नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हम लोग देखेंगे की बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग के बारे में. इस पोस्ट में आप लोग जानेंगे की कैसे रजिस्टर करनी और फिर इस्तेमाल के बारे में. मोबाइल बैंकिंग एक बहुत ही अच्छी सुविधा होती है जिस के जरिये अपने अकाउंट के बारे अपडेट रह सकते है. और कभी भी घर बैठे पैसा ट्रांसफर, बैलेंस इन्क्वारी, स्टेटमेंट आदि देख सकते है और बहुत सारे चीज़. तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस: बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग
मोबाइल बैंकिंग में क्या-क्या कर सकते है?
फण्ड ट्रांसफर (Fund Transfer)
चेक के बारे साड़ी जानकारी (Cheque Information)
बैलेंस इन्क्वारी (Balance Enquiry)
मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) आदि
Features & Benefits
- User friendly interface with touch screen UI support.
- Easy to register, download and start using BRKGB-M-Connect.
- Secure way of transacting banking business.
- Access your Bank account 24×7×365 on your mobile.
- Enquire your account balance and view mini statement.
- Transfer funds between your accounts of BRKGB.
- Transfer funds to third party accounts held with BRKGB.
- Transfer funds to any other Banks.
- Transaction History
- Cheque Stop Payment facility
- Cheque status enquiry
- BRKGB Branches Location
- Mobile Recharge, Bill payments etc.
- Loan calculator
मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करे
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन का नाम: BRKGB M-Connect
एप्लीकेशन प्लेस्टोरे या फिर सीधे इस BRKGB M-Connect लिंक से डाउनलोड करे.
Bank Name | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank |
Mobile Banking Application Name | BRKGB M-Connect |
App Download Link | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fss.brkgb&hl=en&gl=US&pli=1 |
Mobile Banking Application Form | https://brkgb.com/webdata/pdf/Application-BRKGB-M-Connect.docx |
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मे मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर करे 2024 | Registration Process
नोट: दोस्तों मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म भर के जमा करनी होती है. फिर उसके बाद यूजरनाम और पासवर्ड दिया जाता है जिस के जरिये लॉगिन कर सकते है.
१. सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड कर ले. मोबाइल बैंकिंग BRKGB – M-Connect Form
२. फॉर्म का प्रिंट निकल के पूरी भर ले. भरने के बाद, इसे ब्रांच में जा के जमा कर दे. फॉर्म ब्रांच से भी ले सकते है.
३. फिर आप को १०-१५ दिन के अंदर यूजरनाम और पासवर्ड दिया जायेगा.
४. जिसके सहारे लॉगिन कर के मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है.
डाउनलोड बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग फॉर्म
एक्टिवटे कैसे करे? | Mobile Banking Activation
निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
१. सबसे पहले BRKGB M-Connect डाउनलोड कर ले प्लेस्टोरे से. BRKGB M-Connect
२. इनस्टॉल हो जाने के बाद, एप्लीकेशन को खोल ले.
३. अब परमिशन दे के आगे बड़े. फिर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दाल के ओके (Ok) पे क्लिक करे.
४. फिर मोबाइल पे प्राप्त OTP डाले. यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगी तब यहा दिख जाएगी. और रजिस्ट्रेशन हो गयी होगी तब आगे बढ़ जाए OTP दाल के.
५. अब यूजरनाम और पासवर्ड दाल के लॉगिन कर सकते है.
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करे ऑनलाइन
How to Register & Active App?
Mobile Banking Application to fulfill all your banking needs, while you are on the move. It is convenient and hassle-free way, anytime and anywhere. Follow the steps below to register:
- To register for Mobile Banking, you need to be registered your Mobile Number with bank.
- Submit the Mobile Banking application form. (Download)
- You will received mPin on your registered Mobile.
- Download BRKGB Mconnect App from Google Play Store.
- Enter your register mobile number.
- You will received OTP for first time so can set your own login ID for the Mobile Banking app.
- Change the MPIN.
