नमस्कार दोस्तों. आज हमलोग आये है पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम कार्ड का स्टेटस जानने के लिए. इस पोस्ट में देखेंगे कार्ड अप्लाई करने के बाद उसका स्टेटस कैसे पता करे. हाल फ़िलहाल में बहुत लोगो को उनके कार्ड का स्टेटस जानने में दिक्कत आ रही है. डेबिट कार्ड तो हम मोबाइल, नेट बैंकिंग, ग्राहक सेवा के जरिये अप्लाई कर सकते है. किन्तु उसके स्टेटस का पता लगाने में दिक्कत का सामना करना पढता है. नीचे हम कुछ तरीके के बारे देखेंगे जिसके जरिये करंट स्टेटस का पता लगा सकते है. तो चलिए जानते है इस PNB एटीएम कार्ड का स्टेटस पता करे पोस्ट के बारे विस्तार से.
PNB खाता में नॉमिनी अपडेट करे ऑनलाइन
Punjab National Bank एटीएम कार्ड का स्टेटस पता करे 2024
तरीका 1: ग्राहक सेवा के जरिये
एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद, ग्राहक सेवा से बात करे. कॉल लगाने के बाद स्टेटस के बारे पूछे. कस्टमर केयर एजेंट बताने के पहले वेरिफिकेशन के लिए ३-४ सवाल पूछेंगे और फिर स्टेटस बता देंगे
ग्राहक सेवा नंबर: 18001802222 / 18001032222
Tolled Number: 01202490000
Global Users: +911202490000
ऊपर दिए गए नंबर पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा का नंबर है जिसपे कॉल कर के स्टेटस का जानकारी ले सकते है.
यदि आप का कार्ड भेज दिया गया है तो आप को कन्साइनमेंट नंबर बता दिया जायेगा. इस नंबर के जरिये फिर इंडिया पोस्ट के वेबसाइट के द्वारा स्टेटस जाने
तरीका 2: Consignment नंबर के द्वारा
जैसे बैंक वाले कार्ड भेज देते है अप्लाई करने के बाद, उसके बाद कन्साइनमेंट नंबर आम तोड़ पे SMS के जरिये मिल जाती है. अधिकतर PNB बैंक इंडिया पोस्ट के जरिये ही डेबिट कार्ड भेजते है. इस ट्रैकिंग नंबर के जरिये जब मन करे स्टेटस जान सकते है. कन्साइनमेंट नहीं रिसीव करने पे वापस चली जाती है इसलिए इसे आने के साथ ही लेना बहुत जरुरी है.
कार्ड डिस्पैच होने के बाद १ हफ्ते के बाद से पोस्ट ऑफिस में पता लगाते रहे. जिससे यह होगा की कार्ड वापस नहीं जायेगा और आप को रिसीव हो जायेगा.
तरीका 3: ब्रांच के जरिये
ब्रांच पे जा के भी कार्ड का क्या स्टेटस है पता लगा सकते है. किसी भी नजदीकी ब्रांच पे जाए और अपना अकाउंट नंबर बता के डेबिट कार्ड कहा है पूछे. ब्रांच के अधिकारी जरूर आप का मदद करेंगे.
ब्रांच में जा के बताये की आप ने इस तारीख को कार्ड अप्लाई किया और अब तक नहीं आया. उसके बाद ब्रांच अधिकारी अपने रिकॉर्ड में चेक कर के बताएँगे एटीएम कार्ड की स्टेटस.
तरीका 4: डेबिट कार्ड के टीम के जरिये
पंजाब नेशनल बैंक में डेबिट/एटीएम के लिए एक स्पेशल टीम है जो बस कार्ड की इशू देखती है. यदि आप किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जैसे कार्ड अप्लाई नहीं कर पा रहे है, स्टेटस पता नहीं है तो आप उनको संपर्क कर सकते है. आप ईमेल भेजे और ईमेल पे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे ताकि उनको आप की प्रॉब्लम समझ आये. इससे जल्दी समाधान मिलेंगे और उनके द्वारा जवाब भी.
