नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु बढ़िया होंगे आप सब. आज हमलोग आये है बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट में देखेंगे बैंक के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक कर सकते है. मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ जुड़े रहने के बहुत फायदे है. हर एक ट्रांसक्शन की जानकारी SMS के माध्यम से आ जाती है. इसके अलावा किसी प्रकार की फ्रॉड से भी बचा जा सकता है. हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के तरीके के बारे देखेंगे. नंबर लिंक के लिए आवेदन कैसे दे, इसके बारे भी बताया गया है. निचे आप को हिंदी और इंग्लिश दोनों में एप्लीकेशन लेटर मिल जाएगी. इसके अलावा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जरूर देखे अधिक जानकारी के लिए. तो चलिए जानते है Bank of Maharashtra मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन इसके बारे में.
मोबाइल नंबर खाता से जोड़ने के तरीके
एप्लीकेशन लेटर के द्वारा
KYC जमा करवा के
कस्टमर रिक्वेस्ट फॉर्म के जरिये
ऑनलाइन (फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है)
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में मोबाइल नंबर रजिस्टर करे 2024
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में ऑनलाइन मोबाइल लिंक करने की सुविधा नहीं है. इसके लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है. ब्रांच में जा के एप्लीकेशन जमा कर दे. जमा करने के ३-५ दिन में नंबर अकाउंट से लिंक हो जाती है. निचे दी हुई एप्लीकेशन का सहारा ले.
Bank of Maharashtra मोबाइल नंबर लिंक आवेदन
चलिए अब एप्लीकेशन लिखना शुरू करते है. निचे दी गयी एप्लीकेशन को आप एक सफ़ेद A4 पेपर पर उतार ले और XXXX की जगह पे आप अपना डिटेल्स भर ले. ब्लू या ब्लैक पेन किसी से लिख सकते है.
एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे?
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
XXXX ब्रांच , XXXX
बिहार- XXXXX
दिनाँक – XX.XX.2024
विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम (XXXXXX ) है और पिछ्ले कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाता से लिंक नहीं है, जिसके कारण हेतु मुझे बहुत सी कामो में मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।
मेरे खाता डिटेल्स:
नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
मोबाइल नंबर – XXXX
सधन्यवाद।
सुचना: जब भी आप बैंक जायेंगे इस आवेदन को ले के तो उसके साथ अपना एक ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड) और पैन कार्ड ले जाना ना भूले। इसके साथ ही अपना बैंक पासबुक भी ले।
Note: एप्लीकेशन के साथ आधार और पैन कार्ड देना होगा. ओरिजिनल कार्ड भी ले के जाये वेरिफिकेशन के लिए.
Bank of Maharashtra में मोबाइल नंबर अपडेट/चेंज करे | Change/Update Number
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
XXXX ब्रांच , XXXX
बिहार- XXXX
दिनाँक – XX.XX.2024
विषय – रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम () है और पिछ्ले दो कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा मोबाइल खो जाने के कारण मेने सिम बंद कर दिया है जिस कारण में अपने खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल कर नए मोबाइल नंबर को जोड़ने की कृपा करे। जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा। आप से अनुरोध है की आप जल्द से जल्द से मोबाइल नंबर लिंक कर दे।
मेरे खता डिटेल्स :
नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
नया मोबाइल नंबर – XXXX
पुराना मोबाइल नंबर – XXXX
सधन्यवाद।
नोट: आप आवेदन हिंदी या इंग्लिश किसी भासा में लिख सकते है अपने सुविदा अनुसार। मेने आप के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर के लिए इंग्लिश भासा में भी एप्लीकेशन लेटर उपलब्ध करा दी है। आप दोनों में से किसी का इस्तेमाल कर सकते है।
English में एप्लीकेशन लेटर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए
To
The Branch Manager
Bank of Maharashtra
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: XX.XX.2024
Subject: Application for Mobile Number Registration with Account
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to register my mobile number with the above account number. My mobile number is xxxxxxxxxx and I request you to register my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.
So, I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
(Your Name)
(Your Mobile Number)
KYC फॉर्म देने से हो जाएगी?
जी हाँ. KYC फॉर्म के जरिये भी आप करवा सकते है. इसके अलावा कोई भी इनफार्मेशन अकाउंट में खली है तो KYC में ही भर के दे. इसके जरिये सारे इनफार्मेशन अपडेट हो जायेंगे.
