Axis Bank क्रेडिट कार्ड स्टेटस 2024

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग देखेंगे एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के स्टेटस के बारे. इस पोस्ट के जरिये जानेंगे की कैसे अलग-अलग तरीके से स्टेटस ट्रैक कर सकते है. इसके अलावा हर तरीके का लिंक भी दिया गया है जिससे की बस एक क्लिक कर के स्टेटस का पता लगा सकते है. एप्लीकेशन ID और जन्म तिथि डाल के स्टेटस देख सकते है. यदि एप्लीकेशन ID याद नहीं है तो चिंता करने की बात नहीं है. रजिस्टर मोबाइल नंबर बता के भी कार्ड का स्टेटस जान सकते है. तो चलिए जानते है Axis Bank क्रेडिट कार्ड स्टेटस के बारे विस्तार से.

Axis Bank क्रेडिट कार्ड स्टेटस

Axis Bank क्रेडिट कार्ड स्टेटस पता करे 2024

तो नीचे दी गयी किसी भी तरीका को फॉलो कर के करंट स्टेटस का पता लगा सकते है.

वेबसाइट के जरिये

क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करे: Get Status [Direct Link]

लिंक पे क्लिक करने के बाद, एप्लीकेशन ID, Date of Birth डाल के इन्क्वारी पे क्लिक करे.

इस तरह से कार्ड की स्टेटस दिख जाएगी.

Axis Bank क्रेडिट कार्ड स्टेटस पता करे

एप्लीकेशन ID कार्ड अप्लाई करने के वक़्त generate होती है.

Alternate way by navigating to Axis website > Click on Products > Select Cards > Select Apply online for Credit Cards > Select Track your Application > Enter Application ID > Enter Mobile Number

कस्टमर केयर को कॉल कर के

कस्टमर केयर नंबर: 18604195555 or 18605005555

सपोर्ट एजेंट को कॉल कर के भी कार्ड का स्टेटस का पता लगा सकते है.

यदि आप को एप्लीकेशन ID याद नहीं है तो अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर बताये जिसके जरिये भी ट्रैक किया जा सकता है.

Axis Ban Card Status Helpline Number

ईमेल भेज के

कार्ड की स्टेटस ईमेल भेज के भी पता कर सकते है. ईमेल पे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे जिससे की समाधान मिलने में आसानी होगी.

ईमेल भेजे

Proceed With Email पे क्लिक कर के आगे बढे और फिर सारे जानकारी डाले। ईमेल भेजने के कुछ देर बाद, इसके हेतु जानकारी मिल जाएगी.

Axis Bank Email Support

ऑनलाइन Chat सपोर्ट के जरिये

एक्सिस बैंक की chat सपोर्ट भी उपलब्ध है जिसके जरिये भी कस्टमर केयर एजेंट से जुड़ सकते है.

सुबह ७ बज से रात ११ बजे के बिच कभी भी जुड़ के पता करे.

चैटिंग चालू करे

रजिस्टर ईमेल ID, मोबाइल नंबर, कॅप्टचा डाल के स्टार्ट चैटिंग पे क्लिक करे. उसके बाद एक एजेंट आप से कनेक्ट हो जायेंगे और फिर उनसे स्टेटस पूछ ले.

Axis Bank Online Support Chat

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

स्टेटस कैसे पता करे?

ऊपर दी गयी कोई भी तरीके से

कौन सा तरीका अच्छा है?

कोई भी तरीके के जरिये पता कर सकते है जो आप को सही लगे

स्टेटस साथ-साथ मिल जाएगी?

जी हाँ

2024 में तरीका काम कर रहे है?

हाँ

तो यह थी Axis Bank क्रेडिट कार्ड स्टेटस के बारे. यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को जरूर बताये. और HindiBanking.in पे आते रहे.

धन्यवाद

Rohit

Leave a Comment