Rajasthan Marudhara Gramin Bank फॉर्म डाउनलोड

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग आये है राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये अलग-अलग फॉर्म और उसे डाउनलोड कैसे करे के बारे जानेंगे. सेविंग अकाउंट ओपनिंग, एटीएम कार्ड एप्लीकेशन, नॉमिनेशन फॉर्म आदि के बारे देखेंगे. इसके अलावा सभी की डाउनलोड लिंक भी दिया हुआ है जिसके जरिये डाउनलोड कर सकते है. फॉर्म भरने के बाद, ब्रांच में जा के जमा करनी है. ब्रांच में जमा करने के बाद आप की रिक्वेस्ट को प्रोसेस किया जायेगा. इस तरह से अलग-अलग सर्विस का रिक्वेस्ट दे सकते है. इससे ये फायदा है की आप को ब्रांच जाना नहीं पड़ेगा किसी फॉर्म को लेने के लिए. तो चलिए जानते है इस Rajasthan Marudhara Gramin Bank फॉर्म डाउनलोड पोस्ट के बारे पूरी अच्छी से.

Rajasthan Marudhara Gramin Bank फॉर्म डाउनलोड

सेविंग अकाउंट ओपनिंग फॉर्म

डाउनलोड

इस फॉर्म के जरिये आप नए अकाउंट खोलने की रिक्वेस्ट डाल सकते है. ऊपर दी गयी लिंक के जरिये फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा ले. यह फॉर्म आप को ब्रांच में भी मिल जाएगी. उसके बाद फॉर्म को भर के जमा कर दे और उसके साथ बाकी का डॉक्यूमेंट.

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?

अकाउंट ओपनिंग फॉर इंडिविजुअल

डाउनलोड

Rajasthan Marudhara Gramin Bank Account Opening Form
Rajasthan Marudhara Gramin Bank Account Opening Form Download

करंट अकाउंट ओपनिंग फॉर्म

डाउनलोड

इस फॉर्म के जरिये करंट अकाउंट खोलने की रिक्वेस्ट डाल सकते है.

कॉमन रिक्वेस्ट फॉर्म

डाउनलोड

इस फॉर्म के जरिये बैंकिंग से रिलेटेड कोई भी रिक्वेस्ट देने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

Rajasthan Marudhara Gramin Bank Request Form

एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म

एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

इस फॉर्म के जरिये नयी एटीएम/डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. यदि आप के पास एटीएम कार्ड नहीं है या फिर गुम गयी है तो इस फॉर्म को भर के ब्रांच में जमा दे. जमा करने के कुछ दिन बाद एटीएम कार्ड प्राप्त हो जाएगी.

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे

RMGB Application Form Download Kare Online

एटीएम कार्ड कैसे बंद कराये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का?

नॉमिनेशन फॉर्म

नॉमिनेशन फॉर्म डाउनलोड करे: डाउनलोड

ऊपर दी गयी नॉमिनेशन फॉर्म आप अकाउंट में नॉमिनी डलवाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. अकाउंट में नॉमिनी होना बहुत ही आवशयक है.

POS एप्लीकेशन फॉर्म

डाउनलोड

श्रोत: RMGB

Rajasthan Marudhara Gramin Bank में शिकायत दर्ज करे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फॉर्म ब्रांच में मिल जाएगी?
जी हाँ. आप डाउनलोड कर सकते है या फिर ब्रांच से भी ले सकते है.

फॉर्म डाउनलोड करने के बाद क्या करना है?
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसे भर के ब्रांच में जमा कर दे.

कोई भी रिक्वेस्ट कितने दिन में प्रोसेस कर दिया जाता है?
हर सर्विस की प्रोसेस की सीमा अलग-अलग होती है. आम तोड़ पे ५-७ वर्किंग डे.

तो यह थी Rajasthan Marudhara Gramin Bank फॉर्म डाउनलोड के बारे।

मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर पूछे. हमें आप की मदद करने में ख़ुशी होगी. और HindiBanking.in पे आते रहे.

Rohit

7 thoughts on “Rajasthan Marudhara Gramin Bank फॉर्म डाउनलोड”

  1. RMGB में SMC का अकाउंट खुलवाना है।क्या प्रोफेस रहेगी

    Reply

Leave a Comment