोने की और ऑप्शन (Options) मेनू पे जाये और फिर व्यू प्रोफाइल (View Profile) पे क्लिक करे. अब अपडेट (Update) ऑप्शन पे क्लिक कर के आगे बढे.

Indian Bank में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करे

  • इसके बाद, नया मोबाइल नंबर, एटीएम/डेबिट कार्ड का १६ अंको का नंबर, एटीएम पिन, एक्सपायरी डेट (MM/YY) डाल के सबमिट (Submit) पे क्लिक करे
  • अब आप को पहले से लिंक पुराने नंबर पे OTP आएगी जिसे वेरीफाई करनी है जिससे उन्हें पता चलेगा की नंबर आप के पास ही है.

Online Change Indian Bank Mobile Number

  • अंत में नए नंबर पे प्राप्त OTP डाल के कन्फर्म पे क्लिक करे.

Update-Mobile-Number-in-Indian-Bank-Via-Net-Banking

  • इस तरह से आप ने नया नंबर अपडेट कर लिया है.

Indian Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक

इंडियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे? | Mobile Number Registration Process

नोट: दोस्तों, ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं है. इसके लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है. पहली बार मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन देनी पड़ेगी. तो निचे हमने एक सैंपल एप्लीकेशन आप के लिए तैयार की है. इसकी मदद ले के एक एप्लीकेशन लेटर लिख ले और अपनी होम ब्रांच में जमा कर दे. इंग्लिश एप्लीकेशन भी निचे दी गयी हुई है. जमा करने के ३-५ दिन के अंदर आम तोर पे हो जाती है.

ऑनलाइन के जरिये बस आप अपडेट या सकते है. पहली बार नंबर रजिस्टर करवाने के लिए होम ब्रांच जाना अनिवार्य है. तो चलिए दखते है होम ब्रांच जा के क्या करना होगा.

मैं इंडियन बैंक में रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर कैसे चेक कर सकता हूं?

8108781085 or 9289592895 नंबर पे मिस्ड कॉल कर के. यदि मिस कॉल के बाद SMS बैलेंस आती है इसका मतलब मोबाइल नंबर खाते से जुड़ा हुआ है.

इंडियन बैंक मोबाइल लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर

एप्लीकेशन लेटर लिखने के लिए क्या-क्या चाइये?

  • एक A4 सफ़ेद पेपर
  • एक ब्लू या ब्लैक पेन

चलिए अब एप्लीकेशन लिखना शुरू करते है. निचे दी गयी एप्लीकेशन को आप एक सफ़ेद A4 पेपर पर उतार ले और XXXX की जगह पे आप अपना डिटेल्स भर ले.


सेवा में,

श्रीमान शाखाप्रबंधक
इंडियन बैंक
XXXX ब्रांच , XXXX
बिहार- XXXXX

दिनाँक – XX.XX.XXXX

विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम (XXXXXX ) है और पिछ्ले कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाता से लिंक नहीं है, जिसके कारण हेतु मुझे बहुत सी कामो में मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।

मेरे खता डिटेल्स :

नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
मोबाइल नंबर – XXXX

सधन्यवाद।


सुचना: जब भी आप बैंक जायेंगे इस आवेदन को ले के तो उसके साथ अपना एक ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड) ले जाना ना भूले। इसके साथ ही अपना बैंक पासबुक भी ले।

रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन कैसे करे?


सेवा में,

श्रीमान शाखाप्रबंधक
इंडियन बैंक
XXXX ब्रांच , XXXX
बिहार- XXXX

दिनाँक – XX.XX.2024

विषय – रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम () है और पिछ्ले दो कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा मोबाइल खो जाने के कारण मेने सिम बंद कर दिया है जिस कारण में अपने खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूँ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल कर नए मोबाइल नंबर को जोड़ने की कृपा करे। जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा। आप से अनुरोध है की आप जल्द से जल्द से मोबाइल नंबर लिंक कर दे।

मेरे खता डिटेल्स :

नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
नया मोबाइल नंबर – XXXX
पुराना मोबाइल नंबर – XXXX

सधन्यवाद।


नोट: आप आवेदन हिंदी या इंग्लिश किसी भासा में लिख सकते है अपने सुविदा अनुसार। मेने आप के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर के लिए इंग्लिश भासा में भी एप्लीकेशन लेटर उपलब्ध करा दी है। आप दोनों में से किसी का इस्तेमाल कर सकते है।

Indian Bank Mobile Number Link Application

इंडियन बैंक मोबाइल नंबर लिंक एप्लीकेशन इंग्लिश में | Application in English


To

The Branch Manager

Indian Bank

(Branch Name)

(Your City or Town Name)

Date: XX.XX.XXXX

Subject: Application for Mobile Number Registration with Account

Respected Sir/Madam

I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to register my mobile number with the above account number. My mobile number is xxxxxxxxxx  and I request you to register my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.