- Done ! Now Bank is on your hand
Source: BRKGB
मोबाइल बैंकिंग की M-PIN कैसे बदले?
सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग पे लॉगिन कर ले. और फिर चेंज M-PIN (Change M-PIN) ऑप्शन पे जाए. नया पिन सेट करने की ऑप्शन आ जाएगी. नया पिन डाल के सबमिट कर दीजिये.
बैलेंस कैसे चेक देखे?
मोबाइल बैंकिंग पे लॉगिन करने के बाद, बैंकिंग (Banking) ऑप्शन पे जाए. फिर उसके बाद बैलेंस इन्क्वारी (Balance Enquiry) ऑप्शन को चुने. इसी तरह से मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) पे क्लिक करे के स्टेटमेंट देख सकते है.
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank IMPS
इस BRKGB IMPS पोस्ट में IMPS की पूरी जानकारी पाए, अभी करना सीखे अपने मोबाइल बैंकिंग अकाउंट से
चेक बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अकाउंट बैलेंस
8880094411
इस नंबर पे अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे के अकाउंट बैलेंस जान सकते है.
शिकायत दर्ज करे ऑनलाइन
BRKGB ऑनलाइन शिकायत करने की सुविधा देती है. कंप्लेंट पेज पे जा के अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है.
BRKGB Contact
Customer Care Number: 01414762324
Email Support: [email protected]
सभी हेडऑफिस का फ़ोन नंबर, ईमेल एड्रेस : Contact Details
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता हु मोबाइल बैंकिंग के लिए?
नहीं
M-Connect app कहा से डाउनलोड करे?
प्लेस्टोरे से या ऊपर दिए लिंक से करे डाउनलोड
फॉर्म ब्रांच में मिल जाएगी?
जी हाँ
मोबाइल बैंकिंग से क्या कर सकते है?
पैसा ट्रांसफर, बैलेंस की जानकारी, स्टेटमेंट, चेक के बारे आदि.
M-PIN कैसे बदले?
चेंज M-PIN (Change MPIN) ऑप्शन पे जा के.
क्या मोबाइल बैंकिंग सभी मोबाइल फ़ोन के लिए उपलब्ध है?
नहीं, अभी बस एंड्राइड फ़ोन के लिए उपलब्ध। बाकि फ़ोन के लिए भी जल्द उपलब्ध होंगे.
मोबाइल बैंकिंग के लिए कहा से रजिस्टर कर सकता हु?
अपने होम (बेस) ब्रांच से.
मोबाइल बैंकिंग का कोई चार्ज है?
नहीं
मेरे मन में अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से बात करे 01414762324
सारांश | Summary
आज हमने इस आर्टिकल के जरिये बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मोबाइल बैंकिंग के बारे देखा. मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने के बहुत फायदे है जैसे की घर बैठे फण्ड ट्रांसफर, बैलेंस चेक, स्टेटमेंट, चेक स्टेटस आदि कर सकते है. यह सुविधा उपलब्ध रहती है. इसलिए इसका जरूर लाभ उठाये. ऊपर हमने रजिस्ट्रेशन, एक्टिवेशन सब के बारे बताये है. हर स्टेप को ध्यान से पढ़ के आगे बढ़ के मोबाइल बैंकिंग आज ही एक्टिवटे कर ले. इसके अलावा और भी महत्तापूर्ण जानकारी देखा इस पोस्ट में. और मन में कोई सवाल है तो कमेंट करे या फिर ग्राहक सेवा से बात करे. सुजाव भी हमें भेज सकते है कमेंट के जरिये.
BRKGB ऑफिसियल वेबसाइट: BRKGB
यह पोस्ट कैसे लगी हमें कमेंट कर के बता सकते है.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
ATm card nhi aa rha
Hi Hitendra,
Customer care se baat kare
Hi sir
Dhanraj April 10 2023 at 3,35
Hi sir please mera pesa bejo ji bejo bhai sab kuch hai contact
Fghhjinn