नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग आये है बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे जानकारी ले के. इसमें देखेंगे की बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है. हो सकता है की आप बहुत दिन से बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक होंगे. किन्तु मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ लिंक नहीं होगी. लिंक नहीं होने के चलते बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा. इसी सब वजह से इस पोस्ट को ले के आये है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके के बारे चर्चा करेंगे. निचे हमने हिंदी और इंग्लिश में एप्लीकेशन भी शामिल की है आप की सुविधा के लिए. FAQs सेक्शन जरूर देखे अधिक जानकारी के लिए. तो चलिए जानते है Bank of India मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के बारे।
बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्टर करे अकाउंट के साथ 2024 | Bank of India मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के बहुत सारे तरीके है जिसके बारे एक-एक कर के देखेंगे. जो भी तरीके आप को सही लगे उसके साथ जा सकते है.
[Method 1] बैंक ऑफ़ इंडिया ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन
बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं है. इसके लिए होम ब्रांच जाना अनिवार्य है. ब्रांच में जा के एक एप्लीकेशन जमा कर दे. इसके बाद ३-५ दिन में बैंक कर्मचारी मोबाइल नंबर लिंक कर देते है.
ब्रांच जा में जा के कैसे नंबर लिंक करने की आवेदन देना है इसके बारे नीचे विस्तार से बताया गया है. निचे दिए गए एप्लीकेशन का सहारा ले सकते है या फिर कोई अन्य तरीके से करे.
नीचे इस आर्टिकल में हमने ऑफलाइन तरीके देखे इसलिए अंत तक बने रहे.
[Method 2] एप्लीकेशन कैसे लिखे बैंक ऑफ़ इंडिया में नंबर जोड़ने के लिए
चलिए अब एप्लीकेशन लिखना शुरू करते है. निचे दी गयी एप्लीकेशन को आप एक सफ़ेद A4 पेपर पर उतार ले और XXXX की जगह पे आप अपना डिटेल्स भर ले. ब्लू या ब्लैक पेन किसी से लिख सकते है.
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया
XXXX ब्रांच , XXXX
बिहार- XXXXX
दिनाँक – XX.XX.XXXX
विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम (XXXXXX ) है और पिछ्ले कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाता से लिंक नहीं है, जिसके कारण हेतु मुझे बहुत सी कामो में मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।
मेरे खता डिटेल्स:
नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
मोबाइल नंबर – XXXX
सधन्यवाद।
सुचना: जब भी आप बैंक जायेंगे इस आवेदन को ले के तो उसके साथ अपना एक ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड) और पैन कार्ड ले जाना ना भूले। इसके साथ ही अपना बैंक पासबुक भी ले।
English में एप्लीकेशन लेटर बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए
To
The Branch Manager
Bank of India
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: XX.XX.XXXX
Subject: Application for Mobile Number Registration with Account
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to register my mobile number with the above account number. My mobile number is xxxxxxxxxx and I request you to register my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.
So, I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
(Your Name)
(Your Mobile Number)
[Method 3] KYC फॉर्म के जरिये
Know Your Customer (KYC) फॉर्म के जरिये भी आप नंबर लिंक करवा सकते है. इसके अलावा कोई भी इनफार्मेशन अकाउंट में खली है तो KYC में ही भर के दे. इसके जरिये सारे इनफार्मेशन अपडेट हो जायेंगे.
और साथ-साथ जो हमें KYC अपडेट करवाना होता है बैंक के निर्देशानुसार, उसका काम भी हो जायेगा.
KYC form आप अपने ब्रांच से ही ले ले. और अच्छे से भर के दे. इसके साथ आधार और पैन को सेल्फ-अटेस्ट कर के देने होंगे.
Bank of India में मोबाइल नंबर अपडेट/चेंज करे | Update BOI Mobile Number
मोबाइल नंबर बदलने के लिए भी कोई ऑनलाइन फैसिलिटी नहीं है है. नंबर अपडेट करने के लिए भी अपने होम ब्रांच में आवेदन देना होगा. आवेदन नीचे दिए सैंपल एप्लीकेशन लेटर के मदद से ले सकते है.
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया
XXXX ब्रांच , XXXX
बिहार- XXXX
दिनाँक – XX.XX.XXX
विषय – रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम () है और पिछ्ले दो कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा मोबाइल खो जाने के कारण मेने सिम बंद कर दिया है जिस कारण में अपने खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल कर नए मोबाइल नंबर को जोड़ने की कृपा करे। जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा। आप से अनुरोध है की आप जल्द से जल्द से मोबाइल नंबर लिंक कर दे।
मेरे खता डिटेल्स :
नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
नया मोबाइल नंबर – XXXX
पुराना मोबाइल नंबर – XXXX
सधन्यवाद।
नोट: आप आवेदन हिंदी या इंग्लिश किसी भासा में लिख सकते है अपने सुविदा अनुसार। मेने आप के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर के लिए इंग्लिश भासा में भी एप्लीकेशन लेटर उपलब्ध करा दी है। आप दोनों में से किसी का इस्तेमाल कर सकते है।
Application Letter to Update BOI Mobile Number
To
The Branch Manager
Bank of India
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: XX.XX.XXXX
Subject: Application for Mobile Number Update
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to update my mobile number with the above account number. I have lost my existing number which was already registered. So, my new mobile number is xxxxxxxxxx and I request you to update my new mobile number with my account as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.
