Indian Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक

यदि क्रेडिट कार्ड चोरी, गुम गयी है तो तुरंत बंद करवाना बहुत जरुरी है. इससे किसी प्रकार की फर्जीवाड़ा से बचा जा सकता है. अन्यथा कोई इसका गलत इस्तेमाल कर के पूरा पैसा निकाल सकता है. इस प्रकार की कोई समस्या हुई तो आप सही जगह पे आये है. इस Indian Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक पोस्ट के जरिये हमलोग आज जानेंगे कैसे कर सकते है. इसके लिए ब्रांच जाना नहीं पढता है. इसे बंद करने का चार तरीके देखेंगे. जिससे की आप तुरंत बंद कर सकते है. तो चलिए जानते है हर तरीका विस्तार से.

Indian Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक

Indian Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक

इंडियन बैंक क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करे

जैसे की हमने बताये की चार तरीके है इसे हॉटलिस्ट करने के लिए.

१. कस्टमर केयर को कॉल कर के
२. SMS भेज के
३. ईमेल कर के
४. नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिये

तो चलिए जानते हर एक तरीके के बारे विस्तार से:

कस्टमर केयर के जरिये

कस्टमर केयर नंबर: 180042500000

ऊपर दिए नंबर की कस्टमर सपोर्ट की है. इस नंबर पे कॉल कर के क्रेडिट कार्ड को तुरंत बंद करवा सकते है.

कॉल करने के बाद IVR को फॉलो करे. हिंदी के लिए १ दबा के आगे बढे. फिर आगे बढ़ते हुए कस्टमर केयर एजेंट से कॉल कनेक्ट हो जायगे. कॉल कनेक्ट होने पे सपोर्ट एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए आप से २-३ सवाल पूछेंगे और फिर बंद कर देंगे.

Indian Bank Credit Card Block

SMS भेज के

कस्टमर केयर को कॉल करने के अलावा SMS भेज के भी क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते है. ध्यान रहे की मैसेज को आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करे.

SMS पे BLOCKCC लिख के 56767 पे भेज दे.

SMS भेजने के बाद कार्ड ब्लॉक का कन्फर्मेशन भी मिल जायेगा ब्लॉक होते ही.

ईमेल भेज के

SMS भेजने के अलावा ईमेल कर के भी क्रेडिट कार्ड को हॉटलिस्ट करवा सकते है. ईमेल पे आप अपना नाम, क्रेडिट कार्ड नंबर या अकाउंट नंबर जरूर लिखे. जरुरी जानकारी देने के बाद, [email protected] पे ईमेल भेज दे.

ईमेल भी अकाउंट से रजिस्टर्ड ईमेल ID से ही करना होगा.

Indian Bank Toll Free Number Credit Card Block180042500000
SMS to Hotlist CCType BLOCKCC and send to 56767
Email ID[email protected]

Indian Bank में मोबाइल नंबर लिंक करे ऑनलाइन

नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये

यदि नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते है तो सबसे आसानी से ब्लॉक कर सकते है. फिर किसी को कॉल, SMS करने की जरुरत नहीं.

नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग पे लॉगिन करे. लॉगिन करने के बाद, कार्ड सेक्शन पे जाये. वहा क्रेडिट कार्ड दिख जायेगा. फिर हॉटलिस्ट/ब्लॉक कर दे.

इस तरह से तुरंत कार्ड को बंद कर सकते है.

Source: Indian Bank

तो यह थी इस Indian Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक पोस्ट के बारे.

मन मे कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर पूछे.

धन्यवाद।

Rohit

Leave a Comment