AU Small Finance Bank एटीएम कार्ड पिन सेट करे 2025

नमस्कार दोस्तों. आज हम लोग आये है AU Small Finance Bank के बारे जानकारी ले के. जब आप को नयी कार्ड मिलती है तो कार्ड की पिन बदलना अनिवार्य होता है. ये पिन आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते है. यह बहुत ही आसान है. नीचे हमने ३ तरीके के बारे बताया है जिसके जरिये कर सकते है. उसके अलावा कार्ड की लेन-देन की चालू बंद ऑनलाइन ही कर सकते है. यदि आप की कार्ड चोरी या फिर गुम गयी है तो उसकी ट्रांसक्शन बंद करवा सकते है. कार्ड हॉटलिस्ट का पूरा प्रोसेस समझे: AU Small Finance Bank के कार्ड हॉटलिस्ट करे. जिस तरह आप ने कार्ड की ट्रांसक्शन disable करवाई है उसी तरह से enable भी कर सकते है जब आप को सही लगे. तो चलिए जानते है इन सब के बारे: AU Small Finance Bank एटीएम कार्ड पिन सेट करे.

डेबिट/एटीएम कार्ड पिन सेट करे 2025

वेबसाइट के जरिये

  • सबसे पहले सेट/रिसेट लिंक पेज पे जाये. पिन सेट वेब पेज लिंक
  • उसके बाद डेबिट कार्ड का जानकारी भरे और कन्फर्म पे क्लिक करे.

AU Small Finance Bank एटीएम कार्ड पिन सेट करे

  • अब कस्टमर ID भरे और PAN या DOB (Date of Birth) भरे.
  • उसके बाद OTP डाले जो आप की रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे प्राप्त हुई है.
  • अब अपने हिसाब से ४ अंको का नया पिन दर्ज करे. और एक बार पिन डाल के कन्फर्म करे.

टोल फ्री नंबर के जरिये

  • टोल फ्री नंबर 180012001200 डायल करे
  • कृपया अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से डायल करे.
  • ऑप्शन २ चुने और फिर १६ अंको का डेबिट कार्ड नंबर डाले
  • अब एक्सपायरी डेट (Expiry Date) को MMYY फॉर्मेट में दर्ज करे.
  • अब नया ४ अंको का पिन दर्ज करे. एक और बार डाल के कन्फर्म करे.

एटीएम मशीन के द्वारा

  • सबसे पहले कोई भी नजदीकी AU Small Finance Bank के एटीएम जाये.
  • एटीएम कार्ड डाले और फिर सेट योर डेबिट कार्ड ग्रीन पिन (Set Your Debit Card Green PIN) को चुने.
  • अब ६ डिजिट का पिन दर्ज करे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे प्राप्त हुआ वाला
  • इसके बाद ४ डिजिट का पिन सेट करे. दुबारा पिन दर्ज कर के कन्फर्म करे.

डेबिट कार्ड बंद या चालू करे

वेबसाइट के द्वारा

AU Small Finance Bank Enable Disable Card

  • कस्टमर ID भरे.
  • अब मोबाइल पे प्राप्त OTP डाले
  • इसके बाद चालू या बंद (Enable/Disable) कर सकते है अपने हिसाब से.

टोल फ्री नंबर के जरिये

  • टोल फ्री नंबर पे कॉल करे: 180012001200
  • कॉल करने के बाद ऑप्शन ३ चुने बैंकिंग सर्विसेज के लिए.
  • अब ऑप्शन ६ चुने Ecom सर्विसेज के लिए.
  • ४ अंको का पिन दर्ज करे.
  • ट्रांसक्शन पासवर्ड इनेबल और डिसएबल (Enable/Disable) करे अपने हिसाब से.

नेटबैंकिंग के द्वारा

  • सबसे पहले नेटबैंकिंग खोल ले.
  • नेटबैंकिंग लॉगिन करने के बाद, डेबिट कार्ड ऑप्शन पे जाए.
  • सेट लिमिट ऑप्शन पे जाए और फिर लिमिट सेट करे अपने हिसाब से.
  • फिर मोबाइल नंबर पे प्राप्त OTP डाल के वेरीफाई करे.
  • वेरीफाई करने के बाद, सक्सेस (Success) स्क्रीन दिख जाएगी.

श्रोत

2025 में तरीका काम कर रहे है?– हाँ

इस पोस्ट AU Small Finance Bank एटीएम कार्ड पिन सेट करे पे बने रहने के लिए धन्यवाद। कमेंट के जरिये आप अपना सवाल पूछ सकते है.

Rohit

Leave a Comment