मध्यांचल ग्रामीण बैंक एटीएम ब्लॉक नंबर

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हम लोग आए है एक और महत्तपूर्ण जानकारी के साथ. इस पोस्ट में देखेंगे की मध्यांचल ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है. हो सकता है की आप की डेबिट कार्ड चोरी, टूट या फिर खराब हो गयी है तो इसे बंद करना जरुरी है. इससे आप की अकाउंट सुरक्षित हो जाती है. बैंक के द्वारा कुछ टोल फ्री नंबर दिए जाते है जिस पे कॉल कर के जब चाहे कर सकते है. इसके अलावा अन्य ग्राहक सेवा नंबर भी दिए हुए है आप की सुविधा के लिए. तो चलिए जानते है इसके बारे: मध्यांचल ग्रामीण बैंक एटीएम ब्लॉक नंबर

मध्यांचल ग्रामीण बैंक एटीएम ब्लॉक नंबर

मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेटबैंकिंग रजिस्टर करे

मध्यांचल ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड शिकायत टोल फ्री नंबर

18005327444, 18008331004, 18001236230

ऊपर दी गयी नंबर टोल फ्री है. इस पे कॉल कर के शिकायत दर्ज करवानी है. सुरक्षा हेतु २-३ अकाउंट के बारे सवाल पूछेंगे फिर आप के बोलने पे कार्ड ब्लॉक कर दिया जायेगा.

Madhyanchal Gramin Bank ATM Block Number

ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करे?

इस लिंक को क्लिक करे. यह पे आप को फॉर्म के अलावा, अधिकारी का नाम और नंबर मिल जाएगी. उसके साथ उनका कांटेक्ट नंबर.

शिकायत करने का समय सुबह 10:30 से शाम 5:30 तक है.

अन्य ग्राहक सेवा नंबर

Madhyanchal Gramin Bank Grahak Seva Number

ब्रांच की जानकारी: यहा क्लिक करे

समान मासिक किश्त: कैलकुलेट करे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

कार्ड कैसे ब्लॉक करे?

टोल फ्री नंबर पे कॉल कर के

इसका कोई चार्ज है?

नहीं

कितने समय में ब्लॉक हो जाएगी?

साथ-साथ कर देंगे

ब्रांच जाने की जरुरत है?

यदि ग्राहक सेवा के जरिये हो जाती है तो जाने की जरुरत नहीं है

मुझसे ग्राहक सेवा क्या पूछेंगे?

ग्राहक सेवा वेरिफिकेशन के लिए पिता का नाम, पता, जन्म तिथि आदि पूछ सकते है.

फ़ोन नहीं लगने पे क्या करे?

फ़ोन नहीं लगने पे ब्रांच जाना पड़ेंगे.

पढ़ने के लिए धन्यवाद

Rohit

Leave a Comment