सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर 2024

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हम आये एक और महत्तपूर्ण जानकारी के साथ. इस पोस्ट को पूरी पढ़ने के बाद, आप सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग के बारे सब कुछ जान पाएंगे. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे की रजिस्ट्रेशन, एक्टिवेशन और फिर कोई दिक्कत आयी तो कैसे क्या करे. मोबाइल बैंकिंग बहुत ही बढ़िया सर्विस है जिसका लाभ उठा सकते है. ऑनलाइन ही एक्टिवेट कर सकते है मोबाइल बैंकिंग. तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस: सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर

मोबाइल बैंकिंग के जरिये क्या कर सकते है?

बैलेंस इन्क्वारी

फण्ड ट्रांसफर (NEFT/IMPS)

पेमेंट

स्टेटमेंट आदि

ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या होना जरुरी है?

मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाइये अकाउंट के साथ

एटीएम/डेबिट कार्ड

एक समर्टफोने

नोट: यदि आप के पास, डेबिट कार्ड नहीं है तो ब्रांच में मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद, यूजर ID और पासवर्ड मिलेगी. और डेबिट/एटीएम कार्ड है तो घर बैठे कर सकते है.

Sarva Haryana Gramin Bank FD Rates

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर ऑनलाइन करे 2024

निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

1. सबसे पहले SHGB मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले प्लेस्टोरे से. डायरेक्ट लिंक
2. इनस्टॉल हो जाने के बाद, एप्लीकेशन को खोल ले. I Agree बटन को दबा के आगे बड़े.

Sarva Haryana Gramin Bank Mobile Banking Registration


3. लॉगिन पेज पे नई यूजर (New User) का ऑप्शन दिखेगा. उसे क्लिक करे.
4. अकाउंट ID और फैसिलिटी पे ट्रांसक्शन एंड व्यू (Transaction and View)को सेलेक्ट कर के कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.

SHGB Mobile Banking Activate Kare


5. फिर एटीएम कार्ड का डिटेल्स वगैरह भर के आगे बड़े. फिर आप को यूजर ID और पासवर्ड मिल जायेगा. पासवर्ड खुद से बनाने का ऑप्शन आएगा. ट्रांसक्शन पासवर्ड भी सेट कर ले जो की ट्रांसक्शन के वक़्त पूछ जाता है.
6. उसके बाद यूजर ID और पासवर्ड के जरिये लॉगिन कर सकते है.

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर

डाउनलोड SHGB mBanking एप्लीकेशन: डाउनलोड

डाउनलोड SHGB mBanking एप्लीकेशन

ब्रांच से कैसे रिक्वेस्ट करे?

यदि आप के पास एटीएम कार्ड नहीं है या फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही है तो ब्रांच में मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म भर के जमा कर दे. उसके कुछ दिन बाद, यूजर ID और पासवर्ड दिया जायेगा. फिर SHGB मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले. एप्लीकेशन खोल ले और फिर बैंक के द्वारा दी गयी यूजर ID और पासवर्ड से लॉगिन कर ले.

SHGB मोबाइल बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रिसेट करे

1. मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन खोल ले.
2. लॉगिन पेज पे फॉरगॉट पासवर्ड (Forgot Password) का लिंक है, उसे क्लिक करे.

SHGB मोबाइल बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रिसेट करे


3. फिर आप सेलेक्ट करे कौन सी पासवर्ड रिसेट करनी है. जैसे की लॉगिन, ट्रांसक्शन पासवर्ड या फिर दोनों पासवर्ड.

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर


4. अब यूजर ID डाले. कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक कर के आगे बड़े.

SHGB मोबाइल बैंकिंग ट्रांसक्शन पासवर्ड रिसेट करे


5. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, नया पासवर्ड सेट कर ले अपने हिसाब से.

नोट: मोबाइल बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रिसेट आप एप्लीकेशन पे लॉगिन कर के भी कर सकते है. माय प्रोफाइल (My Profile) मेनू पे जा के चेंज सयन ऑन (Change Sign On) पासवर्ड चुने.

सर्व हरियाणा ग्रामीण टोल फ्री नंबर: 18001802656

SHGB मोबाइल बैंकिंग ट्रांसक्शन पासवर्ड रिसेट करे

1. मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन खोल ले.
2. लॉगिन पेज पे फॉरगॉट पासवर्ड (Forgot Password) का लिंक है, उसे क्लिक करे.
3. फिर आप सेलेक्ट करे कौन सी पासवर्ड रिसेट करनी है. जैसे की लॉगिन, ट्रांसक्शन पासवर्ड या फिर दोनों पासवर्ड.
4. अब यूजर ID डाले. कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक कर के आगे बड़े.
5. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, नया पासवर्ड कर ले अपने हिसाब से.

नोट: मोबाइल बैंकिंग ट्रांसक्शन पासवर्ड रिसेट आप एप्लीकेशन पे लॉगिन कर के भी कर सकते है. माय प्रोफाइल (My Profile) मेनू पे जा के चेंज ट्रांसक्शन पासवर्ड (Change Transaction Password) चुने.

Sarva Haryana Forgot Password

Sarva Haryana Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है?

जी हाँ

रजिस्ट्रेशन की कोई चार्ज है?

नहीं

मोबाइल बैंकिंग के क्या फायदे है?

फण्ड ट्रांसफर, अकाउंट बैलेंस, स्टेटमेंट आदि.

पासवर्ड याद नहीं है?

फॉरगॉट पासवर्ड (Forgot Password) लिंक से रिसेट कर ले. एप्लीकेशन के लॉगिन स्क्रीन पे दिख जाएगी.

मैक्सिमम नंबर ऑफ़ अत्तेम्प्ट्स (Maximum no. of attempts) का error आ रहा है?

कही बार पासवर्ड गलत मरने पे आती है.

मेने मोबाइल नंबर बदल लिया?

कृपया ब्रांच में जा के बताये. ताकि बैंक ऑफिशल्स अपडेट कर सके.

सेशन एक्सपीरेड (Session Expired)आ रहा है, क्या करे?

नेटवर्क के कारण आती है. कुछ देर बाद कोसिस कीजिये

एक दिन में कितने ट्रांसक्शन कर सकते है?

ऐसी कोई पाबंदी नहीं है.

एक दिन में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

ज्यादा से ज्यादा १ लाख.

Sarva Haryana Gramin Bank Toll Free Number

For assistance, kindly call on: 01262-243127 or write at Email id: [email protected]

संपर्क नंबर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक

अधिक जानकारी: SHGB

तो यह सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर पोस्ट के बारे कोई सवाल है तो कमेंट कर क जरूर पूछे हमसे.

आप का दिन मंगलमय हो.

धन्यवाद

Rohit

10 thoughts on “सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर 2024”

  1. Sir mere pas atm hai lekin atm ka pin generate nhi ho Raha hai pnb bank ATM gya to OTP nhi aa rha hai sir aur m banking app me pin mang rha to sir mai ise kaise kru

    Reply
  2. मैनें ये एप पहले डाऊनलोड किया था लॉगईन भी किया था लेकिन पूरा प्रोसेस नहीं किया था उस समय मेरा एटीम गुम हो गया थाI अब नहीं चल रहा न ही न्यू यूजर से लागईन हो रहा और न ही नये से कृयया कोई उपाय बताएं

    Reply
  3. Shivam shriman Ji main apna mobile number change karna chahta hun mera number kho Gaya hai main apna naya number change karna chahta hun kripya karke mera number ko change kar do mobile number main dal raha hun 9813036244

    Reply

Leave a Comment