नमस्कार. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. इस पोस्ट के जरिये आज हमलोग देखेंगे बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे. हो सकता है की आप की कार्ड गुम गयी है या फिर चोरी. तुरंत इसे बंद करना बहुत जरुरी है. इस तरह से आप की कार्ड सुरक्षित रहती है. ब्लॉक करने के लिए बहुत से तरीके है जो सही लगे उसके माध्यम से कर सकते है. निचे हम तीन तरीका देखेंगे. इसके अलावा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जरूर देखे ज्यादा जानकारी के लिए. तो चलिए देखते है: बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करे ऑनलाइन
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करे ऑनलाइन 2024
Method 1: टोल फ्री नंबर
बैंक के द्वारा टोल फ्री नंबर जारी की गयी हुई है. ये बिलकुल फ्री नंबर है और इस पे कॉल कर के तुरंत कार्ड ब्लॉक करवा सकते है
डेबिट कार्ड ब्लॉक टोल फ्री नंबर: 1800229779
Method 2: SMS के माध्यम से
1. कार्ड नंबर से
BLOCK[space] C [space] last 4 digit of card number to 8425865323
2. अकाउंट नंबर से
BLOCK [space] A [space] last 4 digit of account number to 8425865323
3. यदि कार्ड या फिर अकाउंट नंबर याद नहीं है
BLOCK [space] ALL to 8425865323
4. किसी प्रकार की मदद के लिए
BLOCK [space] HELP to 8425865323
नोट: SMS के द्वारा कार्ड तभी ब्लॉक होगी जब आप का मोबाइल नंबर खाते से लिंक रहेगी.
Method 3: ब्रांच जा के
यदि ऊपर दी गयी तरीके काम नहीं कर रही है तो ब्रांच जा के बंद करवा सकते है.
ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे?
डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करे?
अब चलिए देखते है की नया कार्ड के लिए कैसे एप्लीकेशन दे. एटीएम कार्ड ऐसा सुविधा जो होने से लाइफ थोड़ी आसान हो जाती है. नए रूपए डेबिट कार्ड के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भर के जमा करनी है.
डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म: डाउनलोड
एटीएम कार्ड फॉर्म ब्रांच से भी जा के ले सकते है.
इसे डाउनलोड कर के प्रिंट निकलवा ले. फिर फॉर्म को पूरा भर के जमा करना है. उसके बाद आप को कार्ड मिल जाएगी.
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank में IMPS करे
चेक बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अकाउंट बैलेंस
8880094411
इस नंबर पे अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे के अकाउंट बैलेंस जान सकते है.
श्रोत: BRKGB
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
कार्ड ब्लॉक कैसे करे?
इस नंबर पे कॉल कर के ब्लॉक करे: 1800229779
SMS के द्वारा डेबिट कार्ड ब्लॉक कर सकते है?
हाँ. ऊपर SMS फॉर्मेट दिया हुआ है
ब्लॉक करने की कोई चार्ज है?
नहीं
ब्लॉक करने के बाद अनब्लॉक कर सकते है?
नहीं
नए एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे?
ब्रांच जा के
बैंक ऑफिसियल बंद नहीं कर रहे है?
पहले तो उनसे रिक्वेस्ट करे, नहीं सुनने पे मैनेजर या फिर कस्टमर केयर से शिकायत दर्ज करे
मेरे मन में कोई अन्य सवाल है?
ग्राहक सहायता से बात करे: 0145-2642621
तो दोस्तों आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर पूछे. और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.
धन्यवाद!
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
राजसथान बांसवाडा खांदु कोलोनी बिविबि इसकुल के सामने
Hi Ganesh,
Branch meh application letter likh ke jama de naye ATM card ke liye
Mera bhi bnana he atm
A
make atm card online
Goti Kanwar to get a new ATM card online