Bank of Maharashtra हेल्पलाइन नंबर

नमस्कार दोस्तों. आज हम लोग आये है बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की जानकारी ले के. इस पोस्ट में हम लोग टोल फ्री नंबर, मिस्ड कॉल, व्हाट्सप्प नंबर, कंप्लेंट आदि नंबर के बारे देखेंगे. इन नंबर मुसीबत के समय पे बहुत काम आती है. यदि आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के अकाउंट होल्डर है तो इन नंबर से रूबरू होना बहुत जरुरी है. एक-एक कर के हर कुछ के बारे में समझेंगे. इन सब का लाभ उठाना बहुत ही आसान है और घर बैठे ले सकते है. पूरी जानकारी के लिए अंत तक इस Bank of Maharashtra हेल्पलाइन नंबर पोस्ट पे बने रहे.

Bank of Maharashtra हेल्पलाइन नंबर

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र टोल फ्री नंबर

18002334526

18001022636

ऊपर दी गयी नंबर कस्टमर केयर का टोल फ्री नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की शिकायत, सवाल पूछ सकते है.

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र Whatsapp नंबर

7066036640

ऊपर दी गयी व्हाट्सप्प नंबर के जरिये आप बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट, चेक स्टेटस, CIF नंबर आदि पता कर सकते है.

Bank of Maharashtra Whatsapp Number

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करे

बैंक के द्वारा Grievance सेल बनायीं गयी है जो किसी प्रकार की कंप्लेंट लेते है और फिर उस पे काम करते है. यदि आप के पास कोई शिकायत है तो निचे बताई गयी तरीके से कंप्लेंट दर्ज करा सकते है.

  • सबसे पहले ग्रीवांस के पेज पे आये. डायरेक्ट लिंक
  • अब एक फॉर्म खुल के आएगी. पूरी फॉर्म भर ले.
  • भरने के बाद, सबमिट बटन को दबा दे.

Bank of Maharashtra Online Complaint Kare

  • इसके बाद ग्रीवांस ID को कही लिख के रख दे. इससे आप को भविष्य में स्टेटस जानने में काम आएगी.

कंप्लेंट का स्टेटस जाने

Bank of Maharashtra Online Complaint Status

  • इस तरह से स्टेटस आ जाएगी.

किसी प्रकार की शिकायत ईमेल के द्वारा भी कर सकते है.

Email: [email protected]/ [email protected]

Maharashtra Gramin Bank FD Interest Rates

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के एटीएम कार्ड ब्लॉक करे

18002334526 or 18001022636

ATM Card Block Toll Free Number: 18002334526 or 18001022636

Landline: 02026104400 or 02048527200

Other Lines: 02027008666 (for hotlisting only)

बैंक ने डेबिट/एटीएम हॉटलिस्ट करने के लिए स्पेशल नंबर जारी कर रखा है. यदि आप की कार्ड चोरी या घूम गयी तो तुरंत बंद करना अनिवार्य है. ऊपर दी गयी नंबर पे कॉल कर के कभी भी बंद करवा सकते है. कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए 3-4 सवाल पूछेंगे और फिर साथ-साथ बंद कर देते है.

इस ईमेल ID पे ईमेल कर के भी इसकी जानकारी और ब्लॉक करवा सकते है.

Email: [email protected]

ATM Card Block

क्रेडिट कार्ड शिकायत ईमेल ID

Email ID: [email protected]

Bank of Maharashtra Credit Card Helpline: 18601801290

इंटरनेट बैंकिंग हेल्पलाइन

यदि इंटरनेट बैंकिंग को ले के किसी प्रकार की शिकायत या दिक्कत आ रही है तो निचे दी गयी नंबर पे कांटेक्ट करे.

18002334526 or 18001022636

Email: [email protected]

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर

9222281818

ऊपर दी गयी नंबर मिस्ड कॉल के द्वारा बैलेंस पता करने वाली नंबर है. इस नंबर पे अपनी रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल कर के available बैलेंस पता कर सकते है. मिस्ड कॉल के तुरंत बाद SMS के जरिये शेष राशि आ जाती है.

मिनी स्टेटमेंट कैसे मंगवाए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में?

7287888886

तो ऊपर दी गयी नंबर पे अपनी रजिस्टर नंबर से मिस्ड कॉल दे और SMS के द्वारा मिनी स्टेटमेंट हासिल करे. यह बहुत ही आसान और मुफ्त तरीका है.

Bank of Maharashtra स्टेटमेंट पाए मिस्ड कॉल से

7287888887

ऊपर दी गयी नंबर पे मिस्ड कॉल करने पे आप को रजिस्टर्ड ईमेल ID पे पिछले 30 दिन का स्टेटमेंट PDF में मिल जाएगी.

मिस्ड कॉल सर्विस का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ लिंक होना अनिवार्य है.

BOM Missed Call Balance Number

मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे?

अपनी होम ब्रांच में जा के एक एप्लीकेशन लेटर जमा नंबर करे लिंक के लिए. यदि बदलना है तभ भी एप्लीकेशन जमा करे. Bank of Maharashtra मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

मिस्ड कॉल नंबर?

9222281818

बैलेंस कितने देर में आता है?

साथ-साथ

मिनी स्टेटमेंट नंबर?

7287888886

स्टेटमेंट कैसे पाए ईमेल पे?

इस नंबर 7287888887 पे मिस्ड कॉल कर के.

टोल फ्री नंबर?

18002334526, 18001022636

डेबिट कार्ड ब्लॉक नंबर?

18002334526 or 18001022636

क्रेडिट कार्ड शिकायत नंबर?

18601801290

क्या में ऑनलाइन शिकायत कर सकता हु?

जी हाँ

कंप्लेंट की कोई चार्ज है?

नहीं

सारांश

तो हमने अधिकतर नंबर इस पोस्ट के जरिये आप के साथ शेयर किये है. इन सब का लाभ उठाने के लिए अवस्य है की मोबाइल नंबर लिंक चाइये बैंक के साथ. यदि नहीं कराये है तो ब्रांच में एक एप्लीकेशन लेटर जमा करे. फिर ३-५ दिन के अंदर हो जाएगी.

कमेंट के जरिये आप अपना सवाल पूछ सकते है. और HindiBanking.in के बारे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को जरूर बताये

अंत तक इस Bank of Maharashtra हेल्पलाइन नंबर पोस्ट पे बने रहने के लिए धन्यवाद।

Rohit

Leave a Comment