नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग आये है उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के मोबाइल बैंकिंग के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये रजिस्ट्रेशन और MPIN Generation के बारे देखेंगे. मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे है जैसे की घर बैठे पैसे ट्रांसफर, स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वारी आदि का लाभ उठा सकते है. इसके अलावा बहुत सारे सर्विसेज को चालू और बंद करवा सकते है. मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन के बाद छोटी-छोटी चीज़ो के लिए ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है. तो सबसे पहले हम लोग सेल्फ रजिस्ट्रेशन और फिर पिन कैसे generate कर सकते है, इसके बारे देखेंगे। तो चलिए जानते है इस Utkarsh Small Finance Bank मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पोस्ट के बारे पूरी अच्छी से.
मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे 2024?
सबसे पहले उत्कर्ष मोबाइल अप्प डाउनलोड कर ले Playstore या Apple App स्टोर से. डाउनलोड करने के बाद Terms and Condition accept कर के इनस्टॉल कर ले.
Download Utkarsh Small Finance Bank Mobile App
मोबाइल app को access आप यूजर ID और पासवर्ड, MPIN या फिर बायोमेट्रिक से कर सकते है. किन्तु उसके पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
सेल्फ-रजिस्ट्रेशन करे
१. App को खोल ले.
२. App ओपन होने के बाद, सेल्फ रजिस्ट्रेशन पे क्लिक करे
३. इसके बाद आप आगे अकाउंट नंबर, कस्टमर ID या फिर डेबिट कार्ड के जरिये आगे बढ़ सकते है.
४. अब पूछे गयी जानकारी दे के सबमिट बटन पे क्लिक करे.
५. मोबाइल पे प्राप्त OTP भर के सबमिट बटन को दबाये.
६. सारे जानकारी को एक बार देख ले और फिर सबमिट करे.
७. अब अपने हिसाब से यूजरनाम, पासवर्ड बनाये, पासवर्ड को दुबारा डाल के कन्फर्म करे, सिक्योरिटी इमेज और सिक्योरिटी फेज चुन ले और फिर सबमिट करे.
८. इस तरह से सेल्फ रजिस्ट्रेशन हो गयी.
९. अपना यूजरनाम और पासवर्ड को याद कर ले.
Utkarsh Small Finance Bank हेल्पलाइन नंबर
MPIN Generate करे
MPIN Generate करने के लिए नीचे बताये गए तरीके को देखे:
- Set MPIN पे क्लिक करे
- अब इंटरनेट बैंकिंग यूजरनाम और पासवर्ड डाले और नेक्स्ट बटन को दबाये.
- फिर मोबाइल पे प्राप्त OTP डाल के आगे बढे सबमिट बटन को दबा के
- अब अपने मन से ४ अंको का MPIN डाले
- दुबारा MPIN डाले कन्फर्मेशन के लिए और नेक्स्ट बटन को दबाये.
- इसके बाद MPIN Generated Successfully का मैसेज दिख जायेगा.
- ओके पे क्लिक करे. इस तरह से आप ने MPIN बना ली.
तो यह थी Utkarsh Small Finance Bank मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के बारे.
कोई भी सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है. और HindiBanking पे आते रहे.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
Name reena/mobile number 9569881902 update karna hai /mobile number 90828 98152 dalana hai
Update mobile number 9569881902/new 90828 98152 hai
Email. [email protected]/update mobile number 9569881902/new 90828 98152 hai
New mobile nambar 90828 98152 hai
Hi Reena,
Upar diye process ka istemaal kare mobile banking ke liye