Prathama U.P Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग आये है Prathama U.P. Gramin Bank के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे कस्टमर केयर हेल्पलाइन के बारे. बैंकिंग के दौरान अनेक प्रकार की परेशानी आ सकती है. किसी प्रकार की परेशानी और सवाल जवाब के लिए आप सीधे कस्टमर केयर एजेंट से बात कर सकते है. इसके अलावा किसी प्रकार की शिकायत भी दर्ज करा सकते है. हो सकता है की आप की एटीएम कार्ड चोरी या गुम गयी है तो तुरंत सपोर्ट एग्जीक्यूटिव को कॉल कर के बंद करवा सकते है. इन सब चीज़ो को लेते हुए कस्टमर केयर सपोर्ट का कांटेक्ट डिटेल होना बहुत ही जरुरी है. तो चलिए जानते है Prathama U.P Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर सब के बारे डिटेल में.

Prathama U.P. Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर

Prathama U.P. Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर

18001807777

ऊपर दी गयी नंबर बैंक की कस्टमर केयर का है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की बैंकिंग से लेकर पूछ-ताछ कर सकते है. बैंक सपोर्ट एग्जीक्यूटिव आप को हर तरह से मदद करेंगे.

कंप्लेंट रजिस्टर करे Prathama U.P. Gramin Bank में

18001807777

ऊपर दी गयी नंबर पे कॉल कर के आप शिकायत भी दर्ज करवा सकते है. कार्ड, लोन, फर्जीवाड़ा आदि को ले कर किसी प्रकार की शिकायत है तो तुरंत कॉल कर के अपना कंप्लेंट रजिस्टर करवाए. कंप्लेंट के दौरान कस्टमर केयर एजेंट को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मुहैया करवाए. इस तरह से आप की परेशानी का जल्द समाधान मिलेगा.

Prathama U.P. Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर

Grievance के लिए,

For Grievance, please contact at [email protected]

Grievance के लिए डायरेक्ट लिंकGrievance

एक फॉर्म खुल के आएगी. उसे पूरा भरने के बाद, सबमिट (Submit) बटन को दबाये

Prathama UP Gramin ऑनलाइन कंप्लेंट

Prathama U.P. Gramin Bank Grievance

एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे

यदि आप की एटीएम/डेबिट कार्ड चोरी हो गयी है तो उसे तुरंत बंद करना अनिवार्य है. कार्ड बंद करने पे आप की कार्ड सुरक्षित हो जाती है और किसी प्रकार की फर्जीवाड़ा से बचा जा सकता है.

हेल्पलाइन नंबर पे कॉल कर के 18001807777 अपना एटीएम/डेबिट कार्ड हॉटलिस्ट करवा सकते है. ब्लॉक करने के पहले सपोर्ट एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए आप से ३-४ सवाल पूछेंगे और फिर बंद कर देंगे. इस तरह से कार्ड सुरक्षित हो जाएगी.

कार्ड को कब ब्लॉक करना होता है?

यदि आप की कार्ड चोरी, गुम या टूट गयी है तो उसे बंद करने पे कार्ड सुरक्षित रहती है.

Head Office Contact Address

Prathama UP Gramin Bank,
Head Office, Ram Ganga Vihar Phase-II,
Post Box NO. 446,Moradabad-244001, 
Uttar Pradesh (INDIA).
Customer Care Number : 18001807777

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

हेल्पलाइन नंबर?

18001807777

कंप्लेंट कहा रजिस्टर करवाए?

इस नंबर 18001807777 पे कॉल कर के

कितने देर में हॉटलिस्ट हो जाती है?

साथ-साथ

ब्लॉक करने की कोई चार्ज है?

नहीं

Unblock कर सकते है कस्टमर केयर को कॉल कर के?

नहीं

बैंक कर्मचारी के मना करने पे क्या करे?

पहले तो उनसे रिक्वेस्ट करे, नहीं करने पे ब्रांच मैनेजर या फिर कस्टमर केयर से शिकायत दर्ज करे

कोई अन्य सवाल के लिए?

कस्टमर केयर को कॉल करे

तो यह थी Prathama U.P Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर के बारे. और कमेंट कर के जरूर अपना सवाल पूछे।

यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे बताये.

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद। आप का दिन मंगलमय हो

Rohit

1 thought on “Prathama U.P Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर”

Leave a Comment