नमस्कार दोस्तों. कनारा बैंक के ग्राहक अब ऑनलाइन किसान विकास पत्र (KVP) अकाउंट खोल सकते है और डाउनलोड भी. इसे खरीदने के लिए पोस्ट ऑफिस या ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है. KVP एक भारत सरकार की बहुत ही अच्छा इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमे 10 साल और 4 महीने में पैसा दुगुना हो जाता है. तो चलिए जानते है कैसे ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है. इस Canara Bank में ऑनलाइन Kisan Vikas Patra अकाउंट खोले पोस्ट के अंत तक पढ़े पूरी जानकारी के लिए.
कनारा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे ऑनलाइन
KVP अकाउंट खोलने के तरीके:
1. इंटरनेट बैंकिंग
2. मोबाइल बैंकिंग
3. ब्रांच जा के
कनारा बैंक में ऑनलाइन किसान विकास पत्र (KVP) अकाउंट खोले
Navigation: Login NetBanking > Government Schemes > Kisan Vikas Patra (KVP) > Apply Now > Enter Transaction Password & OTP > Submit
नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे:
- सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले. (https://online.canarabank.in/)
- लॉगिन हो जाने के बाद, Government Schemes मेनू पे जाए और Kisan Vikas Patra (KVP) को चुने. और Apply Now पे क्लिक करे.
- अब अकाउंट नंबर चुने (जिससे पैसा कटेंगे), अमाउंट डाले जितना इन्वेस्ट करना है. कम से कम 1000 रूपए और कितना भी जमा कर सकते है. Confirm पे क्लिक करे.
- अगली स्क्रीन पे अपना gender, marital status, city, state डाले.
- अब नॉमिनी स्क्रीन पे जिसे नॉमिनी बनाना है उसका सारा जानकारी डाले. नॉमिनी आप अपने माता, पिता, बच्चे किसी को बना सकते है. इसके बाद जिस ब्रांच में KVP अकाउंट खुलवानी है उसका स्टेट, सिटी और नाम डाले. Open Account पे क्लिक कर के आगे बढे.
- अब सारा जानकारी को एक बार चेक कर के Confirm पे क्लिक करे.
- अब ट्रांसक्शन पासवर्ड, रजिस्टर्ड नंबर पे प्राप्त OTP डाल के Submit पे क्लिक करे.
- इस तरह से आप ने केवीपी अकाउंट खोल लिया. कन्फर्मेशन मैसेज स्क्रीन पे दिख जाएगी.
Canara Bank नेटबैंकिंग User ID Recover करे ऑनलाइन
KVP सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?
Download PDF पे क्लिक कर के केवीपी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.
या फिर KVP सेक्शन पे जा के भी कर सकते है बाद में कभी.
Navigation: Login > Government Schemes > Kisan Vikas Patra (KVP)
ऊपर दिए path पे पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Canara Bank Email ID बदले ऑनलाइन
Customer Care Number: 18001030
तो यह थी इस Canara Bank में ऑनलाइन Kisan Vikas Patra अकाउंट खोले पोस्ट के बारे.
धन्यवाद
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024