बैंक ऑफ़ इंडिया हेल्पलाइन नंबर

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आशा करता हु आप सब बढ़िया होंगे. इस पोस्ट के जरिये आज हम लोग बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) के बारे देखेंगे. किसी भी तरह की शिकायत, सवाल, ब्लॉक वगैरह करवाने के लिए सारे नंबर इस पोस्ट पे उपलब्ध है. हो सकता है की एटीएम कार्ड चोरी हो गयी है या फिर कोई फ्रॉड ट्रांसक्शन की जानकारी बैंक को बताना है. हर तरह की सहायता के लिए बैंक के द्वारा नंबर दी गयी होती है. बस हमें जल्द से संपर्क कर के बताना होता है किसी प्रकार की परेशानी होने पे. तो चलिए जानते है हर कुछ पूरी डिटेल में: बैंक ऑफ़ इंडिया हेल्पलाइन नंबर

Bank of India टोल फ्री नंबर 2022

1800220229

18001031906

02240919191 (chargeable number)

ऊपर बैंक ऑफ़ इंडिया का टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की शिकायत, सवाल पूछ सकते है.

बैंक ऑफ़ इंडिया ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्टर करे

निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले ऑनलाइन Grievance पे जाए. क्लिक हेरे
  • अब एक फॉर्म खुल के आएगी. इस पूरी भर ले.
  • पूरी भरने के बाद, सबमिट बटन को दबाये.

Bank of India Online Complaint

स्टेटस कैसे चेक करे?

  • स्टेटस चेक करने के लिए ऑनलाइन Grievance पे जाए. क्लिक हेरे
  • निचे की और क्लिक फॉर ट्रैक स्टेटस (Click for Track Status) पे क्लिक करे.
  • अब Grievance Reference Number डाले और चेक नाउ (Check Now) पे क्लिक करे. इसके बाद स्टेटस दिख जाएगी.

बैंक ऑफ़ इंडिया हेल्पलाइन नंबर

बैंक ऑफ़ इंडिया फेल्ड ट्रांसक्शन और रिफंड का कंप्लेंट दर्ज करे

बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम फेल्ड ट्रांसक्शन रिफंड

निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले कंप्लेंट पेज पे जाए. ATM रिफंड लिंक
  • अब एटीएम ट्रांसक्शन के बारे साडी जानकारी डाले.
  • सब कुछ भरने के बाद, सबमिट बटन को दबाये.

Bank of India ATM Refund

बैंक ऑफ़ इंडिया POS/Ecom रिफंड के लिए

निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले कंप्लेंट पेज पे जाए. POS/Ecom रिफंड लिंक
  • अब ऑनलाइन ट्रांसक्शन के बारे साडी जानकारी डाले.
  • सब कुछ भरने के बाद, सबमिट बटन को दबाये.

बैंक ऑफ़ इंडिया हेल्पलाइन नंबर

बैंक ऑफ़ इंडिया ऑनलाइन फेल्ड ट्रांसक्शन रिफंड के लिए | UPI Fruad

निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले कंप्लेंट पेज पे जाए. Online Failed रिफंड लिंक
  • अब पास या एक ट्रांसक्शन के बारे साडी जानकारी डाले.
  • सब कुछ भरने के बाद, सबमिट बटन को दबाये.

बैंक ऑफ़ इंडिया हेल्पलाइन नंबर

बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे?

यदि आप की एटीएम कार्ड चोरी हो गयी है या फिर फ्रॉड हुई तो तुरंत बैंक अधिकारी को सूचित करे.

एटीएम कार्ड हेल्पलाइन नंबर: 18004251112

Land Line :(022) 40429123/ (022) 40429127/(022) – 40919191 (chargeable number)

ईमेल ID: [email protected]
Land Line : 18001031906

नेटबैंकिंग के जरिये ब्लॉक करे

  • सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले.
  • लॉगिन के बाद, रिक्वेस्ट्स (Requests) टैब पे जाए.
  • अब Debit-cum-ATM Card पे क्लिक करे. उसके बाद हॉटलिस्ट Debit-cum-ATM Card को चुने.
  • इसके बाद आगे बढ़ के ब्लॉक कर दे.

बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन

Credit card EnquiriesToll Free : 1800 220 088, Land Line : (022) 40426005/40426006
Hot Listing BOI credit CardToll Free : 1800 220 088, Land Line : (022)40426005 / 40426006

Email ID: [email protected]

बैंक ऑफ़ इंडिया प्रीपेड कार्ड हेल्पलाइन

Contact Customer Support : 1800220088/ 02240426005/ 02240426006

BOI मिस्ड कॉल बैलेंस नंबर

Bank of India Bank Missed Call Account Balance Number: 9015135135 or 9266135135

ऊपर दी गयी नंबर पे अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे. मिस कॉल के तुरंत बाद, अकाउंट बैलेंस आ जाएगी SMS के जरिये.

Bank of India Bank Missed Call Account Balance Number

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर?

1800220229, 18001031906

क्या ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते है?

जी हाँ. ऊपर कैसे करनी है बताया गया है.

डेबिट कार्ड ब्लॉक नंबर?

18004251112

क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करनी है?

1800220088 इस नंबर पे कॉल कर के कार्ड ब्लॉक करवाए.

एटीएम से पैसा निकलते वक़्त ट्रांसक्शन फ़ैल हो गया?

ATM रिफंड लिंक पे कम्प्लेन करे रिफंड पाने के लिए

तो यह थी बैंक ऑफ़ इंडिया हेल्पलाइन नंबर के बारे.

यदि कोई सवाल या सुजाव है तो कमेंट कर के जरूर बताये.

HindiBanking.in पे आते रहे. धन्यवाद।

Rohit

Leave a Comment