Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट

आज हमलोग आये है प्रथमा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये जानेंगे ऑनलाइन शिकायत के बारे. बैंकिंग के दौरान हमें बहुत से दिक्कते आती है उसका समाधान पाने का प्रोसेस ज्ञात होना बहुत जरुरी है. कंप्लेंट चाहे एटीएम, UPI, NEFT/RTGS, IMPS या फिर कोई अन्य टेक्निकल दिक्कत आ रही है, सब का कंप्लेंट के बारे नीचे बताया गया है. इसके अलावा बैंक का टोल फ्री नंबर भी है जिसपे कॉल कर के किसी प्रकार की पूछ-ताछ कर सकते है. और यदि शिकायत का समाधान नहीं मिल पा रहा है तो उच्च अधिकारी को कैसे संपर्क करे इसके बारे भी देखेंगे. तो चलिए जानते है इन सब के बारे इस Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट पोस्ट में विस्तार से.

Prathama UP Gramin Bank में शिकायत दर्ज कैसे करवाए?

किसी प्रकार की शिकायत के लिए सबसे पहले अपने ब्रांच से संपर्क करे.

Branch Details: https://prathamaupbank.com / Our Banking Outlets

यदि ब्रांच के द्वारा दी गयी समाधान से संतुष्ट नहीं है तो रीजनल ऑफिस से संपर्क कर सकते है.

Regional Offices डिटेल: https://prathamaupbank.com/CPIO.aspx

और यदि रीजनल ऑफिस के द्वारा भी सही तरीका से मदद नहीं करने पे हेड ऑफिस से कांटेक्ट कर सकते है नीचे दिए ईमेल पे.

बैंक के द्वारा अलग-अलग प्रकार की शिकायत के लिए ईमेल ID बना रखा है जिसपे संपर्क कर के समाधान पा सकते है.

Toll Free Number

18001807777

ऊपर दिया हुआ बैंक का टोल फ्री नंबर है जिसपे कॉल कर के किसी प्रकार की पूछ-ताछ या शिकायत दर्ज करवा सकते है.

यह टोल फ्री नंबर है जिसपे कॉल करने का कोई चार्ज नहीं है जो की २४*७ उपलब्ध है.

Prathama U.P Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर

Prathama UP Gramin ऑनलाइन कंप्लेंट

एटीएम कार्ड को ले के शिकायत

बैंक ब्रांच और फिर रीजनल ऑफिस से कोई सपोर्ट नहीं मिलने पे हेड ऑफिस को ईमेल भेज के शिकायत दर्ज करवा सकते है.

ऊपर दिया हुआ ईमेल बैंक का हेड ऑफिस की ईमेल ID है. जो भी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है उसे ईमेल पे विस्तार से लिखे और अपना अकाउंट नंबर, ईमेल ID जरूर दर्ज करवाए.

उसके बाद ईमेल भेज दे. ईमेल के द्वारा बैंक का रिप्लाई आ जायेगा.

UPI की शिकायत

यदि UPI को ले के किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है तो नीचे दिए गए ईमेल पे संपर्क करे.

NEFT/RTGS को ले के कंप्लेंट

यदि ब्रांच और फिर रीजनल ऑफिस के द्वारा उचित हाल नहीं मिलता है तो नीचे दी गयी हेड ऑफिस के ईमेल पे संपर्क करे.

हेड ऑफिस के द्वारा जरूर सहायता किया जायेगा।

IMPS ऑनलाइन कंप्लेंट

IMPS पेमेंट को ले के कोई भी शिकायत के लिए नीचे दी गयी हेड ऑफिस के ईमेल पे संपर्क करे.

अन्य टेक्निकल सपोर्ट

और अन्य किसी टेक्निकल सपोर्ट के लिए नीचे दिया हुआ ईमेल पे संपर्क करे.

Operational Issues के लिए नीचे दी गयी पे कांटेक्ट करे

General Manager, Complaint Cell, Inspection Department, Prathama UP Gramin Bank, Head Office- Moradabad, Ram Ganga Vihar Phase- 2, Pin code- 244001 

Email: [email protected]

और करप्शन के लिए नीचे दिए हुए पे कांटेक्ट करे

Sh. Ajay Gangadhar Kadu Addl. Chief Vigilance Officer Punjab National Bank Zonal Audit Office, Mumbai First Floor, United Tower, Building No. 25, Sir PM Road, Fort Mumbai -400 001 

Email: [email protected]

तो यह थी इस Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट पोस्ट के बारे.

कमेंट कर के सवाल पूछ सकते है.

Rohit

Leave a Comment