नमस्कार दोस्तों ! उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे। क्या आप के पास सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का अकाउंट है? और आप मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करना चाहते है तब ये जानकारी आप के लिए काफी उपयोगी हो सकता है. ये आप घर बैठे एक्टिवटे कर सकते है जो की बहुत आसान है. इसके लिए बस आप के पास एटीएम कार्ड होना चाइये और मोबाइल नंबर खाते से जुड़ा होना अनिवार्य है. सबसे पहले कैसे रजिस्टर करे और फिर एक्टिवटे करे सब की सब जानकारी निचे समझाया गया है. तो चलिए बढ़िया से समझते है सेंटल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग चालू करे ऑनलाइन. Central Bank of India में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करे
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नॉमिनी रजिस्टर करे
मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए ४ तरीके है
1. डेबिट कार्ड डिटेल्स के जरिये
2. इंटरनेट बैंकिंग यूजर ईद और पासवर्ड से
3. एटीएम मशीन के द्वारा
4. ब्रांच जा के
Cent Mobile app डाउनलोड करे: डाउनलोड
Central Bank of India मोबाइल बैंकिंग कैसे रजिस्टर करे ऑनलाइन 2025?
तो चलिए देखते है कैसे रजिस्टर करे घर बैठे:
1. सबसे पहले सेंट मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करे गूगल प्लेस्टोरे से. या फिर एप्पल स्टोर से.
2. डाउनलोड और इनस्टॉल हो जाने के बाद इसे खोल ले.
3. अब रजिस्टर हेरे (Register Here) पे क्लिक करे और उसके बाद एक्सेप्ट (Accept) पे क्लिक करे.
4. अगली स्क्रीन पे CIF नंबर दर्ज कर के सबमिट (Submit) पे क्लिक करे.
5. SMS के द्वारा प्राप्त OTP को दर्ज कर के सबमिट (Submit) पे क्लिक करे.
6. अब थ्रू एटीएम(डेबिट) कार्ड को चुने और फिर १६ अंको का कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट दाल के सबमिट (Submit) को दबाये.
7. अब आप को सक्सेस का सन्देश दिखेगा। ओकेपे (Ok) पे क्लिक करे आगे बढ़ने के लिए.
8. अपना मनपसंद यूजर ईद बनाये जो नंबर और अल्फाबेट मिला के होने चाइये। जैसे रोहित_३२१
9. सबमिट (Submit) पे क्लिक करने के बाद सक्सेस का मैसेज दिखेगा।
10. अब आप को अपने मन पसंद ४ अंको का MPIN और ८ अंको TPIN बनाना है. (जैसे MPIN – ८७३९ और TPIN- ७८६१८१०९ ). सबमिट पे क्लिक करे दे.
11. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समाप्त हो गयी. लॉगिन कर सकते है अब आप.
फ़ोन बैंकिंग नंबर्स : 1800 22 1911
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट ट्रांसफर दूसरी ब्रांच में
पहली बार कैसे लॉगिन करे?
1. सबसे पहले सेण्ट मोबाइल अप्प खोल ले
2. उसके बाद यूजरनाम और पासवर्ड डाले
3. इसके बाद दश्बोरड़ खुल जाएगी
MPIN क्या है?
MPIN ४ डिजिट का कोड है जो लॉगिन करने के लिए इस्तेमाल होती है
TPIN क्या है?
TPIN अल्फाबेट और नंबर से मिल के ८-१० डिजिट की होती है जो ट्रांसक्शन्स के वक़्त इस्तेमाल होती है
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड पिन सेट करे
लॉगिन पासवर्ड (MPIN) दुबारा कैसे बनाये भूल जाने के बाद
निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
1. लॉगिन स्क्रीन पे लॉगिन हेल्प पे क्लिक करे.
2. उसके बाद CIF दाल के सबमिट करे.
3. उसके बाद मोबाइल पे प्राप्त OTP को दाल के सबमिट पे क्लिक करे.
4. फिर अपना नया MPIN सेट कर ले.
Central Bank of India KYC Status जाने
ट्रांसक्शन पासवर्ड (TPIN) दुबारा कैसे बनाये भूल जाने के बाद
निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
1. लॉगिन स्क्रीन पे लॉगिन हेल्प पे क्लिक करे.
2. उसके बाद CIF दाल के सबमिट करे.
3. उसके बाद मोबाइल पे प्राप्त OTP को दाल के सबमिट पे क्लिक करे.
4. फिर अपना नया TPIN सेट कर ले.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट करे
यूजर ईद को दुबारा कैसे सेट करे भूल जाने के बाद
निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
1. लॉगिन स्क्रीन पे लॉगिन हेल्प पे क्लिक करे.
2. उसके बाद CIF दाल के सबमिट करे.
3. उसके बाद मोबाइल पे प्राप्त OTP को दाल के सबमिट पे क्लिक करे.
4. फिर अपना नया TPIN सेट कर ले.
मिनी स्टेटमेंट्स कैसे देखे?
होम स्क्रीन>एकाउंट्स>अकाउंट टाइप>मिनी स्टेटमेंट
Home Screen > Accounts > Account Type > Mini Statement
एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग से
होम स्क्रीन>रिक्वेस्ट फॉर एटीएम (डेबिट) कार्ड
Home Screen > Request for ATM (Debit) Card
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस कैसे पता करे?
कार्ड कैसे ब्लॉक करे?
होम स्क्रीन>कार्ड्स>ब्लॉक डेबिट कार्ड
Home Screen > Cards > Block Debit Card
अधिक जानकारी के लिए यहां जाये: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
ये पोस्ट सेंटल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग चालू करे ऑनलाइन आपको अच्छी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ जरूर शेयर करे.
पढ़ने के लिए धन्यवाद. और अपना ध्यान रखे।
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
ग्राम रामपुरा तहसील तेंदूखेड़ा जिला में गुरुकुल प्लॉट नंबर 135 गुरु नगर