सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन डिपाजिट अकाउंट खोले 2024

नमस्कार दोस्तों. उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. तो आज हमलोग देखेंगे की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के FD, RD, MMDC आदि डिपाजिट के बारे. पहले हमें किसी भी प्रकार की अकाउंट खुलवाने के लिए ब्रांच जाना पढता था, पर अब नहीं. डिपाजिट mature होने के बाद खुद से अकाउंट पे जमा हो जाती है. ना आप को ब्रांच जानी है अकाउंट खुलवाने के लिए और ना ही क्लेम करने के लिए. मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिये मिंटो में अकाउंट खोले और अपना भविस्य सुरक्षित करे. तो चलिए देखते है पूरा प्रोसेस: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन डिपाजिट अकाउंट खोले

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन डिपाजिट अकाउंट खोले

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट (FD) अकाउंट खोले 2024

सेंट्रल बैंक में आप को २ प्रकार की डिपाजिट दिखेगी FDR और MMDC. दोनों लगभग एक ही ही प्रकार की स्कीम है.

MMDC: Money Multiplier Deposit Scheme. इसमें interest quarterly के हिसाब से बनती और maturity पे सब कुछ मिलती है.
FDR: इसमें इंटरेस्ट रेट महीने या quarterly के हिसाब से बनती है और इंटरेस्ट पहले ले सकते है.

तो चलिए देखते है ऑनलाइन कैसे खुलवाए:

१. सबसे पहले Cent मोबाइल एप्लीकेशन खोल ले.
२. लॉगिन हो जाने के बाद, सर्विस रिक्वेस्ट ऑप्शन पे जाए. फिर ओपन न्यू टाइम डिपाजिट अकाउंट को चुने.
३. अब आप को डिपाजिट स्कीम चुन ले MMDC/FDR मे.
४. डिपोसिट ईयर मे कितने दिन के लिए जमा करना दर्ज करे, प्रिंसिपल अमाउंट में कितने की FD करवानी है डाले. डेबिट अकाउंट में अकाउंट नंबर चुन ले. नॉमिनी में Yes कर के नॉमिनी का जानकारी दे.
५. अब ट्रांसक्शन पासवर्ड दाल के सबमिट बटन को दबाये. इस तरह से आप की FD अकाउंट खुल गयी.

Login to Cent Mobile>Service Request>Open New Time Deposit>Deposit Scheme (MMDC/FDR)>Submit

नोट: MMDC और FD में हो सही लगे ओ आप करवा सकते है.

Central Bank of India CIF नंबर ऑनलाइन

रेकरिंग डिपाजिट (RD) अकाउंट ऑनलाइन खोले

तो चलिए देखते है ऑनलाइन कैसे खुलवाए:

१. सबसे पहले Cent मोबाइल एप्लीकेशन खोल ले.
२. लॉगिन हो जाने के बाद, सर्विस रिक्वेस्ट ऑप्शन पे जाए. फिर ओपन न्यू टाइम डिपाजिट अकाउंट को चुने.
३. अब आप को डिपाजिट स्कीम में RDS चुन ले .
४. डिपोसिट ईयर मे कितने दिन के लिए जमा करना दर्ज करे, मंथली इन्सटॉलमेंट अमाउंट में हर महीने कितने जमा करनी है दर्ज करे. डेबिट अकाउंट में अकाउंट नंबर चुन ले जिससे पैसा काटेंगे. नॉमिनी में Yes कर के नॉमिनी का जानकारी दे. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नॉमिनी रजिस्टर करे
५. अब ट्रांसक्शन पासवर्ड दाल के सबमिट बटन को दबाये.

नोट: ऊपर की गयी अकाउंट से हर महीने इन्सटॉलमेंट कटेगी.

Login to Cent Mobile>Service Request>Open New Time Deposit>Deposit Scheme (RDS)>Submit

FD/RD अकाउंट बंद करवाए ऑनलाइन

तो चलिए देखते है ऑनलाइन कैसे बंद करवाए:

१. सबसे पहले Cent मोबाइल एप्लीकेशन खोल ले.
२. लॉगिन हो जाने के बाद, सर्विस रिक्वेस्ट ऑप्शन पे जाए. फिर क्लोसूरे ऑफ़ MMDC/RD/FD ऑप्शन को चुने.
३. फिर जो अकाउंट आप ने मोबाइल बैंकिंग के जरिये खुलवाए होंगे, सारे एकाउंट्स दिख जाएगी.
४. जिसे बंद करनी उसे चुन के ट्रांसक्शन पासवर्ड दाल के सबमिट बटन को दबाये.
५. इस तरह से आप की अकाउंट बंद हो जाएगी.

कृपया ध्यान दे यदि आप ने किसी और माध्यम से अकाउंट खुलवाई है तो फिर मोबाइल बैंकिंग से बंद नहीं होगी.

Login to Cent Mobile>Service Request>Closure of MMDC/FD/RD>Select Depsoit>Submit

नोट: इसी तरह से आप नेट बैंकिंग के द्वारा भी सारे अकाउंट खुलवा सकते है.

इंटरेस्ट रेट

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट (FD) अकाउंट खोले
Central Bank of India Online FD Account Khole

श्रोत

यदि ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग नहीं करते है तो क्या करे?

मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो ब्रांच जा के FD/RD का फॉर्म भर के जमा करनी है. और फिर जितने की डिपाजिट करनी है उतनी की चेक काट के देना होगा. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया चेक बुक रिक्वेस्ट करे

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट करे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

क्या में ऑनलाइन खुलवा सकता हु?
जी हाँ. मोबाइल या नेट बैंकिंग के सहारे.
खुलवाने की कोई चार्ज है?
नहीं

कितने समय लगता है?
ऑनलाइन में साथ-साथ खुल जाती है.
फड़ पूरी होने पे पैसा कैसे मिलेंगे?
मातुरे होने के बाद पैसा अकाउंट में आ जाएगी.
क्या ऑनलाइन खुलवाना सही है?
जी हाँ

क्या ऑनलाइन FD बंद हो जाएगी?
जी हाँ
कम से कम कितने दिन की FD होती है?
६ महीने

तो आप को यह सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन डिपाजिट अकाउंट खोले पोस्ट के बारे कोई सवाल या सुजाव है तो कमेंट कर के जरूर बताये.

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

Rohit

Leave a Comment