नमस्कार दोस्तों ! कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. क्या आप का मोबाइल नंबर खाता से लिंक है? यदि नहीं तब इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप सिख जायेंगे। इस पोस्ट पे मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे, नंबर बदलना हो या खो गया है, सभी के बारे में समझाया गया है. और में पहले ही बता देता हू की मोबाइल लिंक करने का कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है. इसके लिए ब्रांच जा के एप्लीकेशन देना अनिवार्य है. एप्लीकेशन कैसे लिखनी है ये भी निचे दी हुई है. इसके अलावा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जरूर देखे अधिक जानकारी के लिए. तो चलिए पूरा प्रोसेस समझते है: राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करे
नोट: ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक करने की कोई सुविधा नहीं है
कैसे पता करे मोबाइल नंबर रजिस्टर है या नहीं?
मोबाइल नंबर खाते से रजिस्टर है या नहीं उसका पता आप मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर से कर सकते है. इस 8750187504 नंबर पे मिस कॉल करे, यदि SMS के साथ अकाउंट बैलेंस आता है तो समज जाये की नंबर पहले से लिंक है अकाउंट से.
कृपये ध्यान दे मिस्ड कॉल आप दिन के अलग-अलग समय पे भी कर के देखे. कभी-कभी नेटवर्क की दिक्कत से भी SMS नहीं आ पाती.
मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के तरीके
एप्लीकेशन लेटर दे के
KYC फॉर्म के जरिये
ऑनलाइन (फ़िलहाल उपलब्ध नहीं)
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | RMGB Mobile Number Registration
मोबाइल लिंक करने के लिए कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है. इसके लिए ब्रांच जाना आवश्यक है. ब्रांच जा के एक एप्लीकेशन लेटर देनी पड़ेगी जिसके बाद नंबर अकाउंट से जोड़ दिया जाता है.
बहुत से फ़र्ज़ी जानकारी इंटरनेट पे मिलेगी जिसपे लिखा रहेगा की ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है, किन्तु ऐसी कोई सुविधा नहीं है. फ़िलहाल मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए होम ब्रांच जाना होगा सुरक्षा के मद्देनज़र.
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन लेटर
तो चलिए देखते है एप्लीकेशन कैसे लिखे? निचे दी गयी एप्लीकेशन का सहारा आप ले सकते है.
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
XXXX ब्रांच , जयपुर
राजस्थान – 302001
दिनाँक – XX.XX.XXXX
विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम (XXXXXX ) है और पिछ्ले तीन वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खता से लिंक नहीं है, जिसके कारण हेतु मुझे बहुत सी कामो में मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।
मेरे खता डिटेल्स :
नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
मोबाइल नंबर – XXXX
हस्तचार
सधन्यवाद।
सुचना: जब भी आप बैंक जायेंगे इस आवेदन को ले के तो उसके साथ अपना एक ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड+पैन कार्ड) ले जाना ना भूले। इसके साथ ही अपना बैंक पासबुक भी ले।
आधार और पैन का फोटोकॉपी भी ले के जाये जमा करना पढ़ सकते है.
Rajasthan Marudhara Gramin Bank फॉर्म डाउनलोड
रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन कैसे करे? | Mobile Number Update/Change
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
XXXX ब्रांच , जयपुर
राजस्थान – 302001
दिनाँक – XX.XX.XXXX
विषय – रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम () है और पिछ्ले दो-तीन वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा मोबाइल खो जाने के कारण मेने सिम बंद कर दिया है जिस कारण में अपने खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल कर नए मोबाइल नंबर को जोड़ने की कृपा करे। जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा। आप से अनुरोध है की आप जल्द से जल्द से मोबाइल नंबर लिंक कर दे।
मेरे खता डिटेल्स :
नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
नया मोबाइल नंबर – XXXX
पुराना मोबाइल नंबर – XXXX
सधन्यवाद।
नोट: आप आवेदन हिंदी या इंग्लिश किसी भासा में लिख के सकते है अपने सुविदा अनुसार। मेने आप के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर के लिए इंग्लिश भासा में भी एप्लीकेशन लेटर उपलब्ध करा दी है। आप दोनों में से किसी का इस्तेमाल कर सकते है।
क्या आपका भी बैंक का IFSC कोड बदल गया है, यह जाने: नए IFSC कोड Merge के बाद
English में आप्लिकेशन लेटर लिखे
To
The Branch Manager
Rajasthan Marudhara Gramin Bank
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: XX.XX.XXXX
Subject: Application for Mobile Number Registration with Account
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to register my mobile number with the above account number. My mobile number is xxxxxxxxxx and I request you to register my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.
