AU Small Finance Bank के संपर्क नंबर

नमस्कार दोस्तों. तो आज हम लोग आये है AU Small Finance Bank के बारे जानकारी ले के. यदि आप को एटीएम कार्ड से ले के कोई शिकायत है या फिर क्रेडिट कार्ड को ले क. एटीएम कार्ड को बंद करवाना हो चोरी या घूम हो जाने के बाद. आप बस कस्टमर केयर को कॉल कर के कर सकते है. इसके अलावा किसी प्रकार की ऑनलाइन शिकायत के बारे भी नीचे बताया गया है. बैंक की Contact Us पेज पे और भी महत्तापूर्ण नंबर दी गयी है जिसके बारे देखेंगे. मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस के बारे भी दिया हुआ है जिसके जरिये बस एक मिस कॉल के जरिये बची हुई राशि के बारे पता लगा सकते है. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जरूर देखे अधिक जानकारी के लिए. तो चलिए जानते है AU Small Finance Bank के संपर्क नंबर इन सब के बारे डिटेल में.

AU Small Finance Bank के संपर्क नंबर

AU Small Finance Bank का अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट पता करे घर बैठे

Dial 18001202586 to get your account balance  

Missed Call on 18001212586 to get your mini statement 

Dial 9594744440  to get your AU Bank FASTAG balance

अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करे अकाउंट बैलेंस पता करने के लिए. मिस्ड कॉल के तुरंत बाद एक SMS आ जाती है जिसमे बची हुई खाता की शेष राशी रहती है.

इसी तरह से खाता की मिनी स्टेटमेंट भी मंगवा सकते है इस 18001212586 नंबर पे मिस्ड कॉल कर के.

AU Small Finance Bank Missed Call Number

व्हाट्सप्प बैंकिंग

8383838399

AUSFB Whatsapp Banking

AU Small Finance Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक करे

180012001200
18002666677

ऊपर दी गयी नंबर पे कॉल कर के आप अपने कार्ड को बंद या हॉटलिस्ट करवा सकते है. कार्ड को बंद करना बहुत ही जरुरी है यदि चोरी या फिर खो गयी है. इस नंबर पे कॉल करने के बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ३-४ सवाल पूछेंगे वेरिफिकेशन के लिए. इसके बाद डेबिट कार्ड को बंद कर देते है. इस तरह से आप की कार्ड सुरक्षित हो जाती है.

नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड को ले के कोई शिकायत है तो पे [email protected] ईमेल भेज के अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है.

AU Small Finance Bank एटीएम कार्ड पिन सेट करे

क्रेडिट कार्ड सपोर्ट नंबर और ईमेल ईद

180012001500

Email ID:

[email protected]

[email protected] (for Vetta & Zenith customers)

[email protected] (Reward Points related)

टोल फ्री नंबर

180012001200
18002666677

ईमेल ID: [email protected]

NRI कस्टमर सपोर्ट ईमेल ID: [email protected]

AU Small Finance Bank में ऑनलाइन शिकायत करे?

नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले कंप्लेंट लिंक पे जाये. कंप्लेंट लिंक
  • एक फॉर्म खुल के आएगी. सब कुछ भर दे.
  • सब कुछ भरने के बाद, अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन को दबाये.
  • इसके बाद, कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी और Service Request Number नंबर मिलेगी.
  • इस सर्विस रिक्वेस्ट नंबर के जरिये स्टेटस का पता लगा सकते है

AU Small Finance Bank Complaint Darj Kare

कंप्लेंट स्टेटस जाने

इस लिंक Complaint Status पे क्लिक करे. उसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (Service Request Number) डाले और स्टेटस बटन को दबाये. इसके बाद, स्टेटस दिख जाएगी.

AU Small Finance Bank Complaint Status

Contact Us

ServiceContact modeContact information
24X7 Customer Care(For general query/complain/ service request)Toll free numbers1800 1200 1200
1800 26 66677
 Non-toll free numbers*
(Call charges as per your tariff plan & service provider)
1860 1200 1200
0141 – 7141000
0141 – 6133000
0141 – 3071800
 Email ID[email protected]
Video Banking
(For general query/complain/ service request))
Video (From 8 AM to 8 PM) Click here
Credit Card 24X7 Toll free number1800 1200 1500
 Email ID[email protected]@aubank.in (For Vetta and Zenith customers) [email protected] (Reward Points related) 
 Video Banking (From 8 AM to 8 PM)Click here
Technical Support Desk (8AM to 8PM) For assistance on technical issues / features of Digital
Products viz. Internet Banking, Debit Card Service, UPI-QR,
Video KYC, AU Abhi, Auro-Chatbot, Fastag)
Email ID[email protected]
NRI Services(Specialized service desk to serve NRI customers)Email ID[email protected]
Investor Relations(For any investor related queries)Email ID[email protected]
Whistle Blower(Report corruption, Suspected / Actual frauds,Violation of code of conduct,Unethical Business conduct, Malpractices, etc)Email ID[email protected]
Service requests(Raise & track service requests) To submit your complaint, Click hereTo check the status of your service request, Click here
 For details on Interest relief under Ex-Gratia scheme Click here

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

टोल फ्री नंबर?

180012001200, 18002666677

मिस्ड कॉल बैलेंस नंबर?

18001202586

मिनी स्टेटमेंट नंबर?

18001212586

एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर?

180012001200, 18002666677

क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर?

180012001500

ऑनलाइन शिकायत कैसे करे?

Complaint Link इस लिंक के जरिये ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है

ऑनलाइन कंप्लेंट की कोई चार्ज है?

नहीं

किसी प्रकार की पूछ-ताछ के लिए ग्राहक सेवा को कॉल कर सकते है?

हाँ

मेरे मन मे कोई अन्य सवाल है?

ग्राहक सेवा से बात करे

Source

कमेंट के जरिये इस पोस्ट AU Small Finance Bank के संपर्क नंबर के बारे आप अपना सवाल पूछ सकते है. और HindiBanking.in के बारे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को जरूर बताये. अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

आप का दिन मंगलमय हो

Rohit

4 thoughts on “AU Small Finance Bank के संपर्क नंबर”

  1. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे घटिया बैंक राजस्थान कि नहीं पूरे ऑल इंडिया की इनके कर्मचारी दो कौड़ी के लोग रहते हैं बात करने की सऊदी नहीं है

    Reply

Leave a Comment