नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के बारे जानकारी ले के. सबसे पहले हमलोग बैलेंस कैसे पता करे देखेंगे, इसके अलावा और भी महत्तापूर्ण जानकारी इस बैंक के बारे देखेंगे. तो सारी जानकारी के लिए इस Narmada Jhabua Gramin Bank बैलेंस चेक नंबर पोस्ट के अंत तक बने रहे.
क्या नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक अब भी है?
नहीं. नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक और सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मिल के मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बन गया है.
इनका सारा काम अब मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के द्वारा होता है.
https://www.njgb.in/; पहले ऑफिसियल वेबसाइट हुआ करता था.
अब https://mpgb.co.in/ ऑफिसियल वेबसाइट है.
बैंक मर्ज क्यों हुआ?
गवर्नमेंट की नोटिफिकेशन 11-01-2019 आयी थी को जो की डेवलपमेंट को मद्देनज़र रखते हुए किया गया था.
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर
8010968293
जैसे की बैंक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के साथ मर्ज हो गयी है तो मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर भी उसी का इस्तेमाल करना होगा.
ऊपर दिए नंबर पे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करे, कॉल खुद से कट जाएगी 2-3 रिंग के बाद. इसके बाद SMS के जरिये अकाउंट बैलेंस आएगा.
यदि नंबर बैंक के साथ रजिस्टर नहीं होगा तो SMS आएगा जिसमे लिखा रहता है की मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है बैंक के साथ. नीचे उद्धरण देख सकते है.
Watch this on Youtube: NJGB Balance Check
मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे?
मोबाइल नंबर ऑनलाइन लिंक करने का सुविधा नहीं है. इसके लिए ब्रांच जाना होगा और फिर एक एप्लीकेशन लेटर होगा देना होगा.
साथ में आधार और पैन कार्ड जरूर ले के जाए.
एप्लीकेशन लिखे इस ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर पोस्ट के मदद ले के
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक IFSC कोड
नीचे दिए हुए लिंक का इस्तेमाल करे:
अपना जिला चुन के सबमिट पे क्लिक करे. पूरी ब्रांच की जानकारी के साथ IFSC कोड दिखेगा.
एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे?
18002336295
ऊपर दिए हुआ नंबर बैंक का टोल फ्री नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के एटीएम/डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है.
कार्ड ब्लॉक करना अनिवार्य है चोरी, गुम या टूट जाने पे.
टोल फ्री नंबर
18002336295
07312445333
ऊपर दिए नंबर टोल फ्री नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की सवाल जवाब कर सकते है.
सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
जैसे की सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक भी मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के साथ मर्ज हुआ है तो उसी बैंक का सारा नंबर इस्तेमाल कर सकते है.
ऊपर दिया नंबर को प्रयोग में ले सकते है.
क्या में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के ब्रांच जा सकता हु किसी काम के लिए?
जी हाँ. खाते को ले के किसी प्रकार की जानकारी या फिर सेवा लेने के लिए मध्य ग्रामीण बैंक के ब्रांच जा सकते है.
सहायता नहीं करने पे क्या करे?
ब्रांच मैनेजर से शिकायत दर्ज करवाए.
Narmada Jhabua Gramin Bank Customer Care Support Number
जैसे की हमने देखा की नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मर्ज हो गयी है. तो किसी प्रकार की पूछ-ताछ के लिए मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक को संपर्क कर सकते है.
नीचे हमने टोल फ्री नंबर, बैंक का हेड ऑफिस का पता दिया हुआ है.
बैंकिंग से ले के किसी प्रकार की दिक्कत आने पे सीधे कॉल कर के पता कर सकते है. बैंक कर्मचारी जरूर आप का सहायता करेंगे.
टोल फ्री नंबर: 18002336295
चार्ज नंबर: 07312445333
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर?
18002336295. इस नंबर पे कॉल कर किसी प्रकार की जानकारी, शिकायत कर सकते है. इसका कोई चार्ज नहीं है.
तो यह थी Narmada Jhabua Gramin Bank बैलेंस चेक नंबर के बारे.
धन्यवाद!
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
505510110001318