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक 2024
Bank of Maharashtra में फ़िलहाल मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन या लिंक करने का कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है. इसके लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है. ब्रांच जा के एप्लीकेशन जमा करे या फिर किस फॉर्म के मदद से लिंक करवाए. एप्लीकेशन देने के २-३ दिन के अंदर नंबर लिंक हो जाएगी.
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र कस्टमर रिक्वेस्ट फॉर्म
Customer Request Form Download
कस्टमर रिक्वेस्ट फॉर्म के जरिये मोबाइल नंबर अपडेट, एटीएम, चेक बुक, एड्रेस चेंज इत्यादि चीज़े कर सकते है. ऊपर दी गयी फॉर्म को भर के ब्रांच में जमा करे.
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी | Missed Call Balance Check Number
Bank of Maharashtra Missed Call Balance Number: 9222281818
मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के बाद, मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी के जरिये नंबर लिंक हुआ या नहीं का जांच कर सकते है. ऊपर दी गयी नंबर पे अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे. मिस्ड कॉल के तुरंत बाद एक SMS आती है जिसमे अकाउंट बैलेंस रहती है. इसके जरिये ऐ भी पता लग जायगा की मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ लिंक हुई या नहीं.
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट पता करे मिस्ड कॉल से | Mini Statement Enquiry Number
Mini Statement: 7287888886
मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी के जैसे मिनी स्टेटमेंट भी पा सकते है मिस कॉल के जरिये. ऊपर दिए नंबर पे अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करे.
कॉल काटने के तुरंत बाद, SMS के माध्यम से स्टेटमेंट आ जाती है.
E-Statement पाए मिस्ड कॉल के जरिये
7287888887
ऊपर दिए नंबर पे अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे. मिस्ड कॉल करने के बाद आप के रजिस्टर्ड ईमेल पे सबसे नया ३० दिन का स्टेटमेंट भेजा जायेगा पीडीऍफ़ फॉर्मेट में. एक से ज्यादा अकाउंट लिंक होने पे अलग-अलग ईमेल स्टेटमेंटभेजा जायेगा.
Whatsapp Banking
7066036640
व्हाट्सप्प बैंकिंग को इस्तेमाल में लेने के लिए इस नंबर को अपने फ़ोन में सेव कर ले. सेव करने के बाद ‘Hi‘ लिख के भेजे.
व्हाट्सप्प बैंकिंग के जरिये नीचे दिए सर्विस का लाभ उठा सकते है.
Account Balance
Know Customer ID
Mini Statement
Cheque Book Request
Cheque Book Status
Opt-In/Opt-Out
Nearby branch and ATMs
Contact us
एटीएम/डेबिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर | Debit Card Block Number
Toll Free: 18002334526 or 18001022636
Landline: 02026104400 / 02048527200
Other Lines: 02027008666 (DC) for hotlisting only
ATM Card Cell, Pune:
Janmangal, Bajirao Road, Budhwar Peth, Pune-411002
(Card number or A/C number to be furnished)
02024506201
02024506217
Email: [email protected]
ऊपर दिए टोल फ्री नंबर पे तुरंत कॉल करे यदि कार्ड चोरी, गुम हो गयी. कार्ड को बंद करना अनिवार्य है किसी प्रकार की फर्जीवाड़ा से बचने के लिए. कॉल करने के बाद ग्राहक सेवा वेरिफिकेशन के लिए २-३ सवाल पूछेंगे और फिर कार्ड बंद कर देंगे.
इसके अलावा ईमेल भेज के भी कार्ड को हॉटलिस्ट करवा सकते है.
क्रेडिट कार्ड से संबंधी शिकायत
इस [email protected] ID पे ईमेल करे.
SBI क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर: 18601801290
Customer Care Helpline Number
कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर: 18002334526 or 18001022636
ऊपर दिया नंबर बैंक की टोल फ्री नंबर है. किसी प्रकार की पूछ-ताछ, शिकायत इत्यादि के लिए टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल करे. ग्राहक सेवा जरूर आप का मदद करेंगे.
अधिक जानकारी: Bank of Maharashtra हेल्पलाइन नंबर
कंप्लेंट कैसे दर्ज करे?
कंप्लेंट आप ईमेल भेज के कर सकते है.
Email: [email protected] or [email protected]
इसके अलावा टोल फ्री नंबर (18002334526/18001022636) पे कॉल करे शिकायत के लिए.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
2024 में तरीका काम कर रहे है?
हाँ
ऑनलाइन लिंक हो जाएगी?
