नमस्कार दोस्तों! कैसे है आप लोग? आज हमलोग आये है राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे Know Your Customer (KYC) के बारे. बैंक बीच-बीच में अपने कस्टमर को KYC अपडेट करने को बोला जाता है. इसी को ले के बहुत को दिक्कते का सामना करना पड़ता है. KYC की पूरी जानकारी देखेंगे जिसमे फॉर्म को भरने से ले के डॉक्यूमेंटेशन के बारे देखेंगे. तो चलिए जानते है इस Rajasthan Marudhara Gramin Bank KYC Form पोस्ट के बारे विस्तार से.
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक KYC फॉर्म डाउनलोड
ऊपर दिए लिंक के मदद से फॉर्म डाउनलोड कर सकते है या फिर ब्रांच से भी ले सकते है.
KYC करवाना बहुत ही जरुरी होता है अकाउंट को चालू रखने के लिए.
RMGB KYC डॉक्यूमेंट
पैन कार्ड ( फॉर्म 60 यदि पैन नहीं है तो)
आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, पासपोर्ट (इस में कोई भी)
Rajasthan Marudhara Gramin Bank में शिकायत दर्ज करे
KYC फॉर्म कैसे भरे?
सबसे पहले ब्रांच का नाम और CIF नंबर डाले बॉक्स में.
1. नाम, अकाउंट नंबर और पेशा प्रकार लिखे
2. पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर लिखे
3. एड्रेस प्रूफ के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट का नंबर डाले
4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल ईद लिखे
5. अंत में डेट, स्थान लिख के हस्तचार करे.
पूरा फॉर्म भरने के बाद पैन कार्ड, आधार कार्ड फोटोकॉपी जमा करे फॉर्म के साथ.
Rajasthan Marudhara Gramin Bank फॉर्म डाउनलोड
क्या में ऑनलाइन KYC जमा कर सकता हु?
नहीं. KYC जमा करने के लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है.
तो यह थी Rajasthan Marudhara Gramin Bank KYC Form के बारे.
कमेंट कर के सवाल पूछ सकते है.
धन्यवाद
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024