नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. तो आज हम लोग आये है पंजाब नेशनल बैंक में कैशलेस विथड्रावल के बारे जानने के लिए. इस पोस्ट के जरिये सीखेंगे की बिना एटीएम कार्ड की मदद से भी पैसा निकाल सकते है. इसके लिए बस हमारे पास नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग की सुविधा रहनी चाइये. नेट बैंकिंग में कितने पैसा निकालनी है इसकी एक रिक्वेस्ट डालनी है और फिर किसी भी PNB के एटीएम में जा के पैसा निकाल सकते है. यह बहुत ही आसान और बिलकुल मुफ्त फीचर है. आप एक बार में १ हज़ार से ले के १० हज़ार तक निकाल सकते है. तो हमलोग इस पोस्ट में रिक्वेस्ट रेज करने से ले के पैसा विथड्रॉ तक का पूरी प्रोसेस step by step देखेंगे. तो चलिए जानते है इस PNB Cardless Cash Withdraw करे पोस्ट के बारे विस्तार से.
PNB खाता में नॉमिनी अपडेट करे ऑनलाइन
पंजाब नेशनल बैंक में बिना एटीएम कार्ड के पैसा कैसे निकाले 2024?
तो नीचे दी गयी तरीका को फॉलो करे:
- सबसे पहले PNB नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले. PNB Netbanking
- उसके बाद, लॉगिन क्रेडेंशियल डालने के बाद नेटबैंकिंग खुल जाएगी.
- अब वैल्यू एडेड सर्विस (Value Added Services) पे जाने के बाद कार्डलेस कैश विथड्रॉ (Cardless Cash Withdrawal) ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अगली पेज पे, अपना अकाउंट नंबर चुने, अमाउंट डाले और फिर कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.
- उसके बाद एक नयी पेज खुल के आएगी. इस पे अपने मन से ४ अंको का पिन डाले (TPIN), ट्रांसक्शन पासवर्ड एंटर करे और फिर मोबाइल पे प्राप्त OTP डाल के सबमिट (Submit) बटन को दबाये.
- इसके बाद कार्डलेस कॅश विथड्रावल का सक्सेस मैसेज दिख जाएगी रिफरेन्स नंबर के साथ. SMS के माध्यम से भी कन्फर्मेशन मिल जाएगी.
आगे के लिए एटीएम मशीन पे जाए
- अब किसी भी नजदीकी PNB एटीएम पे जाये
- एटीएम पे जाने के बाद, कार्डलेस कॅश विथड्रावल ऑप्शन चुने.
- उसके बाद १२ अंको का रिफरेन्स नंबर और TPIN डाले.
- इस तरह से पैसा निकल जाएगी.
नोट: एक बार में आप १ हज़ार से ले के १० हज़ार तक निकाल सकते है. और नेट बैंकिंग पे रिक्वेस्ट डालने के २ घंटे के अंदर पैसा निकलना अनिवार्य है.
मोबाइल बैंकिंग के जरिये Cardless Cash Withdrawal रिक्वेस्ट डाले?
तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे:
- सबसे पहले PNB मोबाइल app खोल ले.
- लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड खुल जाएगी. कार्डलेस कॅश विथड्रावल (Cardless Cash Withdrawal) ऑप्शन को चुने.
- अब ड्राप डाउन से अकाउंट नंबर चुने और अमाउंट डाल के कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.
- अगले पेज पे अपने हिसाब से ४ अंको का TPIN डाले और कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे
- अब ट्रांसक्शन पासवर्ड डाल के रिक्वेस्ट सबमिट कर दे.
- इस तरह से आप ने रिक्वेस्ट डाल दी और फिर SMS भी प्राप्त हो जाएगी इसको ले के.
- किसी भी नजदीकी PNB एटीएम पे जा के रिफरेन्स नंबर और TPIN डाल के पैसा निकल ले.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
2024 में तरीका काम कर रहे है?
हाँ
बिना कार्ड के पैसा निकाल सकते है?
जी हाँ
कितने देर के अंदर निकालना होता है?
२ घंटे के अंदर
इसकी कोई चार्ज है?
नहीं
पैसा निकालते समय किस-किस चीज़ की जरुरत पढ़ती है?
रिफरेन्स नंबर और TPIN की
मोबाइल बैंकिंग के जरिये भी कर सकते है?
जी हाँ
PNB में शिकायत दर्ज करे ऑनलाइन
तो यह थी PNB Cardless Cash Withdraw करे के बारे. यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो से जरूर शेयर करे. और HindiBanking.in पे आते रहे.
PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करे
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024