Assam Gramin Vikash Bank नयी IFSC कोड | PUNB0RRBAGB

नमस्कार दोस्तों. असम ग्रामीण विकाश बैंक का IFSC कोड बदल गयी है 25.03.2021 से. अब से किसी भी प्रकार की लेन-देन और बैंक की काम के लिए नयी IFSC code का ही इस्तेमाल करे. AGVB के सारे ब्रांचेज की एक ही कोड है इसलिए आप भ्रमित ना हो. इंटरनेट पे अब भी आप को बहुत से जगहों पे पुरानी और गलत कोड दिखेंगे जिस के चलते बहुत को दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है. आप को कभी भी किसी चीज़ का संदेह हो हमेसा ऑफिसियल वेबसाइट को देखे. इसके अलावा और भी कुछ महतापूर्ण जानकारी आप के साथ साझा करेंगे आगे. तो चलिए जानते है इस Assam Gramin Vikash Bank नयी IFSC कोड पोस्ट के बारे विस्तार से.

Assam Gramin Vikash Bank नयी IFSC कोड

असम ग्रामीण विकाश बैंक नयी IFSC कोड 2023

PUNB0RRBAGB

ऊपर दी गयी IFSC में पांचवी character जीरो (0) है

मेरे ब्रांच का IFSC कोड क्या है?

कृपया नोट करे की असम ग्रामीण विकाश बैंक की हर ब्रांच की IFSC कोड एक ही है जो ऊपर दी गयी है. इसी कोड से किसी भी ब्रांच में पैसा ट्रांसफर कर सकते है.

पुरानी IFSC क्या थी?

पुरानी फस्क कोड: UTBI0RRBAG (अब इस्तेमाल में नहीं है)

Assam Gramin Vikash Bank New IFSC of All Branches

कार्ड गुम होने पे असम ग्रामीण विकास बैंक में शिकायत कैसे करे?

यदि आप का एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड गुम या चोरी हो गयी है तो इस 18001807777 नंबर पे कॉल कर के शिकायत दर्ज कराये.

इसके अलावा नीचे दी गयी ID पे ईमेल भेज के भी बता सकते है

agvbank@@yahoo.co.in

[email protected]

Assam Gramin Vikash Bank आधार लिंक

असम ग्रामीण विकाश बैंक मोबाइल बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड करे

डाउनलोड फॉर्म

असम ग्रामीण विकाश बैंक मोबाइल बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड करे
AGVB Mobile Banking Form

बैंक की हर फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड करे

Contact Numbers: +91-361-2346953, 2344107, 9957183638, 9957183637, 9957183639

इसके अलावा कांटेक्ट नंबर

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

नयी IFSC?

PUNB0RRBAGB

क्या में पुराने वाले का इस्तेमाल कर सकता हु?

नहीं

Tinsukia ब्रांच की कोड क्या है?

AGVB बैंक की हर ब्रांच की फस्क कोड एक ही है. इसी फस्क का इस्तेमाल कर के किसी भी ब्रांच में लेन-देन कर सकते है

मेरे मन में अन्य सवाल है?

ग्राहक सेवा से बात करे

तो यह थी Assam Gramin Vikash Bank नयी IFSC कोड के बारे

ऊपर दी हुई जानकारी को इंग्लिश में पढ़े

उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो.

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद.

HindiBanking.in पे आते रहे

Rohit

Leave a Comment