क्या आप बैंक अकाउंट नंबर भूल गए? हो सकता है की अकाउंट का बहुत दिन से इस्तेमाल नहीं करने पे या फिर पासबुक वगैरह खो जाने पे अकाउंट नंबर भूल गए हो. इस प्रकार की किसी दिक्कत का सामना कर रहे है तो आप सही जगह पे आये है. इस पोस्ट के जरिये कुछ तरीके देखेंगे जिससे की आप अपना अकाउंट नंबर रिकवर (वापस पा) कर सकते है. सब के सब आसान तरीके है जिसमे से कुछ ऑनलाइन भी. यदि आप ने भी किसी और तरीके से वापस अकाउंट नंबर पाए है तो कमेंट कर के बता सकते है. तो चलिए जानते है इन सब तरीके के बारे विस्तार से. इस ग्रामीण बैंक अकाउंट नंबर पता करे पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहे.
अकाउंट नंबर भूल गया हु?
हो सकता है किसी कारन से आप अकाउंट नंबर भूल गए है. ऐसे बहुत लोगों के साथ होता है.
नीचे दिए गए तरीके के मदद से आप उसे वापस भी पा सकते है.
अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है?
जैसे की इस पोस्ट में हम सभी ग्रामीण बैंको को ले के पोस्ट लाये है तो में बता देता हु की हर बैंक की अलग-अलग होती है.
आम तोड़ पे 8 से ले के 16 अंको तक का हो सकता है.
और किसी अंक से चालू हो सकता है जो की बैंको पे निर्भर करता है.
ग्रामीण बैंक के भूले हुए अकाउंट नंबर कैसे वापस पाए? | Methods to Recover Bank Account Number 2024
नीचे हम कुछ आम तरीके देखेंगे जिससे की आप को अकाउंट नंबर पाने में मदद करेगी.
Method 1 : कस्टमर केयर के जरिये
यदि आप को अकाउंट नंबर याद नहीं आ रहा है तो कस्टमर केयर को कॉल कर के पता कर सकते है. जिस किसी भी ग्रामीण बैंक में आप का खाता है उनके कस्टमर केयर को कॉल करे.
कॉल करने के बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए कुछ सवाल पूछेंगे. और यदि दिए हुए जानकारी सही हुई तो आप को अकाउंट नंबर बता देंगे.
कस्टमर केयर का नंबर आप अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है. या फिर गूगल कर सकते है.
या फिर हमारी वेबसाइट पे सर्च कर ले. कमेंट कर के भी पूछ सकते है.
Method 2: बैंक के डॉक्यूमेंट से
यदि आप के पास बैंक के डॉक्यूमेंट जैसे की पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड के वेलकम किट, स्टेटमेंट आदि है तो उसके सहारे अकाउंट नंबर पता कर सकते है.
आम तोड़ पे बैंक के सभी डॉक्यूमेंट में अकाउंट नंबर लिखी रहती है. नीचे उद्धरण देख सकते है.
Method 3: मिस कॉल के जरिये
यदि आप का मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होगा तो मिस्ड कॉल के जरिये भी पता कर सकते है.
आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करे और एक SMS आती है जिसमे अकाउंट नंबर, बैलेंस की जानकारी रहती है.
किसी भी बैंक की मिस्ड कॉल नंबर पाए
नोट: बहुत से बैंक सुरक्षा को देखते हुए SMS में पूरा अकाउंट नंबर सम्मिलित नहीं करता है. आखिरी के 4 डिजिट SMS मे रहता है.
Method 4: किसी App में चेक करे
PhonePe, Gpay, Paytm आदि app में चेक कर सकते है. यदि आप ने कभी किसी आप्लिकेशन के जरिये पैसे भेजे होंगे तो ट्रांसक्शन हिस्ट्री के जरिये अकाउंट नंबर भी पा सकते है.
किसी आप के द्वारा पैसा भेजने पे पूरा अकाउंट नंबर, IFSC कोड दर्ज करना होता है जो की आम तोड़ पे एप्लीकेशन पे स्टोर हो जाता है.
तो ट्रांसक्शन हिस्ट्री या या फिर बेनेफिशरी लिस्ट में जा के देख सकते है.
Method 5: ब्रांच से
ऊपर दिए गए कोई भी तरीके यदि काम नहीं कर रहा है तो अंतिम विकल्प है ब्रांच विजिट करना है.
ब्रांच में जा के बैंक ऑफिसियल से रिक्वेस्ट करे की अकाउंट नंबर बता दे.
जरुरत पड़े तो एप्लीकेशन भी लिख के दे सकते है. बैंक कर्मचारी जरूर आप का मदद करेंगे.
Method 6: नया अकाउंट खोलने का आवेदन दे
बैंक पे जा के नया अकाउंट खोलने का आवेदन दे. यदि पहले से अकाउंट होगा तो सिस्टम नया अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं देगा जिससे पुराना अकाउंट दिखा देगा.
इस तरह से भी पुराने अकाउंट को हम वापस पा सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
बैंक अकाउंट कितने अंको का होता है?
बैंक से बैंक अलग-अलग होते है. आम तोड़ पे 8 से 16 अंको का होता है
कस्टमर केयर सपोर्ट से बात करने पे हो जायेगा?
हाँ
क्या में उस अकाउंट को दुबारा इस्तेमाल कर सकता हु?
हाँ. KYC करवाने के बाद
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
पुराने अकाउंट होते हुए नया अकाउंट खोल सकते है?
नए अकाउंट खोलने पे दिक्कत आएगी जैसे की सिस्टम पे दिखा देखा की इस डॉक्यूमेंट पे पहले से अकाउंट बना हुआ है. इस तरह से भी पुराना अकाउंट को रिकवर कर सकते है.
तो यह थी इस ग्रामीण बैंक अकाउंट नंबर पता करे पोस्ट के बारे.
इसके अलावा यदि आप कोई अन्य तरीके जानते है तो हमें जरूर बताये.
Banking information in English: Jugaruinfo (https://jugaruinfo.com/)
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
आप का दिन मंगलमय हो.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024