क्या आप भी कनारा बैंक की क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते है? यदि हाँ तो सही जगह पे आये है ! इस पोस्ट में कार्ड को बंद करने से ले के बाकि हर तरह की सवाल का जवाब देने का कोरिश करेंगे. बंद आप घर बैठे भी कर सकते है. इसके अलावा और भी कुछ महत्तापूर्ण जानकारी मिलेगी इस पोस्ट में. तो चलिए जानते है इस Canara Bank क्रेडिट कार्ड बंद करे पोस्ट को विस्तार से.
कनारा बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करे ऑनलाइन
कनारा बैंक के क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करे?
यदि आप किसी भी कारण से Credit Card बंद करना चाहते है तो नीचे दिए गए किसी भी तरीका से कर सकते है.
Method 1: कस्टमर केयर को कॉल कर के
आप कभी भी कनारा बैंक की कस्टमर केयर टीम को कॉल कर के क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते है.
कनारा बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर: 18004250018
इस 18004250018 नंबर पे कॉल करे. कॉल कनेक्ट हो जाने बाद IVRS को फॉलो करे.
हिंदी के लिए 2 दबाये और फिर 9 दबा के सीधे कस्टमर केयर से कनेक्ट कर सकते है.
ग्राहक सेवा के कॉल उठाने पे उन्हें बोले क्रेडिट कार्ड बंद करनी है. वेरिफिकेशन के लिए 3-4 सवाल पूछेंगे और फिर कार्ड को बंद कर दिया जायेगा.
यदि ऊपर दिए नंबर से नहीं हो पा रही है तो नीचे दिए गए नंबर पे कोशिश करे.
Toll Free Number (24*7): 18004250018 / 18001030018 / 18002083333 / 180030113333
कनारा बैंक क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए
The customer shall send the following SMS from his registered mobile number to 9266623333.
CAN (space) HOTLISTCC (space) Card Number (16 digits) Date of Birth ( yyyymmdd )
On hot listing the card, the cardholder gets confirmatory SMS Alert from the Bank.
Example:
CAN HOTLISTCC 123456891011121 19960504
Method 2: ईमेल कर के
Email: [email protected]
यह बैंक की क्रेडिट कार्ड सपोर्ट ईमेल ID है. इस ID पे ईमेल भेज के भी कार्ड बंद करा सकते है.
ईमेल पे क्रेडिट नंबर, अकाउंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, नाम आदि महत्तापूर्ण जानकारी जरूर सम्मलित करे. इससे उनको आसानी होगी और जल्दी काम हो जाएगी।
Method 3: मोबाइल/नेट बैंकिंग जरिये
यदि आप डिजिटल बैंकिंग जैसे मोबाइल, नेट बैंकिंग आदि का इस्तेमाल करते है तो इनके जरिये भी कर सकते है. लॉगिन करने के बाद Cards section पे जाए और फिर क्रेडिट कार्ड पे.
क्रेडिट कार्ड पे जाने के बाद Close/Permanent Block का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन के जरिये कार्ड बंद कर सकते है घर बैठे.
For blocking,
Use Canmobile/Candi App > Tap on Cards Tab > Tap On Credit Card Tab > Hotlist/Block The Card
Method 4: होम ब्रांच से
ऊपर दिए गए कोई भी तरीका यदि काम नहीं कर रहा है तो अंतिम विकल्प है ब्रांच जाना.
ब्रांच जा के आवेदन देना होगा की क्रेडिट कार्ड बंद करनी है.
कनारा बैंक क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन | Close Canara Bank Credit Card
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
कनारा बैंक
(बैंक शाखा का पूरा पता)
विषय : क्रेडिट कार्ड बंद के लिए आवेदन
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में क्रेडिट कार्ड है जिसकी संख्या XXXXX है जो की बचत खाता संख्या XXXXXX से जुडी हैं. किसी कारण के चलते में पिछले कुछ महीने से अपने कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया हु और अब में इसे बंद करना चाहता हु. इसलिए आप से विनम्र निवेदन है की मेरा क्रेडिट कार्ड को जल्द से बंद कर दे। मैंने सभी बिल भर दिए है और किसी प्रकार की कोई बकाया नहीं हैं.
अतः आपसे निवेदन हैं कि जल्द से जल्द आप मेरा कार्ड को बंद कर दे.
धन्यवाद
नाम – अपना नाम लिखे
क्रेडिट कार्ड नंबर – XXXXXX
अकाउंट नंबर – XXXXX
मोबाइल नंबर – XXXXX
हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर करे
Canara Bank का एटीएम कार्ड अप्लाई करे ऑनलाइन
कनारा बैंक क्रेडिट कार्ड को कैसे ऑनलाइन बंद करे?
यदि आप मोबाइल/नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो इसके जरिये कर सकते है. नहीं तो ग्राहक सेवा से बात करे.
Canara Bank नेटबैंकिंग User ID Recover करे ऑनलाइन
बंद रिक्वेस्ट करने के कितने दिन में कार्ड बंद हो जाएगी?
रिक्वेस्ट करने के 7 working दिन के अंदर कार्ड हो जाती है.
मेरे कार्ड पे due है?
कार्ड पे due होने पे कार्ड बंद नहीं होगी. पहला सभी due clear करे उसके बाद रिक्वेस्ट डाले.
कार्ड को 1 साल से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करने पे क्या होगा?
क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल किए एक साल से ज्यादा हो जाने पे बैंक खुद से बंद की प्रकिया चलु करते है ग्राहक को बता के. यदि ग्राहक की तरफ से 30 दिन के अंदर जवाब नहीं आया तो बंद कर दिया जाता है यदि सारी पेमेंट क्लियर है. बकाया होने पे कार्ड बंद नई होती है और चार्ज लगते रहती है.
क्या बस ब्लॉक करने पे हो जाएगी?
कार्ड ब्लॉक होने पे सालाना और अन्य प्रकार की शुल्क लगते रहेगी. इसलिए कार्ड को जरूर बंद करवाए
Syndicate Bank क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करे?
हम सब को पता है की सिंडिकेट बैंक कनारा बैंक के साथ जुड़ गया है. इसलिए ऊपर दिए गए तरीके से ही सिंडिकेट बैंक की क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगी.
तो यह थी Canara Bank क्रेडिट कार्ड बंद करे के बारे.
उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो.
अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये।
धन्यवाद !
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024