सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट करे 2024

नमस्कार दोस्तों. आज हमलोग देखेंगे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का डेबिट कार्ड के लिमिट के बारे. ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग के जरिये इसमें फेरबदल कर सकते है. इसे बंद भी कर सकते है अपने हिसाब से. इसके अलावा एटीएम के द्वारा पोस, इ-कॉमर्स, निकाशी ट्रांसक्शन का लिमिट भी सेट कर सकते है. इस पोस्ट में हमने मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग दोनों के सहारे समझाए है. ये बहुत ही आसान है और घर बैठे कर सकते है. तो चलिए देखते है: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट करे

Central Bank of India CIF नंबर ऑनलाइन

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट करे 2024

मोबाइल बैंकिंग के जरिये

1. सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का सेण्ट मोबाइल (Cent Mobile) एप्लीकेशन खोल ले.
2. उसके बाद कार्ड (Card) ऑप्शन पे जाए. अब डेबिट कार्ड कण्ट्रोल (Debit Card Control) ऑप्शन को चुने.
3. मॉडिफाई लिमिट (Modify Limit) ऑप्शन पे क्लिक कर के आगे बड़े.
4. अब ट्रांसक्शन टाइप चुने. तो डोमेस्टिक (Domestic) टाइप चुन ले.
5. इस तरह से अब आप एटीएम कार्ड की निकाशी, इ-कॉमर्स (E-Commerce), पोस (POS) लिमिट बदल सकते है.
6. अपने हिसाब से बदलने के बाद, सबमिट (Submit) बटन को दबाये.

नेटबैंकिंग के जरिये

1. सबसे पहले नेटबैंकिंग को लॉगिन कर ले.
2. नेटबैंकिंग पे लॉगिन हो जाने के बाद, डेबिट कार्ड सर्विसेज (Debit Card Services) पे जाए.
3. अब कार्ड कंट्रोलर सर्विसेज (Card Controller Services) ऑप्शन पे जाए और एक्शन (Action) बटन को दबाये.
4. अब ट्रांसक्शन सेलेक्ट करनी है. तो डोमेस्टिक (Domestic) चुन ले.
5. लिमिट सेट करने की ऑप्शन दिख जाएगी.
6. इस तरह से आप को एटीएम कार्ड निकाशी, इ-कॉमर्स, पोस इत्यादि की लिमिट सेट कर सकते है.
7. लिमिट दर्ज करने के बाद, अपडेट (Update) बटन को दबा दे.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड  लिमिट सेट करे

सेंटल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग चालू करे ऑनलाइन

कार्ड को चालू या बंद करे ऑनलाइन

निचे दी गयी स्टेप्स के मदद से अपनी कार्ड को चालू या बंद कर सकते है:

1. सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का सेण्ट मोबाइल एप्लीकेशन खोल ले.
2. उसके बाद कार्ड (Card) ऑप्शन पे जाए. अब डेबिट कार्ड कण्ट्रोल (Debit Card Control) ऑप्शन को चुने.
3. अब आप को कार्ड स्टेटस (Card Status) का ऑप्शन दिखेगा. उस पे टॉगल बटन है ऑन/ऑफ (On/Off) का.
4. इस बटन के माध्यम से आप अपनी कार्ड को चालू या बंद सकते है ऑनलाइन.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट ट्रांसफर दूसरी ब्रांच में

एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे?

यदि आप के पास डेबिट कार्ड नहीं है तो निचे डाउनलोड लिंक के जरिये फॉर्म डाउनलोड कर ले. फॉर्म भर के ब्रांच में जमा कर दे. उसके बाद कार्ड मिल जाएगी आप को

डाउनलोड एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म: डाउनलोड. आप जो कार्ड चाइये उसका फॉर्म भर के जमा करे.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड पिन सेट करे

अक्सर पूछे जाने वाले सावल (FAQs)

क्या में ऑनलाइन कर सकता हु?

जी हाँ

इसका कोई चार्ज है?

नहीं

कितने बार कर सकता हु?

ऐसी कोई लिमिट नहीं है. आप को जब जरुरत पढ़े कर सकते है.

क्या में कार्ड को बंद कर सकते हु?

जी हाँ. अपने हिसाब से कार्ड को चालू और बंद कर सकते है.

मैं ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करता हु?

फिर कार्ड की लिमिट सेट करवाने के लिए ब्रांच जाना पड़ेगा.

ग्राहक सेवक नंबर: 1800221911

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नॉमिनी रजिस्टर करे

पढ़ने के लिए धन्यवाद्. कमेंट के जरिये आप अपना सवाल पूछ सकते है.

आप को ये सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट करे पोस्ट लगी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.

Rohit

Leave a Comment