नमस्कार दोस्तों. कनारा बैंक में आप अपनी Email ID रजिस्टर या अपडेट करवा सकते है ऑनलाइन. ईमेल रजिस्टर करने पे ईमेल स्टेटमेंट, ट्रांसक्शन अलर्ट आदि की जानकारी ईमेल के जरिये भी मिल जायेगा. इससे आप हमेसा अपने अकाउंट को ले के सतर्क रहेंगे. ईमेल रजिस्टर करवाना कोई अनिवार्य नहीं है किन्तु फायदा होता है. जब SMS के द्वारा मैसेज नहीं आ पाती है तो मेल पे आ जाता है. तो चलिए जानते है इस Canara Bank Email ID बदले ऑनलाइन पोस्ट के बारे विस्तार से.
Canara Bank में ऑनलाइन Kisan Vikas Patra अकाउंट खोले
Requirement
Net Banking Account
Registered Mobile Number
कनारा बैंक का Email ID ऑनलाइन कैसे बदले?
Path: Login > Other Services > Update Email ID > Update > Enter OTP > Enter Transaction Password & OTP > Submit
नीचे दिए तरीके के जरिये करे:
- सबसे पहले कनारा बैंक के नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले. (https://online.canarabank.in/)
- लॉगिन हो जाने के बाद, Other Services सेक्शन पे क्लिक करे और फिर Update Email ID पे.
- अब आप को करंट ईमेल ID दिखेगा, Update पे क्लिक करे.
- नया ईमेल ID डाल के अपडेट पे क्लिक करे.
- अब एक OTP भेजा जायेगा नए ईमेल ID पे. OTP दर्ज करे और Update पे क्लिक करे.
- अगली स्क्रीन पे ट्रांसक्शन पासवर्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे प्राप्त OTP डाल के Submit पे क्लिक करे.
- अंत में कन्फर्म का मैसेज दिख जायेगा. नया ईमेल 24 घंटे के बाद एक्टिव हो जायेगा.
इस तरह से आप ईमेल ईद रजिस्टर, अपडेट या बदल सकते है ऑनलाइन. इसका कोई चार्ज नहीं और कभी भी कर सकते है. इसके बाद ईमेल स्टेटमेंट चालू करवा सकते है रजिस्टर ईमेल पे.
कनारा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे ऑनलाइन
Frequently Asked Questions (FAQs)
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
कितने देर में अपडेट हो जाएगी?
२४ घंटे में
क्या में एक से ज्यादा बार कर सकता हु?
जी हाँ
नेटबैंकिंग नहीं होने पे क्या करे?
ब्रांच से कराये
रजिस्टर्ड ईमेल ID बंद हो गया है?
नया ईमेल अपडेट करे ऊपर दिए स्टेप के जरिये.
Customer Care Number: 18001030
तो यह थी इस Canara Bank Email ID बदले ऑनलाइन पोस्ट के बारे.
धन्यवाद.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024