कनारा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे ऑनलाइन 2024

नमस्कार दोस्तों ! कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. क्या आप नए एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाह रहे है? यदि हाँ तब यह पोस्ट आप के लिए बहुत मददगार होगी. इस पोस्ट के जरिये आप सीखेंगे की ऑनलाइन डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते है. इसके अलावा और भी तरीके के बारे बताये गए है जो आप को जरूर मदद करेंगे. यह बहुत ही आसान है और घर बैठे कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता देता हु की सिंडिकेट बैंक कनारा बैंक के साथ मर्ज हो गयी है. जो की १ जुलाई से लागु हो चुकी है. इसके लिए बस अकाउंट नंबर और आधार/पैन कार्ड की जरुरत है. तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे पूरा प्रोसेस समझने के लिए: कनारा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे ऑनलाइन.

Canara Bank में ऑनलाइन Kisan Vikas Patra अकाउंट खोले

कनारा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे ऑनलाइन

नोट: एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों एक ही होती है.

क्या-क्या जानकारी चाइये | Prerequisites

अकाउंट नंबर

आधार या PAN कार्ड नंबर या पासपोर्ट नंबर (जो भी खाते से जुड़ा हुआ हो)

तो चलिए देखते है ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे

कनारा बैंक का नयी एटीएम कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे 2024? | Apply ATM Card Online

Method 1: वेबसाइट के जरिये

निचे दी गई स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे:

1. सबसे पहले कनारा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये. यहां क्लिक करे डायरेक्ट लिंक पे जाने के लिए
2. डेबिट कार्ड रिक्वेस्ट के नाम से एक पेज खुल जाएगी। सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे, पैन या आधार किसी को चुने और निचे उनका नंबर्स डाले. फिर कॅप्टचा को भर के प्रोसीड (Proceed) पे क्लिक करे.

कनारा बैंक का नयी एटीएम कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे?


3. अब अगली पेज पे मोबाइल पे प्राप्त OTP को दर्ज करे.
4. OTP वेरिफ़िएड होने के बाद, आप को रजिस्टर्ड एड्रेस दिखेगी। यदि उसी पता पे कार्ड मंगवाना है तो आगे बढ़ जाइये अन्यथा Do you want to change your current mailing Address‘ पे No चुन के अपना दूसरा एड्रेस दर्ज कर के.
5. अब कार्ड यूसेज में डोमेस्टिक या ग्लोबल चुने अपने जरुरत अनुसार
6. उसके बाद, पेमेंट नेटवर्क में वीसा, मास्टरकार्ड या रूपए चुने। इसके अलावा प्रोडक्ट क्लास में क्लासिक या प्लैटिनम में से चुने. कार्ड टाइप की अधिक जानकारी के लिए ‘Click here for more details‘ पे क्लिक करे

Canara Debit Card Request


7. अब पूरी सारांश दिखेगी जैसे की चार्जेज, चुने हुए विकल्प आदि. अपना नाम भी डाल दे जो की आपको प्रिंट करवानी है कार्ड में
8. अंत में सबमिट रिक्वेस्ट पे क्लिक करे. कार्ड डिस्पैच होने के बाद, कन्फर्मेशन SMS भी प्राप्त होती है

Canara ATM Apply Bina NetBanking Ke

आप ने जो पता डाली है उसी पे आप की कार्ड भेज दी जाएगी.

नोट: कृपया ध्यान की यदि आप के पास पास जॉइंट खाता हो तो प्राइमरी अकाउंट होल्डर का नाम और पैन/आधार कार्ड का नंबर डाले.

नोट: आप किसी भी पता पे एटीएम कार्ड मंगवा सकते है.

Method 2: मोबाइल/नेट बैंकिंग के द्वारा

यदि आप मोबाइल बैंकिंग या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है उसके जरिये भी कर सकते है.

नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे:

  • सबसे पहले कनारा नेट बैंकिंग पे लॉगिन कर ले. Login Internet Banking
  • लॉगिन के बाद, कार्ड पे जा के पे क्लिक करे
  • अब अकाउंट नंबर, कार्ड टाइप, कार्ड यूसेज टाइप को चुन के सबमिट पे क्लिक करे
  • अब डिटेल चेक कर के कन्फर्म बटन को दबाये
  • इस तरह से आप ने नयी एटीएम कार्ड अप्लाई कर दी ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये

Canara Bank नेटबैंकिंग User ID Recover करे ऑनलाइन

Method 3: ग्राहक सेवा के जरिये

ग्राहक सेवा के नंबर पे कॉल कर के कार्ड अप्लाई कर सकते है. कार्ड अप्लाई के लिए कॉल करे नीचे दी हुई नंबर पे

Toll Free Number: 18004250018, 18001030018, 18002083333, 180030113333

कॉल करने के बाद कस्टमर केयर को बोले की एटीएम कार्ड अप्लाई करना है. वेरिफिकेशन के लिए २-३ सवाल पूछेंगे और फिर अप्लाई कर देंगे. इस तरह से कार्ड आप के रजिस्टर्ड एड्रेस पे भेज दिया जायेगा.

Method 4: ब्रांच के जरिये

यदि ऊपर दिए गए तरीके काम नहीं कर रहे तो अंतिम विकल्प है ब्रांच विजिट करना. एटीएम कार्ड की एप्लीकेशन भर के जमा करे.

डाउनलोड करे एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

Canara Bank ATM Card Form Download

ऊपर दिए लिंक से फॉर्म को डाउनलोड करे या फिर ब्रांच से भी प्राप्त कर सकते है. फॉर्म को पूरा भरने के बाद, ब्रांच में जमा करने के २-३ हफ्ते के अंदर डेबिट कार्ड प्राप्त हो जाएगी.

Canara एटीएम कार्ड पिन कैसे सेट करे?

एटीएम/डेबिट कार्ड पिन सेट करने के लिए नीचे दिए किसी तरीके को काम में ले.

१. किसी भी कनारा बैंक के एटीएम में जा के ग्रीन पिन ऑप्शन के जरिये

२. इंटरनेट बैंकिंग जरिये

Login to Internet banking – Click on Cards – Click on Instant PIN Generation – Fill the card details – Enter OTP & Transaction Password – Set 4 Digit PIN of your choice.

३. टोल फ्री नंबर 18001030 पे कॉल कर के. IVR के मदद से.

कार्ड ट्रांसक्शन लिमिट जाने

Revised daily card transaction limit for ATM Cash, POS and E-Com transactions is as below with immediate effect.

Canara Daily Card Transaction Limit

सर्विस चार्ज डेबिट कार्ड के इशू होने पे

Canara Bank ATM Card Service Charges

नयी एटीएम/डेबिट कार्ड रिक्वेस्ट स्टेटस कैसे चेक करे? | Check Debit Card Request Status

निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

1. सबसे पहले इस लिंक पे जाए. Status पता करे
2. उसके बाद अपना १३ अंको का अकाउंट नंबर, कॅप्टचा दर्ज कर के प्रोसीड (Proceed) पे क्लिक करे.

नयी एटीएम/डेबिट कार्ड रिक्वेस्ट स्टेटस कैसे चेक करे?


3. अब मोबाइल पे प्राफ्त OTP दर्ज करे.
4. आप को अब स्टेटस दिख जाएगी.

एटीएम कार्ड हेल्पलाइन नंबर

18004250018

अप्लाई करते समय किसी प्रकार की दिक्कत आने पे ऊपर दिए नंबर पे सीधे कॉल करे. कॉल कर के अपना परेशानी बताये. ग्राहक सेवा जरूर आप का मदद करेंगे।

इसके अलावा इस ID पे [email protected] ईमेल भेज सकते है. ईमेल पे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे ताकि सपोर्ट टीम को आप की परेशानी समझने में आसानी हो.

Non Toll Free Numbers (if calling from outside/within India)
+91-80-22064232

Canara Bank क्रेडिट कार्ड बंद करे

एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे?

यदि कार्ड चोरी, गुम गयी है तो तुरंत उसे बंद करना अनिवार्य है. बंद आप नीचे दिए नंबर पे कॉल कर के कर सकते है.

18004250018/18001030

मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिये भी कार्ड हॉटलिस्ट कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए इस कनारा बैंक का एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे ऑनलाइन आर्टिकल को पढ़े.

कौन-कौन इस प्रोसेस के जरिये नया कार्ड नहीं मंगवा सकते है?

