नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के बारे. यदि आप अब तक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना नहीं जानते है तो इस पोस्ट के बाद आप सिख जायेंगे। सबसे पहले हम देखेंगे रजिस्ट्रेशन के बारे. उसके बाद आगे बढ़ते हुए देखेंगे यदि आप यूजरनाम भूल गए है तो उससे रिसेट कैसे करे. इसके अलावा नेटबैंकिंग का पासवर्ड भी रिसेट करने का तरीके के बारे देखेंगे. तो बहुत कुछ जानने को मिलेंगे इस पोस्ट के जरिये. इसके अलावा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जरूर देखे अधिक जानकारी के लिए. तो चलिए जानते है इस Rajasthan Marudhara Gramin Bank इंटरनेट बैंकिंग पोस्ट के बारे.
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन 2024
नीचे हमने नए ग्राहक पहली बार कैसे रजिस्टर कर सकते है इसके बारे बताये है. CIF नंबर डाल के आगे बढ़ सकते है.
तो नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो कर के नेटबैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करे:
- सबसे पहले इस लिंक पे आये. नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन
- एक पेज खूल के आएगी. इस पेज पे अपना CIF नंबर डाले और चेक (Check) बटन पे क्लिक करे.
- इसके बाद आगे बढ़ते हुए आगे का स्टेप फॉलो करे.
इसके अलावा इस Registration Link लिंक पे आ के भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है. लिंक पे आने के बाद, न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन (New User Registration) पे क्लिक करे. इसके बाद आगे बढ़ते हुए आगे का स्टेप फॉलो करे.
नोट: CIF नंबर बैंक के पासबुक में मिल जाएगी.
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक यूजरनाम रिकवर करे
यदि आप यूजरनाम भूल गए है तो चिंता करने की बात नहीं है. नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो कर के Username को वापस से रिकवर कर सकते है.
- सबसे पहले इस लिंक पे आये. फॉरगॉट यूजरनाम
- अब बैंक कस्टमर नंबर (Bank Customer Number) डाले और फिर सबमिट (Submit) बटन पे क्लिक करे.
- फिर आगे का प्रोसेस फॉलो कर के आगे बढ़ जाये.
एटीएम कार्ड कैसे बंद कराये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का?
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक पासवर्ड रिकवर करे
यदि नेटबैंकिंग का पासवर्ड भूल गए है या फिर Expire हो गयी है तो नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे.
- सबसे पहले इस लिंक पे आये. Password Recover
- लिंक पे आने के बाद, यूजरनाम डाले और फिर सबमिट (Submit) बटन पे क्लिक करे.
- यदि यूजरनाम याद नहीं है तो ऊपर दी गयी स्टेप को फॉलो कर के पहले यूजरनाम रिकवर कर ले.
- इसके बाद आगे बढ़ते हुए पासवर्ड रिकवर कर ले.
Password Expire होने पे क्या करे?
Password Expired लिंक पे क्लिक कर के रिसेट करे.
एक्टिवटे हो जाने के बाद पहली बार लॉगिन कैसे करे? | RMGB NetBanking First Time Login
पूरा एक्टिवेशन प्रोसेस करने के बाद आप को यूजरनाम और पासवर्ड मिला होगा. यूजरनाम और पासवर्ड के जरिये ही लॉगिन कर पाएंगे.
- सबसे पहले लॉगिन पेज पे आये. Login Page. या फिर बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) लिंक पे क्लिक करे.
- अब रिटेल यूजर के नीचे लॉगिन (Login) ऑप्शन पे क्लिक करे.
- लॉगिन पे क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा. Continue to Login पे क्लिक करे आगे बढ़ने के लिए.
- अब यूजरनाम, पासवर्ड और कॅप्टचा डाल के लॉगिन पे क्लिक करे.
- सक्सेसफुल लॉगिन होने पे डैशबोर्ड खुल के आएगी.
RMGB ग्राहक सेवा नंबर | Helpline Number
यदि किसी सर्विस, प्रोडक्ट आदि से संतुष्ट नहीं है तो नीचे दिए नंबर पे कॉल कर के अपनी नाराजगी जाहिर कर सकते है. ग्राहक सेवा आप का जरूर मदद करेंगे.
+912912593100
एटीएम कार्ड हेल्पलाइन नंबर
एटीएम/डेबिट कार्ड से ले के किसी प्रकार की सहायता के लिए नीचे दिए टोल फ्री नंबर पे कॉल करे. यदि आप का कार्ड चोरी, गुम गया है तो उसे तुरंत बंद करना अनिवार्य है. इससे आप का कार्ड सुरक्षित हो जाएगी.
18005327444
18008331004
18001236230
इसके अलावा ईमेल भेज के भी शिकायत दर्ज करवा सकते है. नीचे दिए ID पे ईमेल करे. ईमेल पे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे जिससे की ग्राहक सेवा को आपकी परेशानी समझने पे आसानी हो.
For complaints: [email protected]
Others: [email protected]
कंप्लेंट प्रोसेस के बारे और अधिक जानकारी के लिए इस Rajasthan Marudhara Gramin Bank में शिकायत दर्ज करे आर्टिकल को पढ़े.
RMGB के सारे ऑफिस के ईमेल ID
इस Office Address & Email ID लिंक पे क्लिक कर के पाए सारे ऑफिस के ईमेल ईद और एड्रेस.
डाउनलोड RMGB Common Request Form
Common Request Form डाउनलोड करे
इस फॉर्म के जरिये डुप्लीकेट पासबुक, चेक, SMS अलर्ट, एटीएम कार्ड, प्रोफाइल अपडेट आदि के बारे रिक्वेस्ट डाल सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
ऑनलाइन नेटबैंकिंग कैसे एक्टिवटे करे?
इस First Time User Activation लिंक पे जा के
यूजरनाम कैसे रिकवर करे?
ऊपर दी गयी स्टेप को फॉलो करे
2024 में तरीका काम कर रहे है?
हाँ
पासवर्ड भूल गया हु?
यदि आप पासवर्ड भूल गए है तो ऊपर दी गयी लिंक के जरिये उससे रिकवर कर ले.
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
Password Expired आ रहा है, क्या करे?
पासवर्ड रिसेट लिंक के जरिये रिसेट कर ले
कितना समय लगता है?
साथ-साथ हो जाती है.
RMGB हेल्पलाइन नंबर?
+912912593100
एटीएम कार्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर?
18005327444, 18008331004, 18001236230
मन में कोई अन्य सवाल है तो?
इस +912912593100 नंबर पे कॉल कर के पूछ सकते है.
सारांश | Summary
इस पोस्ट के जरिये हमने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में कैसे नेट बैंकिंग एक्टिवटे कर सकते है देखा. इसके अलावा यूजरनाम, पासवर्ड भूल जाने पे कौन सा लिंक पे क्लिक कर के रिकवर कर सकते है इसके बारे जाना. आगे बढ़ते हुए RMGB बैंक के और भी कुछ महत्तापूर्ण जानकारी देखे जो समय पे काम आते है. अंत में Frequently Asked Questions (FAQs) के जरिये भी कुछ जानकारी देने का प्रयत्न किया. उम्मीद करता हु आप सब को यह पोस्ट अच्छी लगी हो.
तो यह थी Rajasthan Marudhara Gramin Bank इंटरनेट बैंकिंग के बारे. यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.
इस पोस्ट के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद. कमेंट कर के अपना सवाल पूछे.
HindiBanking पे आते रहे. आप का दिन मंगलमय हो
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024