I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
(Your Name)
(Your Mobile Number)
Signature
बैंक ऑफ़ इंडिया मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी
Bank of India Bank Missed Call Balance Number: 9015135135 or 9266135135
ऊपर दी गयी नंबर पे अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे. मिस्ड कॉल के तुरंत बाद एक SMS आती है जिसमे अकाउंट बैलेंस रहती है. इसके जरिये ऐ भी पता लग जायगा की मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ लिंक हुई या नहीं.
कैसे पता करे खाते से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं?
बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है या नहीं पता करने का सबसे आसान तरीका है मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस 9015135135/9266135135 नंबर पे मिस कॉल करे.
यदि अकाउंट बैलेंस आता है संस के जरिये मिस्ड कॉल के बाद इसका मतलब है की नंबर लिंक है खाते से.
नंबर रजिस्टर होने के बाद भी बैलेंस संस नहीं आ रही है, क्या करे?
पहले आप दिन के अलग-अलग समय पे मिस कॉल कर के देखे। हो सकता है की नेटवर्क या सर्वर की दिक्कत के चलते SMS नहीं आ पा रही है.
इसके बाद भी यदि SMS नहीं आ रहा है तो ब्रांच में जा के कन्फर्म करे की नंबर लिंक है या नहीं.
जरुरत पड़ने पे दुबारा एप्लीकेशन दे नंबर जुड़वाने के लिए.
कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर
1800220229 or 18001031906
इसके अलावा ग्राहक सेवा से बात कर के भी पता कर सकते है नंबर लिंक है या नहीं.
अधिक जानकारी: बैंक ऑफ़ इंडिया हेल्पलाइन नंबर
बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसियल स्टेटमेंट
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs
2024 में तरीका काम कर रहे है?
हाँ
ऑनलाइन लिंक हो जाएगी?
नहीं
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
कितना समय लगता है?
३-५ दिन के अंदर अक्सर हो जाती है
नंबर रजिस्टर होने से क्या होगा?
नंबर रजिस्टर हो जाने के बाद हर ट्रांसक्शन की जानकारी मिलेगी SMS के जरिये मिल जाएगी
मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी कब से कर सकते है?
नंबर लिंक हो जाने के बाद से
KYC के जरिये भी कर सकते है?
जी हाँ
कौन सा तरीके से करे?
अपने हिसाब से किसी तरीके से कर सकते है.
नंबर अपडेट करवानी है?
अपडेट के लिए भी एक एप्लीकेशन जमा कर दे.
बैंक कर्मचारी नहीं कर रहे है?
ब्रांच मैनेजर या कस्टमर केयर को कंप्लेंट करे.
मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वायरी नंबर?
9015135135 or 9266135135
बैंक कर्मचारी मना करने पे क्या करे?
पहले उनसे रिक्वेस्ट करे, मना करने पे बैंक मैनेजर या फिर कस्टमर केयर से शिकायत करे
मेरे मन में अन्य सवाल है?
कोई अन्य सवाल के लिए बैंक के ग्राहक सेवा से बात करे: 1800220229 or 18001031906
सारांश | Summary
इस आर्टिकल के जरिये हमने देखा की कैसे अलग-अलग तरीके से मोबाइल नंबर अकाउंट से जोड़ सकते है. फ़िलहाल ऑनलाइन लिंक करने की सुविधा नहीं है, इसलिए हमें आवेदन देना होगा. आवेदन आप आप्लिकेशन लेटर लिख के या फिर KYC फॉर्म के जरिये दे सकते है. आवेदन देने के बाद, ३-४ दिन के अंदर नंबर लिंक हो जाता है. उसके बाद मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी या फिर खाते से जुड़े किसी प्रकार की ट्रांसक्शन की जानकारी मिल जाएगी SMS के जरिये. आगे इस पोस्ट में हमने और भी कुछ महत्तापूर्ण जानकारी देखे है. उम्मीद करता हु आप को यह Bank of India मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन पोस्ट अच्छी लगी हो.
कमेंट के जरिये अपना सवाल पूछ सकते है. यदि कोई सुजाव है तो जरूर हमें बताये.
इस Bank of India मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन पोस्ट पे अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.
धन्यवाद। आप का दिन मंगलमय हो.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
469118210012462.91822783183
469118210012462/8227831883
Zee de
469118210012462/8227831883
469118210012462/918227831883
469118210012462/918227831883
469118210012462/918227831883
469118210012462/9182278318
469118210012462/918227831
469118210012462/918227831
7038674361 bank account parsivani
Hi Aachal,
Branch meh ja ke application ya phir net banking ke jariye kare
Bank of India me Mera mobile number register karna hai
Hi Babulal,
Branch meh ja ke application jama kare
GOLU MUNIYA मोबाइल नंबर जोड़ना है 8817166702
Hi Golu Ji,
Branch meh ja ke application jama kare
6263152347
Branch meh application de
My name vikramsingh me boi REG mobile number change karna cahtahu bank acc.n.669118210003505 change my number 7976934008 please Sir
Address: Rajasthan tavadeer
Bank of india
Hi Vikram Ji,
Aap branch meh ja ke application jama kare mobile number change karne ke liye
Aadhar 274471803681
Mobile number chenj Karna hai
6307381997
Hi Kaushlendra Ji,
Branch meh ja k number update karaye
Mobile no link karnar hai
9579738327
Hi Vikas Ji,
Branch me application de
Anand ravidas
A/C 493710110013275
Mobile.no. 8810687090
Adhar. no.509017655162
Mobile number change karne
Kiripa kare
Hi Anand Ji,
Branch meh ja ke application de