1. जिनके पास पहले से २ एक्टिव कार्ड है.
2. जॉइंट खता वाले
3. माइनर (Minor) एकाउंट्स और स्टूडेंट्स (Student) जो १० साल से काम उम्र का हो
4. अकाउंट में किसी तरह की रोक-टोक है सर्कार की तरफ से

एटीएम/डेबिट कार्ड शुल्क जाने

नोट: इसके अलावा आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये भी कर सकते है. और किसी में दिक्कत आ रही है तो ब्रांच के जरिये भी आवेदन दे सकते है।

Canara Bank मोबाइल नंबर लिंक

सिंडिकेट बैंक में एटीएम कार्ड अप्लाई करे | Syndicate Bank ATM Card Apply

जैसे की हमें पता है की सिंडिकेट बैंक अब कनारा बैंक के साथ मर्ज हो गयी है तो ऊपर दी गयी प्रोसेस के जरिये ही एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है. ऊपर दिए किसी भी तरीके को काम में ले सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले सावल (FAQs)

2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?

हाँ

क्या हम ऑनलाइन कर सकते है?

हाँ

कार्ड कितने दिनों में आ जाएगी?

७-१० दिन में. अन्यथा ऊपर दी गयी लिंक से स्टेटस पता कर सकते है

इसका कोई चार्ज है?

जी हाँ. उसी पेज पे आप शुल्क पता कर सकते है

क्या में ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये भी कर सकता हूँ ?

हाँ

कौन सा तरीके सबसे अच्छा है?

ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये करे

कनारा बैंक के साथ कौन सी बैंक मर्ज हुई है?

सिंडिकेट बैंक (नए IFSC कोड सिंडिकेट बैंक के कनारा बैंक के साथ Merge के बाद)

क्या मुझे ब्रांच जाना पड़ेगा?

नहीं. आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है.

क्या में किसी पता पे कार्ड मंगवा सकता हु?

हाँ

ऊपर दी गयी तरीके काम नहीं कर रहे है?

यदि कोई भी तरीके काम नहीं कर रहे ब्रांच जाना अनिवार्य है

नोट: ऊपर दी गयी कोई लिंक यदि काम नहीं करता है तो आप canarabank.com पे जाइये.

Naya Debit Card Apply Kare Canara Bank Ka

सिंडिकेट बैंक में कैसे अप्लाई करे?

ऊपर दिए तरीके को ही काम में ले सिंडिकेट बैंक में भी अप्लाई के लिए.

मेरे एटीएम कार्ड की वैलिडिटी कितनी है?

कार्ड के ऊपर लिखी रहती है, चेक करे.

सालाना कितना चार्ज है एटीएम कार्ड का?

An annual fee of Rs 125 + GST for classic cards, Rs 250+ GST for Platinum Cards and Rs.300/- + GST for Business Debit Cards. The Charge for RuPay Select Debit Card is Rs 1000 + GST.

कितने बार पिन बदल सकता हु?

कितनी बार भी

एक कार्ड से कितने अकाउंट को जोड़ सकते है?

ज्यादा से ज्यादा ४ कार्ड को

क्या पैन कार्ड जरुरी है एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए?

जी हाँ

क्या में एक से ज्यादा कार्ड अप्लाई कर सकता हु?

हाँ. अलग-अलग चार्ज लगेंगे.

टेक्निकल दिक्कत आने पे क्या करे?

ग्राहक सेवा से बात करे इस 18004250018 नंबर पे

सारांश (Summary)

ऊपर हमने बहुत से तरीके देखे जिसके जरिये आप कार्ड की रिक्वेस्ट कर सकते है. कार्ड आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से मंगवा सकते है. नेट/मोबाइल बैंकिंग सुविधा नहीं होने पे भी सीधे ऑफिसियल वेबसाइट से भी रिक्वेस्ट कर सकते है. जो भी तरीके आसान लगे उसके जरिये अप्लाई करे. अप्लाई करने के २-३ हफ्ते के अंदर कार्ड की प्राप्ति हो जाएगी. इसके अलावा कोई दिक्कत आती है तो ग्राहक सेवा से बात करे. कमेंट कर के भी सवाल पूछ सकते है हमसे.

इस पोस्ट को English में भी पढ़ सकते है. 4 Methods to Apply Canara Bank ATM Card

और दोस्तों ये कनारा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे ऑनलाइन पोस्ट आप को अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार को जरूर HindiBanking.in के बारे बताये.

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद. अपना ध्यान रखे.

Rohit

2 thoughts on “कनारा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे ऑनलाइन 2024”

Leave a Comment