कनारा बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करे ऑनलाइन 2024

नमस्कार दोस्तों ! क्या आप का एटीएम कार्ड चोरी हो गई? या फिर घूम हो गई? कुछ भी हो यदि आप के पास अपना एटीएम कार्ड नहीं है तो उससे तुरंत ब्लॉक कर दे. कार्ड के सुरक्षा के लिए ये बहुत ही महत्पूर्ण है. इसके लिए ना आप को ब्रांच जाना या फिर परेशान होना है। यह आप घर बैठे ऑनलाइन बड़ी आसानी से कर सकते है. इस पोस्ट पे सब डिटेल्स मिलेगी. इसलिए अंत तक बने रहे. बस एक SMS भेजने की कमी है और आप का डेबिट कार्ड बैंक द्वारा बंद कर दिया जायेगा। तो चलिए जानते है: कनारा बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करे ऑनलाइन

कनारा बैंक का एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे ऑनलाइन

नोट: एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों एक ही कार्ड होती है.

SMS भेज के कैसे ब्लॉक करे?

तो आप को

CAN {space} HOTLISTDC {space} CARD NUMBER (16 digits) लिख के 5607060 नंबर पे SMS कर देना है.

Canara Bank ATM Block By SMS

कनारा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे ऑनलाइन

डेबिट कार्ड ब्लॉक हेल्पलाइन नंबर

18004250018

ऊपर दिए गए नंबर पे कॉल कर के भी अपना कार्ड Hotlist करवा सकते है.

इसके अलावा आप कनारा मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन CANDI और इंटरनेट बैंकिंग के मदद से भी कर सकते है

SMS Kese Bheje Canara Debit Card Block

Canara Bank क्रेडिट कार्ड बंद करे

कनारा बैंक टोल फ्री नंबर

18004250018

18001030018

18002083333

180030113333

भारत के बाहर से करने के लिए

+918022064232

Canara Bank मोबाइल नंबर लिंक

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | FAQs

2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?

हाँ

ऑनलाइन ब्लॉक कर सकते है?

हाँ

SMS के द्वारा हो जयगा?

हाँ

इसका कोई चार्ज भी है?

नहीं

ऊपर दी गयी तरीका काम नहीं किया तो क्या करना होगा?

ब्रांच जा के बंद करवानी पड़ेगी

बंद करने के बाद मेरा कार्ड सुरक्षित हो जायगी?

जी हाँ

हॉटलिस्ट क्या होता है?

हॉटलिस्ट का मतलब होता है कार्ड को बंद करना.

Canara Bank नेटबैंकिंग User ID Recover करे ऑनलाइन

अन्य जानकारी: कनारा बैंक

तो आपको ये पोस्ट कनारा बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करे ऑनलाइन कैसी लगी कमेंट कर के बता सकते है. और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो से शेयर करे.

Rohit

Leave a Comment