नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग आये है राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये अलग-अलग फॉर्म और उसे डाउनलोड कैसे करे के बारे जानेंगे. सेविंग अकाउंट ओपनिंग, एटीएम कार्ड एप्लीकेशन, नॉमिनेशन फॉर्म आदि के बारे देखेंगे. इसके अलावा सभी की डाउनलोड लिंक भी दिया हुआ है जिसके जरिये डाउनलोड कर सकते है. फॉर्म भरने के बाद, ब्रांच में जा के जमा करनी है. ब्रांच में जमा करने के बाद आप की रिक्वेस्ट को प्रोसेस किया जायेगा. इस तरह से अलग-अलग सर्विस का रिक्वेस्ट दे सकते है. इससे ये फायदा है की आप को ब्रांच जाना नहीं पड़ेगा किसी फॉर्म को लेने के लिए. तो चलिए जानते है इस Rajasthan Marudhara Gramin Bank फॉर्म डाउनलोड पोस्ट के बारे पूरी अच्छी से.
सेविंग अकाउंट ओपनिंग फॉर्म
इस फॉर्म के जरिये आप नए अकाउंट खोलने की रिक्वेस्ट डाल सकते है. ऊपर दी गयी लिंक के जरिये फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा ले. यह फॉर्म आप को ब्रांच में भी मिल जाएगी. उसके बाद फॉर्म को भर के जमा कर दे और उसके साथ बाकी का डॉक्यूमेंट.
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?
अकाउंट ओपनिंग फॉर इंडिविजुअल
करंट अकाउंट ओपनिंग फॉर्म
इस फॉर्म के जरिये करंट अकाउंट खोलने की रिक्वेस्ट डाल सकते है.
कॉमन रिक्वेस्ट फॉर्म
इस फॉर्म के जरिये बैंकिंग से रिलेटेड कोई भी रिक्वेस्ट देने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म
इस फॉर्म के जरिये नयी एटीएम/डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. यदि आप के पास एटीएम कार्ड नहीं है या फिर गुम गयी है तो इस फॉर्म को भर के ब्रांच में जमा दे. जमा करने के कुछ दिन बाद एटीएम कार्ड प्राप्त हो जाएगी.
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे
एटीएम कार्ड कैसे बंद कराये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का?
नॉमिनेशन फॉर्म
नॉमिनेशन फॉर्म डाउनलोड करे: डाउनलोड
ऊपर दी गयी नॉमिनेशन फॉर्म आप अकाउंट में नॉमिनी डलवाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. अकाउंट में नॉमिनी होना बहुत ही आवशयक है.
POS एप्लीकेशन फॉर्म
श्रोत: RMGB
Rajasthan Marudhara Gramin Bank में शिकायत दर्ज करे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
फॉर्म ब्रांच में मिल जाएगी?
जी हाँ. आप डाउनलोड कर सकते है या फिर ब्रांच से भी ले सकते है.
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद क्या करना है?
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसे भर के ब्रांच में जमा कर दे.
कोई भी रिक्वेस्ट कितने दिन में प्रोसेस कर दिया जाता है?
हर सर्विस की प्रोसेस की सीमा अलग-अलग होती है. आम तोड़ पे ५-७ वर्किंग डे.
तो यह थी Rajasthan Marudhara Gramin Bank फॉर्म डाउनलोड के बारे।
मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर पूछे. हमें आप की मदद करने में ख़ुशी होगी. और HindiBanking.in पे आते रहे.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
मधुर ग्रामीण बैंक जोगाराम नाम का एटीएम बनाना है
Hi Jogaram,
ATM banane ke liye branch meh application likh ke jama kar de
Atm
I’m Mahaveer khokhar
Rajsthan mrudhra gramin
Bank se ATM Lena h
RMGB में SMC का अकाउंट खुलवाना है।क्या प्रोफेस रहेगी
Hi Lal Ji,
Branch meh ja ke bank official ko bole. Un log jarur madad karenge.
I’m mahaveer
Bank se ATM Lena h