नमस्कार दोस्तों. क्या आप के पास PPF अकाउंट है और समय से पहले पैसा निकालना चाह रहे तो आप सही जगह पे आये है. तो आज हमलोग इसी के बारे देखेंगे. पैसा की जरुरत कभी भी किसी को हो सकती है. ऐसे मोके पे हमें अपना FD, RD, PPF वगैरह डिपाजिट तोडना पढता है. भले यह सही फैसला नहीं है किन्तु मुसीबत पे जरुआत बन जाती है. हमने इस पोस्ट पे हर कुछ समझाने का प्रयत्न किया है. PPF अकाउंट किसी बैंक में हो सकता है किन्तु उसे विथ्द्रवा करने का तरीका लगभग हर जगह वही है. अकाउंट बंद करना और विथड्रॉ करना maturity के पहले दोनों अलग अलग चीज़ है. तो चलिए जानते है: SBI PPF अकाउंट से Withdraw करे
अकाउंट कब तोड़ या बंद कर सकते है?
5 फाइनेंसियल साल के बाद
अकाउंट से कब पैसा निकाल सकते है?
7 साल के बाद से. हर साल एक बार निकाल सकते है जो की डिपाजिट के 50% से ज्यादा नहीं होना चाइये.
कभी भी अकाउंट से पैसा निकाल सकते है?
नहीं. कुछ पैसा (Partial) विथड्रॉ कर सकते है 7 साल होने के बाद. जैसे मान लीजिये आप ने 2020 में PPF अकाउंट खुलवाए है, तो आप 2027 के फाइनेंसियल ईयर के बाद पैसा निकाल सकते है. कम से कम 7 फाइनेंसियल ईयर हुआ होना चाइये. 7 साल होने के बाद हर साल 1 बार विथड्रॉ कर सकते है. विथड्रावल 50% डिपाजिट से ज्यादा नहीं हो सकता है.
कौन सा documents की जरुरत है?
PPF पासबुक और Form C (निचे दी हुई है)
State Bank of India PPF अकाउंट Maturity के पहले Withdraw करे 2024?
सबसे पहले में बता देता हु की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में PPF से पैसा निकालने की कोई ऑनलाइन सुविधा नहीं है. पैसा निकालने का तरीका ऑफलाइन होती है जो की ७ साल के बाद से आप eligible होते हो. निचे मैंने अपना SBI Yono में PPF अकाउंट का फोटो दिखाया हुआ है जहा पे विथड्रॉ या तोड़ने का ऑप्शन नहीं है. तो फिर कैसे करना है आगे जानते है.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में UPI लिमिट कैसे सेट करे?
PPF अकाउंट से पैसा Withdraw करे
जैसे हमने देखा की ऑनलाइन विथड्रॉ का सुविधा नहीं है.
तो घबराने की जरुरत नहीं है. इसके लिए बस आप को एक फॉर्म भर के जमा करनी होती है. PPF Withdraw फॉर्म का नाम है- फॉर्म C. डाउनलोड Form C
Download Form C (PPF Withdraw Form)
SBI फॉर्म C (PPF Withdraw Form) कैसे भरना है?
फॉर्म C ब्रांच या फिर इसका प्रिंट निकाल ले. निचे दी गयी नंबर के हिसाब से भर ले.
1. सबसे पहले ब्रांच का नाम लिख दे.
2. उसके बाद, पि.पि.एफ अकाउंट नंबर लिखे. अकाउंट नंबर पासबुक या फिर मोबाइल बैंकिंग से देख ले.
3. अमाउंट दर्ज करे जितना पैसा निकलना है.
4. अकाउंट होल्डर यदि minor तभी इसे भरना अन्यथा इसे छोड़ दीजिये.
5. जिस दिन फॉर्म भर रहे है उस दिन का तिथि भर दे.
6. Signature/Thumb करे.
7. For office use only वाले पे कुछ नहीं भरना है.
8. फिर से अमाउंट भरे.
9. और पि.पि.एफ अकाउंट नंबर भर दे.
10. आप आप को अमाउंट कैसे चाइये उससे भरनी है. जैसे की अकाउंट पे या फिर D.D/चेक के जरिये. यदि अमाउंट तो अकाउंट नंबर भरे. अन्यथा नाम जिसके नाम पे चेक बनेगा. दोनों में से एक ही पे टिक करनी है.
11. अंतिम में तिथि भर के हस्ताचार कर दे.
नोट: यदि आप ने फॉर्म C भर ली तो ब्रांच जाये PPF पासबुक लेते हुए अपने साथ. और जमा कर दे. उसके बाद अक्सर 3-5 दिन के अंदर पैसा मिल जाते है.
State Bank of India PPF अकाउंट ऑनलाइन तोड़े
सबसे पहले में बता देता हु की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में PPF तोड़ने की कोई ऑनलाइन सुविधा नहीं है.
PPF terminate आप 5 साल के बाद ही कर सकते है.
इसके लिए अलग से एक आप्लिकेशन लेटर ब्रांच में जमा करनी होती है. एप्लीकेशन में PPF बंद करवाने का कारण डालना अवस्य है. अधिक जानकारी के लिए
SBI PPF अकाउंट बैलेंस चेक करे
- सबसे पहले SBI Yono में लॉगिन कर ले.
- लॉगिन के बाद, माय अकाउंट (My Accounts) पे जाए.
- माय अकाउंट के आने के बाद, अकाउंट समरी (Account Summary) पे क्लिक करे.
- सबसे निचे PPF/SSA अकाउंट का ऑप्शन रहेगा उसे क्लिक करे.
- अब आप को PPF की बैलेंस दिख जाएगी.
SBI PPF स्टेटमेंट देखे
PPF अकाउंट पे जाने के बाद, मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) का ऑप्शन दिखेगा. उसे क्लिक करने पे स्टेटमेंट आ जायेगा.
SBI सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें
Statement डाउनलोड करे
PPF अकाउंट पे जाने के बाद, डाउनलोड का एक बटन है. उसे क्लिक करे. परमिशन अल्लोव (permission allow) कर दे. पीडीऍफ़ डाउनलोड सक्सेस्स्फुल्ली (PDF downloaded successfully) का मैसेज आ जायगा.
SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए
PPF स्टेटमेंट PDF को कैसे खोले?
पीडीऍफ़ स्टेटमेंट पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहती है. पीडीऍफ़ को आप अपने PPF अकाउंट के 11 डिजिट के अंको के मदद से खोल सकते है. अकाउंट नंबर के आगे का Zero अंको को दर्ज ना करे.
SBI Helpline: 18004253800
और यह थी इसके SBI PPF अकाउंट से Withdraw करे के बारे. यदि कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर पूछे.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024