ईमेल ID: [email protected] /[email protected]
ईमेल भेज के पूछ सकते है किसी प्रकार की सवाल. यह ईमेल ID डेबिट कार्ड डिपार्टमेंट की है जहा से कार्ड बना के डिस्पैच किया जाता है.
PNB Cardless Cash Withdraw कैसे करे?
स्टेटस कैसे चेक कन्साइनमेंट नंबर के द्वारा?
यदि आप के पास कन्साइनमेंट नंबर है तो जब मन करे इंडिया पोस्ट के वेबसाइट पे जा के स्टेटस चेक कर सकते है. इस ट्रैकिंग लिंक पे जाए और कन्साइनमेंट नंबर डाल सर्च पे क्लिक करे. इसके बाद पूरी स्टेटस मिल जाएगी.
Consignment नंबर डालने के बाद, पूरा स्टेटस दिख जायेगा. कितने तारीख को कार्ड पहुंचने वाला है, कब भेजा गया था आदि.
इस तरह से और कन्साइनमेंट नंबर के जरिये अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जा के पूछ भी सकते है.
क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर
18001802345
Tolled Number: 01202490000
क्रेडिट कार्ड को ले के किसी प्रकार की पूछ-ताछ के लिए ऊपर दिए नंबर पे कॉल कर के पता करे.
इसके अलावा भी नया कार्ड बनवा भी सकते है कॉल कर के.
Information Summary
Description | Information |
Indian Post Tracking Link | https://www.indiapost.gov.in/_layouts/15/dop.portal.tracking/trackconsignment.aspx |
Debit Card Support Email ID | [email protected] /[email protected] |
Toll Free Number | 18001802222 / 18001032222 |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs
स्टेटस कैसे चेक करे?
ऊपर दी गयी तरीके के जरिये
ग्राहक सेवा मदद करते है?
हाँ
नया कार्ड कैसे अप्लाई करे?
नया कार्ड आप मोबाइल/नेट बैंकिंग, कस्टमर केयर, ब्रांच के जरिये कर सकते है
कार्ड कितने दिन में आ जाती है?
आम तोड़ पे ५-७ दिन में
ATM कार्ड का स्टेटस पता करे घर बैठे
स्टेटस चेक करने की कोई चार्ज है?
नहीं
ट्रैकिंग नंबर कहा से मिलेगी?
कार्ड डिस्पैच होने के बाद कन्साइनमेंट नंबर SMS के द्वारा प्राप्त हो जाती है.
क्या ऊपर दिए तरीके 2024 में काम आएंगे?
जी हाँ
डेबिट कार्ड डिपार्टमेंट ईमेल सपोर्ट?
इस [email protected] ID पे मेल भेजे.
PNB कार्ड कैसे भेजते है?
बैंक आम तोड़ पे भारतीय पोस्ट के जरिये कार्ड भेजते है.
इंडियन पोस्ट के वेबसाइट से कैसे ट्रैक करे?
इंडियन पोस्ट के वेबसाइट से ट्रैक करने के लिए कन्साइनमेंट नंबर की जरुरत होती है. कन्साइनमेंट नंबर संस के द्वारा भेजा जाता है. और यदि प्राप्त नहीं हुआ तो ग्राहक सेवा को कॉल कर के पूछे.
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल के जरिये के हमने देखा की पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम कार्ड की स्टेटस कैसे पता कर सकते है. स्टेटस की जानकारी पता करने के बहुत सारे तरीके है जिसको हमने एक-एक कर के देखा. कार्ड डिस्पैच होने के बाद बस कन्साइनमेंट नंबर प्राप्त कर लेना है जिससे जरिये ट्रैक कर सकते है. इसके अलावा और भी कुछ महत्तापूर्ण जानकारी शेयर की है इस पोस्ट में.
यदि मन में कोई सवाल है जरूर कमेंट कर के पूछे. इसके अलावा सुजाव भी हमें दे सकते है कमेंट कर के.
तो यह थी PNB एटीएम कार्ड का स्टेटस पता करे के बारे.
उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अच्छी लगी. अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बातये
आप का दिन मंगलमय हो. धन्यवाद
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
Hello mam Mera apna credit card chahie
Branch ja k pata kare