नहीं
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
नंबर लिंक करने का सबसे अच्छा तरीका?
कस्टमर रिक्वेस्ट फॉर्म भर के जमा दे
कस्टमर रिक्वेस्ट फॉर्म के जरिये हो जायेगा?
हाँ
कितना समय लगता है?
३-५ दिन के अंदर अक्सर हो जाती है
नंबर रजिस्टर होने से क्या होगा?
नंबर रजिस्टर हो जाने के बाद हर ट्रांसक्शन की जानकारी SMS के जरिये मिल जाएगी.
मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक?
मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी कब से कर सकते है?
नंबर लिंक हो जाने के बाद से
क्या एटीएम मशीन से नंबर लिंक कर सकते है?
नहीं
KYC फॉर्म के जरिये भी कर सकते है?
जी हाँ
नंबर अपडेट करवानी है?
अपडेट के लिए भी एक एप्लीकेशन जमा कर दे अपने होम ब्रांच पे.
बैंक कर्मचारी नहीं कर रहे है?
ब्रांच मैनेजर या कस्टमर केयर को कंप्लेंट करे.
मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वायरी नंबर?
9222281818
ब्रांच ऑफिसियल नहीं कर रहे है?
ब्रांच ऑफिसियल के मना करने पे ब्रांच मैनेजर या फिर कस्टमर केयर से शिकायत दर्ज करे
मिनी स्टेटमेंट नंबर?
7287888886
व्हाट्सप्प बैंकिंग नंबर?
7066036640
E-Statement PDF missed call number?
7287888887
एटीएम/डेबिट कार्ड ब्लॉक नंबर?
18002334526 / 18001022636
SBI BOM क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर?
18601801290
बैंक की सर्विस चार्ज लिस्ट?
इस Service Charges लिंक पे देखे
मेरे मन में अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से बात करे: 18002334526
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ऑफिसियल वेबसाइट?
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का हेडोफ़्फ़िस कहा है?
पुणे में
सारांश (Summary)
इस पोस्ट के माध्यम से हमने मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे विस्तार से बताया है. फ़िलहाल ऑनलाइन लिंक करने का कोई तरीका नहीं है. इसके लिए ब्रांच में जा के एप्लीकेशन देना होगा या फिर KYC फॉर्म भर के जमा करे. इसके अलावा और भी कुछ महत्तापूर्ण जानकारी के बारे हमने देखा इस पोस्ट में. अंत में Frequently Asked Questions (FAQs) सेक्शन हमने डाला है जिससे की जल्द में जानकारी प्राप्त कर सकते है. तो इस Bank of Maharashtra मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन पोस्ट के बारे कोई सवाल है तो कमेंट कर के हमसे पूछे।
कमेंट के जरिये अपना सवाल पूछ सकते है. यदि कोई सुजाव है तो जरूर हमें बताये.
इस Bank of Maharashtra मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन पोस्ट पे अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
HindiBanking.in पे आते रहे. आप का दिन मंगलमय हो
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
Link a mobile number
Hi Vijaya,
Please submit an application in the branch.
9303939905
Like kar do
Pliz madem ya sir mera mobail nomber resgishtor karna hai aap mera nomber online resgishtor karo hi kya pliz mai aap se vinti karta hun ki mera nomber resgishtor karo 7028927342 ye mera nomber hain
Hi Akshay,
Branch me application jama kare
Bank of Maharashtra me mobile nambr lekin kare
Change mobile number
Branch me application jama kare mobile number link ke liye
8623977306
8623977306
9022996235
Hi Projit,
Apna home branch visit kare
7620574102
8405241844
8305241844 link mt account
Branch me ja k application dijiye
Mobile number link
Branch meh ja ke application de
Mera mobail kho gaya he or mera SIM bhi kho gaya mobail ke sath so mera new number mere account se connect kardijiye pliz jaldi se jaldi
Mere mobile no 10 sep 2022 tak kardijiye
Thanku
Hi Piyush Ji,
Nayi number jodne ke liye branch meh application jama kare
Bank of Maharashtra me mobail link hone me kitne din lagte hai
Hi Deepak Ji,
Generally, 2-3 days
Bank of Maharashtra mobile number change
Hi Nilesh Ji,
Branch me ja k application jama kare
Hi
Hi Karan
Online shopping kaise kare
New account open kaise kare
Number rajiter pilizz
9304704588
Number register k liye branch meh ja k application de
8623977306
Number link
Branch visit kar k karwaye. Online process nahi hai