My details are:

Name:

A/C No.:

Mobile Number:

So, I hope you will accept my request and work on it as early as possible.

Thank You

(Your Name)

(Your Mobile Number)

(Signature)


Indian Bank Mobile Number Registration Application in English

Indian Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक

KYC फॉर्म जमा कर के मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ जोड़ सकते है?

KYC फॉर्म के जरिये भी मोबाइल नंबर खाता के साथ आप जोड़ सकते है. इसके अलावा कोई भी जानकारी अकाउंट में खाली है तो KYC फॉर्म में भर दे. जिससे आप की अकाउंट पूरी तरह से अपडेट हो जाएगी.

कस्टमर अपडेट रिक्वेस्ट फॉर्म के जरिये

एप्लीकेशन लेटर, KYC फॉर्म के अलावा ब्रांच से कस्टमर अपडेट रिक्वेस्ट फॉर्म ले के भी नंबर बदल सकते है.

Download Internet / Mobile/ Tele Banking Application Form

Indian Bank Mobile Banking Application Form

अल्लाहाबाद बैंक मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे? | Allahabad Bank Mobile Number Link

जैसे हम जानते है की अल्लाहाबाद बैंक इंडियन बैंक के साथ मर्ज हो गयी है. इसका मतलब दोनों का काम एक हो गया है. इसलिए आप ऊपर दी गयी एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल कर सकते है. किसी प्रकार की फेरबदल हो या पहली बार रजिस्टर करवाना है, ऊपर दिए हुए सब प्रोसेस को ही फॉलो करे.

मैं अल्लाहाबाद बैंक में रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर कैसे चेक कर सकता हूं?

8108781085 or 9289592895 नंबर पे मिस्ड कॉल कर के. यदि मिस कॉल के बाद संस बैलेंस आती है इसका मतलब मोबाइल नंबर खाते से जुड़ा हुआ है.

मिस्ड कॉल सर्विस | Missed Call Balance Enquiry Number

8108781085

9289592895

लिंक हो जाने के बाद ऊपर दी गयी नंबर पे मिस्ड कॉल दे के बची हुई राशि का पता कर सकते है. इससे ये भी पता कर सकते है नंबर लिंक हुई है या नई.

ऊपर दिए हुए मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर आप अल्लाहाबाद बैंक और इंडियन बैंक दोनों के लिए इस्तेमाल में ले सकते है.

Allahabad Bank Contact Numbers

इसके अलावा SMS भेज के बैलेंस, आखिरी तीन ट्रांसक्श, चेक स्टेटस इत्यादि का पता लगा सकते है.

For e.g. If the customer wants to know his balance and the customer account number is 989898989 MPIN is 5555. He has to type “BALAVL 989898989 5555” and then send it to 9444394443, after validation the customer will receive the SMS of account Balance outstanding.

NoCODEDESCRIPTIONSMS format
1BALAVLBalance EnquiryBALAVL <Ac no> <MPIN>
2LATRANLast 3 TransactionLATRAN <Ano> <MPIN> LATRAN <MPIN> For default account
3CHQSTSIssued Cheque status EnquiryCHQSTS <chq no> <Ac no> <MPIN> CHQSTS <chq no> <MPIN> For default account
4DCHSTSDeposited Cheque Status EnquiryDCHSTS <chq no> <Ac no> <MPIN> DCHSTS <chq no> <MPIN> For default account
5CHGPINChange Mobile Banking PINCHGPIN <New MPIN> <OMPIN>
6HELPHelp on How to UseHELP <Code> <MPIN>
Indian Bank SMS Banking Format

Source

इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर | Customer Support

180042500000

ऊपर दिया हुआ नंबर बैंक का टोल फ्री नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की पूछ-ताछ, शिकायत आदि कर सकते है.

ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करे इंडियन बैंक में

किसी प्रोडक्ट, सर्विस को ले के खुश नहीं है तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज भी कर सकते है. आम तोड़ पे ऑनलाइन कंप्लेंट का समाधान जल्दी मिलता है.

नीचे दिए लिंक पे क्लिक करे

Online Complaint Link

लिंक पे क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल के आएगी. फॉर्म पे पूरी जानकारी भरने के बाद, सबमिट (Submit) पे क्लिक करे. इस तरह से शिकायत कर सकते है.

Indian Bank Online Complaint

कंप्लेंट करने के बाद Ticket ID मिलेगी, उसे संभल के रखे. टिकट ID के जरिये कंप्लेंट का स्टेटस चेक कर सकते है.

Track Complaint Status

Track Indian Bank Complaint Status

नए IFSC कोड अल्लाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक के साथ Merge के बाद

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?

हाँ

ऑनलाइन लिंक हो जाएगी?

नहीं

ऑनलाइन अपडेट कर सकते है?

जी हाँ

रजिस्टर करने के लिए क्या करे?

एक एप्लीकेशन लेटर जमा कर दे.

इसका कोई चार्ज है?

नहीं

क्या मैं इंडियन बैंक में फोन नंबर ऑनलाइन बदल सकता हूं?

हाँ यदि नेटबैंकिंग की सुविधा है तो. बस पहली बार जुड़वाने के लिए ब्रांच जाना होगा.

क्या में कस्टमर सपोर्ट के जरिये नंबर अपडेट करवा सकता हु?

नहीं

कितने दिन के अंदर हो जाती है?

३-५ दिन में

KYC के जरिये भी कर सकते है?

जी हाँ

मोबाइल नंबर लिंक करने के क्या फायदे?

मोबाइल लिंक हो जाने के बाद किसी भी प्रकार की अलर्ट आप के नंबर पे आ जाएगी.

बैंक ऑफिसियल मना करने पे क्या करे?

पहले तो उनसे रिक्वेस्ट करे. उसके बाद भी नहीं मानने पे ब्रांच मैनेजर या फिर कस्टमर केयर को कंप्लेंट दर्ज करे.

पुराना नंबर खो गया है फिर नंबर कैसे बदले?

यदि पुराना नंबर खो गया है तो फिर ऑनलाइन नहीं बदल सकते है. इसके लिए ब्रांच जाना होगा।

बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट करने में कितना समय लगता है?

ऑनलाइन २४ घंटे के अंदर इफेक्टिव हो जाती है. वही ब्रांच से करने पे २-३ दिन का समय भी लग सकता है.

मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर?

8108781085

ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करे?

ऊपर इस आर्टिकल पे दिए हुए लिंक के जरिये

मेरे मन में अन्य सवाल है?

बैंक के ग्राहक सेवा से बात करे

सारांश | Summary

तो हमने ऊपर देखा कैसे ऑनलाइन नंबर लिंक कर सकते है घर बैठे नेटबैंकिंग के जरिये. इसके लिए पुराना नंबर एक्टिव होना चाइये और साथ में डेबिट कार्ड की जरुरत है. लेकिन वही यदि पहली बार नंबर रजिस्टर करवा रहे है तो ऑनलाइन नहीं कर सकते है. इसके लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है. ब्रांच में जा के एक आवेदन देना होगा जैसे की हमने ऊपर देखा. एक बार रजिस्टर हो जाने के बाद फिर नेटबैंकिंग के जरिये बदल सकते है जब मन करे. इसके अलावा और भी कुछ महत्तापूर्ण जानकारी हमने देखा इस Indian Bank में मोबाइल नंबर लिंक करे पोस्ट के जरिये. FAQs सेक्शन भी जरूर देखे. और यदि मन में कोई सवाल रह गया है तो कमेंट कर के जरूर पूछे. ईमेल ([email protected]) भेज के हमें सुजाव भी दे सकते है.

तो यह थी Indian Bank में मोबाइल नंबर लिंक करे के बारे.

कमेंट के जरिये आप अपना सवाल पूछ सकते है. और HindiBanking.in के बारे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को जरूर बताये.

अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। आप का दिन मंगलमय हो

उम्मीद है की यह आर्टिकल Indian Bank में मोबाइल नंबर लिंक करे अच्छा लगा हो.