My details are:
Name:
A/C No.-
Mobile Number:
So, I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
(Your Name)
(Your Mobile Number)
(Signature)
ऊपर दी गयी एप्लीकेशन लेटर को आप Word फाइल में डाउनलोड भी कर सकते है : डाउनलोड
KYC के जरिये मोबाइल नंबर खाते से जोड़े
आवेदन पत्र देने के अलावा Know Your Customer (KYC) फॉर्म जमा करवा के भी नंबर खाते से जुड़वाँ सकते है. इससे आप का नंबर भी जुड़ जायेगा और KYC भी अपडेट.
KYC फॉर्म ब्रांच से ले के भर के जमा करे.
एटीएम कार्ड कैसे बंद कराये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का?
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट नंबर | Missed Call Balance Enquiry Number
क्या आप को पता है मिस्ड कॉल के जरिये भी अपना खता का बची हुई राशि जान सकते है? बैलेंस जानने के लिए बस एक मिस्ड कॉल मारनी है और आप को SMS के माध्यम से राशि बता दी जाएगी. ये बहुत ही आसान है और घर बैठे कर सकते है. इसके लिए बस आप की मोबाइल नंबर खाता से लिंक रहनी चाइये. इसका कोई शुल्क नहीं है. तो चलिए दखते है राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट नंबर से बैलेंस कैसे पता करे.
इसके जरिये यह भी पता लग जाएगी की मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक है या नहीं.
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट नंबर
8750187504
ऊपर दी गयी नंबर पे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल मारनी है. मिस्ड कॉल के होते ही एक SMS आएगी जिसमे बची हुई राशि के जानकारी रहेगी.
ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु तथा डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देते हुए बैंक द्वारा सभी ग्राहकों हेतु “Missed call Alert ” की सेवा प्रारंभ कर दी गयी है |
इस सुविधा का उपयोग करने हेतु ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल न. से 8750187504 पर कॉल कर खाते का बैलेंस जान सकते है
मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस कैसे चालू करे?
मिस्ड कॉल अलर्ट चालू करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य है. और मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ब्रांच जाना होगा। इस सुविधा को शुरू करने हेतु कृपया अपनी शाखा से संपर्क करें|
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे
RMGB ग्राहक सेवा नंबर
+912912593100
ऊपर दिया हुआ नंबर ग्राहक सेवा का नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की पूछ-ताछ, शिकायत आदि कर सकते है.
Email ID: [email protected]
इसके अलावा ईमेल भेज के भी अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है. यदि किसी प्रोडक्ट, सर्विस से असंतुष्ट है तो ईमेल भेज के जहीर करे. ईमेल पे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे जिससे की बैंक कर्मचारी को समझने में आसानी हो.
एटीएम/डेबिट सहायता नंबर
18005327444
18008331004
18001236230
ऊपर दिए टोल फ्री नंबर पे एटीएम सहायता के लिए है. इन नम्बरो पे कॉल करे एटीएम ब्लॉक, फर्जीवाड़ा की जानकारी आदि दे सकते है. एटीएम/डेबिट कार्ड को ले के किसी प्रकार की मदद के लिए इन नंबर पे कॉल लगाए.
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक IFSC लिस्ट
ऊपर दिए लिंक पे क्लिक कर के हर ब्रांच का IFSC पाए. IFSC कोड के साथ एड्रेस, MICR, फ़ोन नंबर हर ब्रांच का पाए.
RMGB के सारे फॉर्म डाउनलोड करे
इस Form Center लिंक से बैंक के सारे फॉर्म डाउनलोड कर सकते है जैसे की अकाउंट ओपनिंग, एटीएम कार्ड एप्लीकेशन, नॉमिनेशन आदि.
RMGB Website: RMGB
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?
हाँ
ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक हो जायगी?
नहीं
एप्लीकेशन देने के कितने दिन में हो जाती है?
ऐसे तो २-३ दिन के अंदर. बाकि ब्रांच के काम के अनुसार
लिंक करने का कोई चार्ज है?
नहीं
ब्रांच से फॉर्म ले के भी कर सकते है?
हाँ
मिस्ड कॉल सर्विस कैसे चालू होगी?
मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बाद हो जायेगा.
मोबाइल नंबर बदलनी है?
ऊपर दी गयी एप्लीकेशन लेटर के सहारे मोबाइल नंबर अपडेट भी हो जायगी.
मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर कौन सा है?
8750187504
एप्लीकेशन किस भाषा में लिखे?
हिंदी या इंग्लिश अपने अनुसार किसी में भी.
KYC करवाने पे नंबर भी लिंक हो जायेगा?
