नमस्कार दोस्तों. आज हम लोग देखेंगे की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के डेबिट कार्ड पिन के बारे. डेबिट कार्ड मिलते ही पिन सेट करना बहुत जरुरी है. पिन सेट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते है. यदि एटीएम पास नहीं है तो ऑनलाइन सबसे आसान तरीका है. तो निचे हमने ऑनलाइन कैसे कर सकते है इसके बारे देखेंगे. मोबाइल बैंकिंग या फिर नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते है. यह बहुत ही आसान है घर बैठे कर सकते है. तो चलिए देखते है: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड पिन सेट करे
Central Bank of India CIF नंबर ऑनलाइन
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड पिन सेट करे ऑनलाइन 2024
मोबाइल बैंकिंग के जरिये
1. सबसे पहले सेण्ट मोबाइल (Cent Mobile) एप्लीकेशन मोबाइल पे खोल ले.
2. लॉगिन करने के बाद, डेबिट कार्ड सर्विसेज (Debit Card Services) ऑप्शन पे जाए. उसके बाद ग्रीन पिन जनरेशन (Green PIN Generation) ऑप्शन को चुन ले.
3. अब अपना कार्ड का डिटेल्स भरे. फिर ४-डिजिट का पिन दर्ज करे अपने मन से.
4. एक बार दुबारा वही पिन डाले कन्फर्मेशन के लिए.
5. अब अपने ट्रांसक्शन पासवर्ड/टी पिन (TPIN) दाल के प्रोसीड बटन को दबाये.
6. स्क्रीन पे ग्रीन पिन सेट सक्सेस्स्फुल्ली (Green PIN Set Successfully) मैसेज दिख जायेगा. कृपया ध्यान दीजिये यह पिन टेम्पररी है.
7. अब किसी भी नजदीकी एटीएम (कोई भी बैंक की एटीएम) पे जाए.
8. एटीएम कार्ड मशीन पे डाले और भाषा चुने.
9. मेनू में से पिन चेंज (PIN Change) ऑप्शन को चुने. मौजूदा पिन डाले, नया पिन डाले इसके बाद दुबारा एक और बार पिन डाले.
10. इस तरह से पिन सेट हो गयी और आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है इसे.
नेट बैंकिंग के जरिये
ऊपर दी गयी स्टेप्स के मदद से आप नेट बैंकिंग के जरिये भी कर सकते है. नेट बैंकिंग के द्वारा भी जब आप करेंगे यह ही ऑप्शन आएंगे.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट करे
एटीएम मशीन के जरिये
यदि मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिये दिक्कत आ रही है तो आप एटीएम मशीन पे जा के भी कर सकते है. यह भी काफी आसान है. तो चलिए जानते है.
1. सबसे पहले किसी भी नजदीकी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम पे चले जाए.
2. एटीएम कार्ड इन्सर्ट करे और भाषा चुन ले.
3. उसके बाद, ग्रीन पिन ऑप्शन चुने और फिर ओ.टी.पि जनरेशन (OTP Generation) ऑप्शन को चुने.
4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे. और फिर कस्टमर आइडेंटिफिकेशन नंबर (CIF) डाले. (CIF नंबर पासबुक की पहले पेज पे मिल जाएगी)
5. उसके बाद एक ओ.टी.पि मोबाइल नंबर पे आएगा. यह ओ.टी.पि २४ घंटा के लिए वैलिड है.
6. अब एटीएम कार्ड को निकाल ले और दुबारा कार्ड को मशीन पे डाले.
7. पहले भाषा और फिर ग्रीन पिन ऑप्शन को चुने.
8. सेट पिन ऑप्शन को चुने और फिर ओ.टी.पि दर्ज करे.
9. नया पिन अपने हिसाब से डाले और फिर दुबारा दर्ज कर के कन्फर्म करे.
10. इस तरह से आप ने पिन सेट कर दी और अब कही भी इस्तेमाल कर सकते है.
सेंटल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग चालू करे ऑनलाइन
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या ऑनलाइन कर सकते है?
जी हाँ टेम्पररी पिन मिल जाएगी. परमानेंट पिन के लिए एटीएम मशीन पे जाना होगा.
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम पे जाना अनिवार्य है?
यदि आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये कर रहे तो किसी भी बैंक एटीएम पे जा के प्रोसेस कम्पलीट कर सकते है. और यदि पूरी प्रोसेस एटीएम जा के करनी है तो सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम पे जाना होगा.
कभी भी कर सकते है?
जी हाँ
कार्ड घूम जाने पे भी पिन सेट करनी है?
हाँ
कौन सा तरीका अच्छा है?
आप के सुविधा अनुसार किसी पे भी जा सकते है.
श्रोत: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट ट्रांसफर दूसरी ब्रांच में
ग्राहक सेवक नंबर: 1800221911
तो दोस्तों यदि आप को ये सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड पिन सेट करे पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.
यदि कोई सवाल है तो कमेंट के जरिये बेझिजक हमसे पूछे.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
GREEN PIN generation for Debit card
Hi Sukendr,
ATM ke jariye ho jayegi