Rohit

44 thoughts on “Indian Bank में मोबाइल नंबर लिंक करे ऑनलाइन 2024”

  1. सेवा मे

    शाखा प्रबंधक

    इंडियन बैंक

    ( शाखा का नाम इंडियन बैंक धौरहरा खीरी)
    (कस्बे का नाम पहडियापुर)

    विषय: खाते के साथ मोबाइल नंबर पंजीकरण के लिए आवेदन

    आदरणीय सर/मैडम

    मैं खाता संख्या के साथ आपकी शाखा में एक बैंक खाता रखता हूं: 59173910447 उपरोक्त खाता संख्या के साथ अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना चाहता हूं। मेरा मोबाइल नंबर 9120010920 है और मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मेरे मोबाइल नंबर को जल्द से जल्द मेरे अकाउंट नंबर के साथ रजिस्टर करें। मैंने इस आवेदन के साथ अपना आईडी और पता प्रमाण संलग्न किया है।

    इसलिए, मुझे आशा है कि आप मेरे अनुरोध को स्वीकार करेंगे और जल्द से जल्द इस पर काम करेंगे।

    धन्यवाद

    (मेरा नाम -विविन कुमार)

    (मेरा मोबाइल नंबर-9120010920)

    Reply
  2. प्रति

    शाखा प्रबंधक

    इंडियन बैंक

    ( शाखा का नाम)

    (आपके शहर या कस्बे का नाम)

    विषय: खाते के साथ मोबाइल नंबर पंजीकरण के लिए आवेदन

    आदरणीय सर/मैडम

    मैं (आपका नाम) खाता संख्या के साथ आपकी शाखा में एक बैंक खाता रखता हूं: XXXXXXXXXXX उपरोक्त खाता संख्या के साथ अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना चाहता हूं। मेरा मोबाइल नंबर xxxxxxxxxx है और मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मेरे मोबाइल नंबर को जल्द से जल्द मेरे अकाउंट नंबर के साथ रजिस्टर करें। मैंने इस आवेदन के साथ अपना आईडी और पता प्रमाण संलग्न किया है।

    इसलिए, मुझे आशा है कि आप मेरे अनुरोध को स्वीकार करेंगे और जल्द से जल्द इस पर काम करेंगे।

    धन्यवाद

    (तुम्हारा नाम)

    (आपका मोबाइल नंबर)

    Reply
  3. प्रति

    शाखा प्रबंधक

    इंडियन बैंक

    ( शाखा का नाम धौरहरा खीरी)

    (कस्बे का नाम चकनाथपुर खीरी)

    विषय: खाते के साथ मोबाइल नंबर पंजीकरण के लिए आवेदन

    आदरणीय सर/मैडम

    मैं अपने खाता संख्या के साथ आपकी शाखा में एक बैंक खाता रखता हूं: 59134080363 उपरोक्त खाता संख्या के साथ अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना चाहता हूं। मेरा मोबाइल नंबर 8192024349 है और मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मेरे मोबाइल नंबर को जल्द से जल्द मेरे अकाउंट नंबर के साथ रजिस्टर करें। मैंने इस आवेदन के साथ अपना आईडी और पता प्रमाण संलग्न किया है।

    इसलिए, मुझे आशा है कि आप मेरे अनुरोध को स्वीकार करेंगे और जल्द से जल्द इस पर काम करेंगे।

    धन्यवाद

    (नाम-आशुतोष कुमार)

    (मोबाइल नंबर-8192024349)

    Reply
    • प्रति

      शाखा प्रबंधक

      बैंक बैंक

      (शाखा का नाम धौरहरा खीरी)

      (कस्ट्रोम का नाम चचनाथपुर खीरी)

      विषय: खाते के साथ मोबाइल नंबर पंजीकरण के लिए आवेदन

      अदरणीय सर/मैडमं

      आपके खाते की संख्या के साथ आपकी बैंक खाते में जानकारी: 59134080363 ऊपर वाले खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर दर्ज किया गया है। मेरा मोबाइल नंबर 8192024349 है और मैं आपसे संपर्क करता हूं कि आपके मेरे मोबाइल नंबर को जल्दी से मेरे नंबर के साथ क्या होगा। इस एप्लिकेशन के साथ अपना पता और पहचान संलग्न किया गया है।

      मुझे आशा है कि ऐसा करने के लिए शीघ्र ही।

      Reply

Leave a Comment