नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग देखेंगे चेक बुक कैसे रिक्वेस्ट करते है. चेक बुक होना बहुत ज़रूरी है. ऐसा बहुत सारा काम होता है जिसमे चेक के द्वारा ही पेमेंट लिया जाता है. या फिर कही हमें जमा करनी है अपनी अकाउंट डिटेल्स तो ब्लेंक चेक माँगा जाता है. इसलिए आप भी चेक बुक मंगवा के रखे. यह ऑनलाइन प्रोसेस और घर बैठे कर सकते है. इसके अलावा आप जानेंगे की चेक के द्वारा की गयी भुगतान को कैसा रोका जा सकता है. साथ में चेक की स्टेटस भी जान पाएंगे. इसके अलावा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जरूर देखे अधिक जानकारी के लिए. तो चलिए जानते है पूरी प्रोसेस: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया चेक बुक रिक्वेस्ट करे.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का चेक बुक रिक्वेस्ट करे ऑनलाइन 2024?
तो चलिए देखते है हर स्टेप्स को:
१. सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग पे लॉगिन कर ले.
२. लॉगिन हो जाने के बाद, चेक सर्विस ऑप्शन पे जाए.
३. इसके बाद चेक सर्विसेज का पूरा मेनू आ जायेगा. रिक्वेस्ट फॉर चेक बुक ऑप्शन पे जाए.
४. अब आप को अकाउंट नंबर चुन लेनी है, फिर मोड ऑफ़ डिलीवरी में चेक बुक किस पाता पे मंगवानी है. घर पे के लिए कस्टमर रेजिडेंस और ब्रांच पे के लिए होम ब्रांच. फिर ट्रंकेशन पासवर्ड (TPIN) दाल के सबमिट बटन को दबाये.
५. इस तरह से रिक्वेस्ट दर्ज हो जाएगी और फिर १०-१५ दिन के अंडर चेक बुक मिल जाएगी.
Login>Cheque Services>Request for Cheque Book>Fill details>Submit
नोट: दोस्तों स्क्रीनशॉट में इसलिए नहीं दाल पा रहा हु क्यों की एप्लीकेशन पे स्क्रीशॉट लेना मना है.
कृपया ध्यान दे की ठीक इसी तरह से आप नेट बैंकिंग के द्वारा भी चेक बुक मंगवा सकते है.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नॉमिनी रजिस्टर करे
चेक पेमेंट को कैसे रोके?
तो दोस्तों यदि आप ने किसी को चेक दे दिया, चोरी हो गयी, फट गयी है या कुछ और. उसके बाद उस चेक को कैंसिल करनी है तो ऑनलाइन आप ये भी कर सकते है. इसक लिए बस चेक नंबर.
निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
१. सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग पे लॉगिन कर ले.
२. लॉगिन हो जाने के बाद, चेक सर्विस ऑप्शन पे जाए.
३. इसके बाद चेक सर्विसेज का पूरा मेनू आ जायेगा. रिक्वेस्ट फॉर स्टॉप पेमेंट ऑप्शन पे जाए.
४. अब आप को अकाउंट नंबर चुन लेनी है, चेक नंबर दर्ज करे, कारण चुन लीजिये और फिर OTP दाल के सबमिट कर दे.
५. अब उस को चेक कोई इस्तेमाल नहीं कर पायेगा.
Login>Cheque Services>Request for Stop Payment>Fill details>Submit
यदि आप ने किसी चेक पेमेंट को रोक दिया था पर अब उसे दुबारा इस्तेमाल करना है तो फिर रीवॉक स्टॉप पेमेंट ऑप्शन पे जाए. अकाउंट नंबर चुन ले, चेक नंबर दाल दे, रीज़न चुन के OTP डालने के बाद सबमिट बटन को दबाये.
Login>Cheque Services>Revoke Stop Payment>Fill details>Submit
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड पिन सेट करे
चेक स्टेटस कैसे जाने ऑनलाइन?
निचे दी गयी स्टेप्स के मदद से आप आप चेक की स्टेटस की जानकारी पा सकते है. जैसे की चेक की पेमेंट हुई या नहीं.
१. सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग पे लॉगिन कर ले.
२. लॉगिन हो जाने के बाद, चेक सर्विस ऑप्शन पे जाए.
३. इसके बाद चेक सर्विसेज का पूरा मेनू आ जायेगा. चेक स्टेटस इन्क्वारी ऑप्शन पे जाए.
४. अब आप को अकाउंट नंबर चुन लेनी है. चुन ले, चेक नंबर डाले और फिर OTP दाल के सबमिट बटन को दबाये.
५. अब आप को चेक की जानकारी मिल जाएगी.
Login>Cheque Services>Cheque Status Enquiry>Fill details>Submit
और यदि आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो फिर आप को एप्लीकेशन फॉर्म जमा करनी होगी ब्रांच पे. फॉर्म आप ब्रांच से ले सकते है. इसके अलावा एप्लीकेशन लेटर भी ब्रांच में जमा कर सकते है नयी चेक बुक के लिए.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट करे
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
(बैंक शाखा का पूरा पता)
दिनांक: 01.01.2024
विषय : चेक बुक के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं जिसकी संख्या XXXXXX हैं. बैंक से जुड़े कुछ लेन-देन में मुझे परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हैं. इस समस्या के निदान के लिए मैं आपसे अनुग्रह करता हैं कि मुझे बैंक की और से कृपया चेक बुक उपलब्ध करवाया जाये. मैंने सभी जरुरी दस्तावेज एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिए हैं.
अतः आपसे निवेदन हैं कि चेक बुक जल्द से जल्द प्रदान करे.
धन्यवाद
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर – XXXXX
मोबाइल नंबर – XXXXX
हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर करे
English में एप्लीकेशन लिखे
The Branch Manager
Central Bank of India
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: 01.01.2024
Subject: Application for Issue of Cheque Book
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want Cheque Book with the below account number. I am facing some issue since I do not have cheque book number so request you to issue as soon as possible. Attached my ID and address proof along with this application.
I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
Put Your Signature
Your Name
Your Account Number
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट ट्रांसफर दूसरी ब्रांच में
Central Bank of India ग्राहक सेवा नंबर: 1800221911
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?
हाँ
क्या में ऑनलाइन कर सकता हु?
जी हाँ मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिये.
अप्लाई करने की क्या चार्ज है?
अप्लाई करने की कोई चार्ज नहीं है
एटीएम मशीन से कर सकता हु?
हाँ. एटीएम मशीन के द्वारा भी रिक्वेस्ट कर सकते है
कितने दिन में आ जाती है?
१०-१५ दिन में
मुझे ५० Leaf मंगवानी है?
एप्लीकेशन में आप लिख दे.
अप्लाई करने के बाद भी नहीं आयी तो?
ब्रांच जा के पता करे या फिर दुबारा एप्लीकेशन सबमिट कर दीजिये.
मोबाइल बैंकिंग से कर सकता हु? सेंटल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग चालू करे ऑनलाइन
जी हाँ
चेक बुक का कितना चार्ज है?
हर बैंक की अलग अलग है तो आप को पता करना होगा
कौन सा तरीका सबसे अच्छा है?
ऑनलाइन के जरिये. यदि ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो एप्लीकेशन लेटर जमा करनी पड़ेगी.
किसी को दी गयी हुई चेक पेमेंट को रोका जा सकता है?
जिन हाँ. स्टॉप चेक पेमेंट ऑप्शन के जरिये.
बैंक कर्मचारी के मना करने पे क्या करे?
पहले तो उनसे रिक्वेस्ट करे, नहीं करने पे ब्रांच मैनेजर या फिर कस्टमर केयर से शिकायत दर्ज करे
मेरे मन मे कोई अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से बात करे: 1800221911
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद। कमेंट के जरिये आप अपना सवाल और सुझाव हमसे साजा कर है.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया चेक बुक रिक्वेस्ट करे अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
HindiBanking.in पे आते रहे. आप का दिन मंगलमय हो
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024