नमस्कार दोस्तों. आज हमलोग आये है ग्रामीण बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट कैसे खोले इसके बारे जानने के लिए। हाल फ़िलहाल में सभी बैंको ने अपनी रेट में इजाफा किया है. जिससे की लोगो में FD का दुबारा रूचि बढ़ रहा है. इसी चीज़ को मद्देनज़र रखते हुए आज आये इस पोस्ट को ले के. इस पोस्ट में ऑनलाइन और ब्रांच के द्वारा कैसे खोल सकते है देखेंगे. तो बिना समय बर्बाद करते हुए चलिए जानते है इस ग्रामीण बैंक में FD अकाउंट खोले पोस्ट के बारे विस्तार से.
ग्रामीण बैंक में Fixed Deposit अकाउंट कैसे खोले?
Method 1: ऑनलाइन
आम तोड़ पे ग्रामीण बैंक में आप ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट नहीं खोल सकते है. 1-2 कोई ग्रामीण बैंक सुविधा देती होगी तो अलग बात है किन्तु अधिकतर बैंक में यह सुविधा नहीं है.
FD अकाउंट खुलवाने के लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है.
Method 2: ब्रांच से
FD अकाउंट ब्रांच से ही खोला जाता है.
ब्रांच में जा के क्या करना होगा?
ब्रांच में जा के बैंक ऑफिसियल को बोले की नयी FD अकाउंट खोलना है. इसके बाद एक फॉर्म दिया जायेगा उसे भरना होगा.
फॉर्म पे आप को नाम, अमाउंट, कितने दिन के लिए जमा करना है सब कुछ भरना होगा.
नॉमिनी का नाम जरूर डाले
जितने भी रूपए की बनाना है उसका चेक बना के दे सकते है. या फिर कॅश भी जमा कर सकते है.
यदि अमाउंट बड़ा है तो चेक ही जमा करे सुविधा के लिए. चेक जमा करने पे अकाउंट से उतना पैसा कट जायेंगे.
FD अकाउंट बन जाने के बाद एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा. उसे संभाल के रखे. हो सके तो फोटोकॉपी करवा ले.
Maturity होने के बाद सर्टिफिकेट जमा करने पे पैसा मिलते है.
इंटरेस्ट रेट कितना मिलेगा?
इंटरेस्ट रेट पहले तो हमें 3-4% मिलते थे.
किन्तु नयी रेट लागू होने पे हमें 5-7% इंटरेस्ट रेट मिल रही है जो की बहुत ही अच्छा है.
15 महीने से ऊपर करने पे ज्यादा रेट मिलती है.
उद्धरण के लिए नीचे एक चार्ट दी हुई है. जो की बैंक से बैंक में अलग हो जाएगी
कितने दिन के लिए कर सकते है?
7 दिन से ले के 10 साल तक के लिए कर सकते है.
क्या बीच में तोड़ सकते है?
हाँ. जब मन करे आप तोड़ सकते है. समय से पहले तोड़ने पे पेनल्टी लगती है.
तो यह थी ग्रामीण बैंक में FD अकाउंट खोले के बारे।
उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो.
कमेंट कर के सवाल पूछ सकते है.
और HindiBanking (https://hindibanking.in/) पे आते रहे.
धन्यवाद
Banking Information in English: Jugaruinfo
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024