Assam Gramin Vikash Bank आधार लिंक

नमस्कार दोस्तों. क्या आप का भी आधार कार्ड खाते से लिंक नहीं है? या फिर किसी प्रकार की कुछ दिक्कत है आधार में. तो इन ही सब के बारे चर्चा करने आये है विस्तार से. इस पोस्ट पे आप को फॉर्म भी मिल जाएगी जिसे भर के जमा करना होता है. खाते से आधार लिंक करना बहुत ही जरुरी है. लिंक करने के बाद डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का भी लाभ उठा सकते है. इसके अलावा और भी महत्तापूर्ण जानकारी आप के साथ शेयर करेंगे. तो चलिए है इस Assam Gramin Vikash Bank आधार लिंक पोस्ट के बारे के बारे विस्तार से

Assam Gramin Vikash Bank आधार लिंक

असम ग्रामीण विकाश बैंक आधार लिंक

आधार को अपने खाते से जोड़ने के लिए ब्रांच में एप्लीकेशन के साथ आधार की फोटोकॉपी जमा करनी है.

आधार लिंकिंग या सीडिंग फॉर्म ब्रांच या फिर नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है. एप्लीकेशन देने के २-३ दिन के अंदर अकाउंट से जोड़ दिया जाता है. DBT का लाभ उठाने के लिए ये बहुत ही जरुरी है.

Download Aadhaar Linking/Seeding Application Form

AGVB Aadhaar Link Application Form

Assam Gramin Vikash Bank नयी IFSC कोड

Assam Gramin Vikash Bank आधार सेंटर

भारत सरकार के निर्देशानुसार बैंक ने ६ ब्रांच पे आधार सेंटर खोली है. इन सेंटर पे जा के भी आधार लिंक करवा सकते है. यदि आधार में सुधार करवानी है तब भी आप यह जा के सही करवा सकते है.

Address of Aadhaar Enrollment Centre

Branches & Address

  1. KHERONI CHARIALI PO: Kheroni Chariali, Dist: West Karbi Anglong, Assam – 782448
  2. BOKAJAN PO: Bokajan, Dist: Karbi Anglong, Assam – 782480
  3. BAKULIA PO: Bakulia, Dist: Karbi Anglong, Assam – 782482
  4. BOITHALANGSO PO: Boithalangso, Dist: West Karbi Anglong, Assam – 782450
  5. DIPHU PO: Diphu, Dist: Karbi Anglong, Assam – 782460
  6. MAIBANG PO: Maibang, Dist: Dima Hasao, Assam – 788831
Assam Gramin Vikash Bank आधार सेंटर

AGVB में ऑनलाइन आधार लिंक कैसे करे?

Assam Gramin Vikash Bank में ऑनलाइन आधार लिंक करने की सुविधा नहीं है. लिंक या सीडिंग के लिए ऊपर दिए गए ब्रांच में जाए या फिर अपने ब्रांच में एप्लीकेशन के साथ आधार की फोटोकॉपी जमा करे.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कैसे लिंक होगी?

एप्लीकेशन के साथ आधार जमा करे अपने ब्रांच में

ऑनलाइन लिंक हो जाएगी?

नहीं

इसकी कोई चार्ज है?

नहीं

फॉर्म कहा से ले?

फॉर्म आप को ब्रांच में मिल जाएगी

मेरे मन में अन्य सवाल है?

Phone No : +91-361-2464107, 2131604/605/606, 9957183638, 9957183637, 9957183639

तो यह थी के Assam Gramin Vikash Bank आधार लिंक बारे

उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो.

धन्यवाद

Rohit

Leave a Comment