Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक

यदि कोई एटीएम कार्ड इस्तेमाल करता है तो उसकी सुरक्षा करना अपने हाथ में होता है. जैसे की एटीएम कार्ड की गुम, चोरी, टूट आदि होने पे तुरंत ब्लॉक करना अनिवार्य होता है. ब्लॉक या हॉटलिस्ट करने के अनेक तरीके बैंक मुहैया कराती है. इसका उपयोग करके तुरंत कार्ड को बंद कर सकते है. एक बार कार्ड को बंद कर देने पे किसी तरह के फर्जीवाड़ा से बचा जा सकता है. कार्ड को ब्लॉक करने के लिए बैंक द्वारा विशेष नंबर जारी किया हुआ है. इसे ब्लॉक करने के हर एक तरीके को विस्तार से देखेंगे. तो चलिए जानते है पूरा तरीका इस Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक पोस्ट के जरिये.

Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे?

बैंक द्वारा एटीएम/डेबिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए विशेष नंबर दिया गया है. इस पे कॉल कर के आप कभी भी अपना कार्ड बंद करवा सकते है.

कार्ड की चोरी, गुम, टूट जाने पे तुरंत हॉटलिस्ट करना अनिवार्य है. हॉटलिस्ट के बाद, किसी तरह के फर्जीवाड़ा से बचा जा सकता है.

ऊपर दिए गए नंबर पे कॉल करना है. कॉल करने के बाद, सपोर्ट एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए २-३ सवाल पूछेंगे.

और फिर वेरिफिकेशन के बाद, कार्ड को बंद कर देंगे.

ग्राहक की सुविधा के लिए टोल फ्री, मोबाइल नंबर दोनों दिया गया हुआ है. किसी पे कनेक्ट कर के कार्ड को बंद करा सकते है.

Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक

इसके अलावा एप्लीकेशन जमा कर के भी कार्ड बंद करवा सकते है.

आवेदन देने के लिए एक एप्लीकेशन लिख के अपने ब्रांच में जमा कर दे.

एप्लीकेशन देने के तुरंत बाद कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाता है.

यदि कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछे.

Baroda UP Gramin Bank मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

तो यह थी इस Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक पोस्ट के बारे.

BarodaUPBank

धन्यवाद।

Rohit

Leave a Comment