नमस्कार दोस्तों. असम ग्रामीण विकाश बैंक का IFSC कोड बदल गयी है 25.03.2021 से. अब से किसी भी प्रकार की लेन-देन और बैंक की काम के लिए नयी IFSC code का ही इस्तेमाल करे. AGVB के सारे ब्रांचेज की एक ही कोड है इसलिए आप भ्रमित ना हो. इंटरनेट पे अब भी आप को बहुत से जगहों पे पुरानी और गलत कोड दिखेंगे जिस के चलते बहुत को दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है. आप को कभी भी किसी चीज़ का संदेह हो हमेसा ऑफिसियल वेबसाइट को देखे. इसके अलावा और भी कुछ महतापूर्ण जानकारी आप के साथ साझा करेंगे आगे. तो चलिए जानते है इस Assam Gramin Vikash Bank नयी IFSC कोड पोस्ट के बारे विस्तार से.
असम ग्रामीण विकाश बैंक नयी IFSC कोड 2023
PUNB0RRBAGB
ऊपर दी गयी IFSC में पांचवी character जीरो (0) है
मेरे ब्रांच का IFSC कोड क्या है?
कृपया नोट करे की असम ग्रामीण विकाश बैंक की हर ब्रांच की IFSC कोड एक ही है जो ऊपर दी गयी है. इसी कोड से किसी भी ब्रांच में पैसा ट्रांसफर कर सकते है.
पुरानी IFSC क्या थी?
पुरानी फस्क कोड: UTBI0RRBAG (अब इस्तेमाल में नहीं है)
कार्ड गुम होने पे असम ग्रामीण विकास बैंक में शिकायत कैसे करे?
यदि आप का एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड गुम या चोरी हो गयी है तो इस 18001807777 नंबर पे कॉल कर के शिकायत दर्ज कराये.
इसके अलावा नीचे दी गयी ID पे ईमेल भेज के भी बता सकते है
agvbank@@yahoo.co.in
Assam Gramin Vikash Bank आधार लिंक
असम ग्रामीण विकाश बैंक मोबाइल बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड करे
बैंक की हर फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड करे
Contact Numbers: +91-361-2346953, 2344107, 9957183638, 9957183637, 9957183639
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
नयी IFSC?
PUNB0RRBAGB
क्या में पुराने वाले का इस्तेमाल कर सकता हु?
नहीं
Tinsukia ब्रांच की कोड क्या है?
AGVB बैंक की हर ब्रांच की फस्क कोड एक ही है. इसी फस्क का इस्तेमाल कर के किसी भी ब्रांच में लेन-देन कर सकते है
मेरे मन में अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से बात करे
तो यह थी Assam Gramin Vikash Bank नयी IFSC कोड के बारे
ऊपर दी हुई जानकारी को इंग्लिश में पढ़े
उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद.
HindiBanking.in पे आते रहे
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024