जी हाँ. KYC फॉर्म में मोबाइल नंबर जरूर लिखे।
एटीएम कार्ड गुम जाने की जानकारी कहा दे?
इन (18005327444 ,18008331004 , 18001236230) में से किसी नंबर पे कॉल कर के
RMGB IFSC?
Check this link: Get IFSC
ग्राहक सेवा नंबर?
+91 291 259 3100
बैंक कर्मचारी के मना करने पे क्या करे?
पहले तो उनसे रिक्वेस्ट करे, नहीं करने पे ब्रांच मैनेजर या फिर कस्टमर केयर से शिकायत दर्ज करे
मेरे मन मे कोई अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से बात करे: +91 291 259 3100
सारांश (Summary)
RMGB में फ़िलहाल ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं है. इसके अलावा ऑनलाइन बदलने की भी नहीं. नंबर बदलवाना हो या पहली बार रजिस्टर कर रहे है, सभी के लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है. ब्रांच में जा के आवेदन देना है और फिर २-३ दिन के अंदर नंबर लिंक हो जाती है. इसके अलावा KYC फॉर्म जमा कर के भी अपना कांटेक्ट डिटेल अपडेट कर सकते है. लिंक हुआ या नहीं मिस कॉल नंबर से पता कर सकते है. रजिस्ट्रेशन के साथ और भी कुछ महत्तापूर्ण जानकारी इस पोस्ट में हमने डाला है. तो यह थी इस राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर आर्टिकल के बारे विस्तार से. उम्मीद करता हु आप सब को अच्छा लगा हो.
तो यह थी इस राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर आर्टिकल के बारे.
तो दोस्तों यह पोस्ट यदि आप को अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार के साथ जरूर शेयर करे.
पढ़ने के धन्यावाद।
HindiBanking.in पे आते रहे. आप का दिन मंगलमय हो
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
7426813452
Hallp
Sir is ke liye please aap apna ATM card bnvaye
𝐍𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫 𝐚𝐝𝐝 𝐦𝐨𝐛𝐢𝐥𝐞
Hi Mahendra Ji,
Mobile register ke liye branch jana padega. Mobile link online nahi hoti hai.
मेरे खाते में नंबर जोड़ना है मैंने आधार कार्ड में लिंक करवा दिया है मोबाइल नंबर
Hi Devender Ji,
Ab branch meh ja ke ek application letter likh k jama kare
9024088554 please link kro please please
Hi Fakir,
Link karne ke liye branch jana hoga aap ko
Mere mobile number jodane he राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक 7878498843
Mere mobile number jodane he राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक 7878498843
Branch meh ja k application letter de
9001212789
7297912485
Hi Usha,
Ek application likh ke branch meh jama kar de
Very nice
Dhalki devi
R m j b
[email protected]
7300403070 dhalki devi
Sharwan Kumar
Mobile number jodna hai
Sir please aap apna ATM card bnvaye
Hi RMGB,
Branch se ATM form le k bhar ke jama kijiye.
अकाउंट मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने का है
Mo no 7620031852
AC no 83024076215
9024091360
7852078152
Dhanarajdamer
99508 55150
M9672325051
9672325051
Hi Ashok Ji,
Mobile register karne ke liye branch me ja ke application jama karni padegi. Mobile link online nhi hoti hai.
Sar acaut belence chek karna he online
RMGB me mo number register karne he 7727819660
Hi Keshu Ji,
Branch me ja ek application jama kar de
सर जी मैने दो बार मोबाइल नंबर बैंक में दे दिए लेकिन अभी तक बैलेंस चेक नही हो रहा है
Hi Manohar Ji,
Pehle confirm kare ki mobile number link hui hai ya nahi branch meh ja k.
आगे क्या करना पड़ेगा जी
राजस्थान में बाडमेर जिले के pareu गांव में शाखा है
Plz help me
To
The Branch Manager
Rajasthan Marudhara Gramin Bank
(Branch Name)
(Bawtara Your City or Town Name)babu singh
Subject: Application for Mobile Number 9538166513 Registration with Account
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: 03004936118 want to register my mobile number with the above account number. My mobile number is 9538166513 and I request you to register my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID [email protected] and address bawtara proof along with this application.
So, I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
(Your Name) babu singh
(Your Mobile Number)9538166513
Hi Babu,
Same application letter likh k branch me jama kare
Mene bank me application di hai mobile number Link karvane ke liye abhi tak kiya nhi hai
Hi Jagdeesh Ji,
Branch meh ja ke unhe bole jaldi se link karne ke liye
Mere mobile number jodane he राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक 7878498843