Indian Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक

एटीएम कार्ड चोरी, गुम और टूट जाने पे उसे बंद करना बहुत जरुरी होता है. इससे आप का कार्ड सुरक्षित हो जाता है और किसी प्रकार के फर्जीवाड़ा से बचा जा सकता है. डेबिट कार्ड को बंद करने के लिए ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है. घर बैठे ऑनलाइन बंद कर सकते है. हॉटलिस्ट करने के ४ तरीके नीचे हम विस्तार से देखेंगे. तो चलिए जानते है इस Indian Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक पोस्ट के बारे विस्तार से.

Indian Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक

इंडियन बैंक डेबिट कार्ड हॉटलिस्ट करे

वैसे ४ तरीका नीचे हम देखेंगे विस्तार से.

१. टोल फ्री नंबर
२. इंटरनेट बैंकिंग के जरिये
३. मोबाइल बैंकिंग के द्वारा
४. ईमेल भेज के

टोल फ्री नंबर के जरिये

ऊपर दिया हुआ नंबर बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए है. इस नंबर पे कॉल कर के एटीएम कार्ड को हॉटलिस्ट कर सकते है.

नंबर पे कॉल करने के बाद IVR को ध्यान से सुने. 1 दबा के हिंदी भाषा को चुन ले. इसके बाद आगे बढ़ते हुए कस्टमर केयर एजेंट से कॉल कनेक्ट हो जाएगी.

कॉल कनेक्ट होने के बाद सपोर्ट एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए 2-3 सवाल पूछेंगे। वेरीफाई होने के बाद एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर देंगे.

Indian Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक

इंटरनेट बैंकिंग के जरिये

यदि आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो ऑनलाइन ही घर बैठे कार्ड हॉटलिस्ट कर सकते है. इसके लिए किसी को कॉल, SMS करने की जरुरत नहीं है.

इंटरनेट बैंकिंग पे लॉगिन करे. उसके बाद Value Added Service पे जा के Debit Card Services को चुने. फिर Debit Card Hot-listing को क्लिक करे.

नेविगेशन: Login>Value Added Service>Debit Card Services>Debit Card Hot-listing

इस तरह से कार्ड बंद हो जाएगी.

मोबाइल बैंकिंग के द्वारा

इंटरनेट बैंकिंग के जैसे मोबाइल बैंकिंग के जरिये भी कार्ड को ब्लॉक कर सकते है.

IndiOASIS App के डेबिट कार्ड मेनू (Debit Card) पे जा के कार्ड को हॉटलिस्ट कर सकते है.

Indian Bank में मोबाइल नंबर लिंक करे ऑनलाइन

ईमेल भेज के

Email ID: [email protected] or [email protected]

बैंक ने ईमेल ID भी बना रखा है जिस पे ईमेल भेज के कार्ड बंद करवा सकते है. ईमेल पे अपना डेबिट कार्ड नंबर या अकाउंट नंबर जरूर लिखे. इसके अलावा जरुरी जानकारी ईमेल पे जरूर सम्मिलित करे जिससे की रिक्वेस्ट पे जल्द काम होगा.

ध्यान दे की ईमेल आप अपना रजिस्टर्ड ईमेल ईद से ही भेजे.

Toll Free Number180042500000
Email ID[email protected] or [email protected]

Source: Indian Bank

तो यह थी Indian Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक के बारे.

कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Rohit

Leave a Comment