नमस्कार दोस्तों. इस पोस्ट में देखेंगे की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में नॉमिनी रजिस्टर कैसे करे. नॉमिनेशन नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग के जरिये कर सकते है. यह बिलकुल ऑनलाइन प्रोसेस है और घर बैठे कर सकते है. नॉमिनेशन करना बहुत ही जरुरी है अकाउंट की सुरक्षा के हेतु. निचे हमने हर एक स्टेप को समझाया है जो की बहुत आसान है. यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो इसके लिए एप्लीकेशन लेटर लिखनी होगी. इस पोस्ट मे सैंपल एप्लीकेशन लेटर भी मिल जाएगी. तो चलिए समझते है: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नॉमिनी रजिस्टर करे
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नॉमिनी रजिस्टर करे 2024
मोबाइल बैंकिंग के जरिये (Cent Mobile)
निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले Cent मोबाइल एप्लीकेशन खोल ले. सेंटल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग चालू करे ऑनलाइन
- लॉगिन करने के बाद, वैल्यू एडेड सर्विसेज पे जाए. फिर उसके बाद नॉमिनेशन फैसिलिटी पे क्लिक करे.
- नॉमिनेशन वाला पेज आ जायेगा. अब आप को अकाउंट नंबर सेलेक्ट करनी है, नॉमिनी का टाइटल, नॉमिनी नाम, रिलेशनशिप अकाउंट होल्डर के साथ, नॉमिनी का पता, जन्म तिथि, ट्रांसक्शन पासवर्ड, गुआर्डिन (Guardian) का नाम और पता यदि नॉमिनी छोटा हो. सारी जानकारी भरने के बाद, सबमिट बटन को दबाये.
- इस तरह से नॉमिनी की रजिस्ट्रेशन हो गयी.
नोट: यदि एक से ज्यादा अकाउंट है तो एक-एक कर के करना होगा. सेविंग और डिपाजिट दोनों तरह की अकाउंट का नॉमिनेशन कर सकते है ऊपर वाली तरीका से.
नॉमिनेशन अपडेट या फिर बदल भी सकते है ऑनलाइन ही.
नेविगेशन: Login->Value Added Services->Nomination Facility
नेट बैंकिंग के जरिये
जैसे ऊपर मोबाइल बैंकिंग के जरिये स्टेप्स बताया गया है ठीक उसी तरह से नेट बैंकिंग के जरिये भी कर सकते है.
नॉमिनेशन फॉर्म भर के
डाउनलोड करे नॉमिनेशन फॉर्म (DA-1 Form): डाउनलोड
DA-1 फॉर्म डाउनलोड कर के प्रिंट निकाल ले. उसके बाद उसे भर के ब्रांच में जमा कर दे.
यह फॉर्म ब्रांच में भी आप को मिल जाएगी.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट ट्रांसफर दूसरी ब्रांच में
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में नॉमिनेशन के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
निचे एक सैंपल एप्लीकेशन लेटर दी हुई है जिसके मदद से आप को नॉमिनी के लिए एप्लीकेशन लिखनी है.
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
(बैंक शाखा का पूरा पता)
विषय : नॉमिनी रजिस्टर के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं जिसकी संख्या XXXXXX हैं. मेरे सेविंग अकाउंट में नॉमिनेशन नहीं की हुई है. इसलिए में अपनी पिता जी को नॉमिनी बनाना चाहता हु. नॉमिनी का सारी जानकारी मेने एप्लीकेशन में दाल दी है. मैंने सभी जरुरी दस्तावेज एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिए हैं.
नॉमिनी का नाम:
रिलेशन:
उम्र:
पता:
अतः आपसे निवेदन हैं कि जल्द से जल्द आप मेरे अकाउंट में नॉमिनी रजिस्टर कर दे.
धन्यवाद
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर – XXXXX
मोबाइल नंबर – XXXXX
हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर करे
नोट: इसी तरह यदि नॉमिनी बदलनी है तब भी ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की मदद ले सकते है.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट करे
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नॉमिनी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन लेटर इंग्लिश में
To
The Branch Manager
Central Bank of India
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Subject: Nominee Registration
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to add nominee to my account. As I can see there is no nomination done in my account. So, request you to add nominee details as given below. Attached my ID and address proof along with this application.
Nominee Name:
Relation:
Age:
Address:
I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
Put Your Signature
Your Name
Your Account Number
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड पिन सेट करे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
नॉमिनेशन फॉर्म की क्या नाम है?
DA-1 फॉर्म
नॉमिनी कैसे बदले?
ऑनलाइन या फिर ऊपर दी गयी एप्लीकेशन जमा कर के
ऑनलाइन कर सकता हु?
जी हाँ मोबाइल या नेट बैंकिंग की मदद से
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
कितना समय लगता है?
एप्लीकेशन देने के २-३ दिन में. ऑनलाइन में साथ -साथ हो जाती है.
एप्लीकेशन किस भासा में लिखनी है?
किसी में भी जिस पे आप को सही लगे.
रजिस्टर करने के बाद भी नहीं हुई तो?
ब्रांच जा के पता करे या फिर दुबारा एप्लीकेशन सबमिट कर दीजिये.
नॉमिनी अपडेट करने से क्या होगा?
यदि अकाउंट होल्डर की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पैसे मिलेंगे.
फॉर्म कहा मिलेगी?
ब्रांच में
कुछ Errorआ रही है ऑनलाइन करते हुए?
कस्टमर केयर से बात कर ले: 1800221911
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बैलेंस कैसे पता करे?
अन्य फॉर्म सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के
तो आपको ये सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नॉमिनी रजिस्टर करे पोस्ट कैसे लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताये.
पढ़ने के लिए धन्यवाद।
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024