Utkarsh Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हम लोग आये है उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जो की बहुत काम की है. बैंकिंग के दौरान हमें अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जैसे की मान लीजिये एटीएम कार्ड गुम गयी और उसे बंद करवानी है, इसके लिए कस्टमर केयर को कॉल कर के कर सकते है. हॉट लिस्ट करने के बाद कार्ड सुरक्षित हो जाती है. इसी तरह से बैंकिंग के दौरान किसी प्रकार के सवाल के लिए भी कस्टमर केयर सपोर्ट को कॉल कर के अपना सवाल पूछ सकते है. और किसी सर्विस या प्रोडक्ट को ले के कंप्लेंट है तो शिकायत भी दर्ज करवा सकते है. इन सब के बारे पूरी जानकारी के लिए इस Utkarsh Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर पोस्ट के अंत तक बने रहे.

Utkarsh Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर

Utkarsh Small Finance Bank टोल फ्री नंबर बैंकिंग सवाल के लिए

18001239878

18001806878

18002081788

ऊपर दी गयी नंबर बैंक की टोल फ्री नंबर है. इस पे कॉल कर के किसी प्रकार की बैंकिंग की सवाल जवाब कर सकते है. कोई भी मन में सवाल या confusion है तो टेंशन ना ले और बेझिजक अपना सवाल पूछे. इसके अलावा इन नंबर पे कॉल कर के कंप्लेंट भी दर्ज करवा सकते है.

For Micro-Banking and Advances related queries: 18002081788

एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे?

यदि एटीएम/डेबिट कार्ड चोरी या गुम गयी है तो तुरंत टोल फ्री नंबर पे कॉल कर के उसे बंद करवाए. कार्ड हॉट लिस्ट करना बहुत ही अनिवार्य है अकाउंट की सुरक्षा के लिए. इसके बाद किसी प्रकार की फाइनेंसियल फ्रॉड से बचा जा सकता है.

कॉल करने के बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए कुछ सवाल पूछेंगे और फिर वेरिफिकेशन हो जाने के बाद कार्ड को ब्लॉक कर देंगे.

ईमेल ID

Email ID: [email protected]

ऊपर दी गयी ईमेल ID पे भी अपना सवाल या फिर कंप्लेंट भेज सकते है. ईमेल पे अपना नाम, कांटेक्ट नंबर देना ना भूले जिससे की कस्टमर सपोर्ट को आप से कांटेक्ट करने में आसानी होगी.

Utkarsh Small Finance Bank Helpline Number

Utkarsh Small Finance Bank मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

कंप्लेंट कैसे रजिस्टर करे?

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन के लिए स्पेशल फॉर्म मुहैया कराती है. तो नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे कंप्लेंट दर्ज करने के लिए:

  • सबसे पहले कंप्लेंट फॉर्म पे आये. शिकायत दर्ज करे
  • अब Raise Complaint/ Query लिंक पे क्लिक करे.

Complaint Link

  • इसके बाद प्रोडक्ट, डिस्प्यूट टाइप, डिस्प्यूट रीज़न चुने और सबमिट बटन पे क्लिक करे.

Complaint Page

  • सबमिट पे क्लिक करने के बाद, एक फ्रॉम खुल के आएगी. फॉर्म पे सारी जानकारी दे और पूरी फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन को दबाये.

Utkarsh Small Finance Bank Complaint Form

  • सबमिट करने के बाद, एक टिकट नंबर generate होगी. उसे अपने पास रखे जिससे स्टेटस चेक करने में आसानी होगी.

कंप्लेंट स्टेटस चेक करे

स्टेटस लिंक: चेक स्टेटस

कंप्लेंट दर्ज करने के बाद प्राप्त टिकट नंबर को डाल के स्टेटस का पता लगा सकते है

कंप्लेंट की टिकट नंबर डाले और सबमिट बटन को दबाये. इसके बाद स्टेटस दिख जाएगी.

Utkarsh Small Finance Bank Complaint Status

अक्सर पूछे जाने सवाल (FAQs)

टोल फ्री नंबर?

18001239878, 18001806878, 18002081788

ईमेल ID पूछ-ताछ के लिए?

[email protected]

कंप्लेंट फॉर्म लिंक?

Register Online Complaint

एक से ज्यादा कंप्लेंट कर सकते है?

जी हाँ

कंप्लेंट करने का कोई शुल्क है?

नहीं

कंप्लेंट का स्टेटस कैसे चेक करे?

कंप्लेंट स्टेटस लिंक इस लिंक पे जा के टिकट नंबर के जरिये कंप्लेंट का स्टेटस पता लगा सकते है

मेरे मन मे कोई अन्य सवाल है?

ग्राहक सेवा से बात करे

तो ये थी इस Utkarsh Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर पोस्ट के बारे. और नीचे कमेंट कर के अपना सवाल पूछ सकते है.

HindiBanking.in पे आते रहे और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking के बारे जरूर बताये.

आप का दिन मंगलमय हो

Rohit

Leave a Comment