नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है IMPS के बारे जानकारी ले के. Immediate Payment Service एक फण्ड ट्रांसफर करने का जरिया है जिसके द्वारा किसी को पैसा भेज सकते है. इसका लाभ आप ऑनलाइन ही उठा सकते है मोबाइल या नेट बैंकिंग के द्वारा. इस पोस्ट के जरिये हम step by step बताएँगे जिससे की आप आसानी से IMPS किसी को कर सकते है घर बैठे. तो चलिए जानते है इस Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank में IMPS करे पोस्ट के जरिये पूरी विस्तार से
IMPS क्या है?
IMPS का Full Form है Immediate Payment Service. यह एक ऐसे बैंकिंग फण्ड ट्रांसफर सेवा है जिसके तहत हम रियल टाइम में पैसे को एक अकाउंट से दूसरा अकाउंट में भेज सकते है.
जब की NEFT या RTGS में थोड़ा समय लगता है
Types of IMPS/ IMPS के प्रकार
P2P (Phone to Phone Payment)
P2A (Phone to Account Payment)
P2M (Phone to Merchant Payment)
क्या-क्या चाइये?
BRKGB MConnect मोबाइल एप्लीकेशन
Beneficiary Add होना चाइये
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank में IMPS कैसे करे?
नीचे दिए गए स्टेप के जरिये ट्रांसक्शन initiate कर सकते है
- सबसे पहले BRKGB MConnect application पे लॉगिन कर ले. यदि आप के पास मोबाइल बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो इस मोबाइल बैंकिंग Registration पोस्ट के जरिये एक्टिवटे करे अभी
- लॉगिन हो जाने के बाद, IMPS module पे जाए
- अब चुने IMPS प्रकार में से किस टाइप की IMPS करनी है. यदि MMID है तो P2P चुने अन्यथा P2A चुने.
- अब अकाउंट नंबर चुने और उसके बाद बाकि का required information डाले
- सारे जानकारी को एक बार कन्फर्म करे
- अपना मोबाइल बैंकिंग का MPIN दर्ज कर के Ok पे क्लिक करे
- इस तरह से आप ने IMPS ट्रांसक्शन कर लिए. SMS के द्वारा भी कन्फर्मेशन मिल जायेगा.
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करे ऑनलाइन
MMID कैसे Generate करे?
अपने मोबाइल बैंकिंग के IMPS module पे जाए उसके बाद और Generate MMID पे क्लिक करे. इस तरह से हर एक रजिस्टर्ड अकाउंट के MMID, SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा
Beneficiary कैसे add करे?
अपने मोबाइल या नेट बैंकिंग के बेनेफिशरी ऑप्शन पे जा के Beneficiary Registration पे जाए. अकाउंट होल्डर की सारी जानकारी डाले जैसे नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि. उसके बाद OTP के जरिये उससे कन्फर्म कर दे.
अपने अनुसार लिमिट भी सेट कर सकते है.
अकाउंट से पैसे काट गए किन्तु बेनेफिशरी के पास नहीं पंहुचा?
एनपीसीआई की नीति के अनुसार, ऐसे स्तिथि में, लाभार्थी बैंक सुलह प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, T+1 दिन (लेनदेन के अगले दिन) पर लाभार्थी के खाते में मैन्युअल क्रेडिट कर दिया जायेगा। यदि लाभार्थी को T+1 दिन के बाद भी प्राप्त नहीं होती है तो कृपया अपनी शाखा से संपर्क करें।
मेरा खाता से डेबिट हो गया था लेकिन फंड वापस आ गया था?
कुछ तकनीकी कठिनाई हो सकती है, जिसके कारण लेन-देन सफल नहीं हो सका। आधे घंटे तक प्रतीक्षा करें, मिनी स्टेटमेंट जांचें। मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर
राशि वापस आ गई है, यह सुनिश्चित करने के बाद एक नया आईएमपीएस लेनदेन शुरू करें।
Features & Benefits
- रियल टाइम में किसी बैंक खता धारक को पैसा भेजे
- २४*७ सर्विस available है
- बहुत आसान है
- भेजने के बाद कन्फर्म भी हो जाये
- तेज़ और बहुत ही मामूली शुल्क
ग्राहक सेवा सपोर्ट नंबर: 01452642621
Email ID बैंक का: hobarodarajasthanrrb.co.in
तो यह थी Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank में IMPS करे के बारे
कमेंट कर के आप अपना सवाल पूछ सकते है
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024