सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बैलेंस पता करे 2024

नमस्कार दोस्तों. तो चलिए आज जानते है सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बैलेंस इन्क्वारी के बारे में. बैंक अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए अलग-अलग प्रकार की नंबर जारी करता है. उसमे से कुछ के बारे आज जानेंगे. जैसे आप मिस्ड कॉल से बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट जान सकते है. इसके लिए बस आवश्कता है की मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाइये. यदि आप इसका लाभ नहीं उठा रहे तो चिंता की कोई बात नहीं. निचे हमने हर कुछ के बारे बताया हुआ है. तो देखते है सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बैलेंस पता करे

Central Bank of India Mobile Number Register Kare

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट सेट करे

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी नंबर

अपनी खाता की शेष राशि जानने के लिए बस एक मिस्ड कॉल मारनी है निचे दी गयी नंबर पे. मिस्ड कॉल अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करे.

9555244442

मिनी स्टेटमेंट नंबर

9555144441

मिस्ड कॉल के सहारे अपनी बैंक स्टेटमेंट भी मंगवा सकते है. बस आप को अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देनी है ऊपर दी गयी नंबर पे.

CBI Missed Call Facility

अब हमने देख लिया की बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट कैसे मंगवा सकते है अपनी मोबाइल नंबर पे. तो बहुत के मन में एक सवाल आ रह होगा की यदि मेरा नंबर रजिस्टर नहीं है तो क्या करे? हम में से बहुत लोग है जिनका नंबर रजिस्टर नहीं है तो इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे.

इस सर्विस की उपयोग में लेने के लिए हमें सबसे पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर करवानी होगी.

नोट: मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टर नहीं होती है. इसके लिए आप को ब्रांच जा के एप्लीकेशन जमा करनी होगी.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड पिन सेट करे

तो चलिए देखते है एप्लीकेशन कैसे लिखे मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए.

एप्लीकेशन कैसे लिखे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए?


सेवा में,

श्रीमान शाखाप्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
XXXX ब्रांच , जयपुर
राजस्थान – 302001

दिनाँक – XX.XX.2024

विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम (XXXXXX ) है और पिछ्ले तीन वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खता से लिंक नहीं है, जिसके कारण हेतु मुझे बहुत सी कामो में मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।

मेरे खता डिटेल्स :

नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
मोबाइल नंबर – XXXX

सधन्यवाद।


सुचना: जब भी आप बैंक जायेंगे इस आवेदन को ले के तो उसके साथ अपना एक ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड+पैन कार्ड) ले जाना ना भूले। इसके साथ ही अपना बैंक पासबुक भी ले।

ऊपर दी गयी एप्लीकेशन लेटर को आप वर्ड फाइल में डाउनलोड भी कर सकते है: डाउनलोड

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस कैसे पता करे?

सेंटल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग चालू करे ऑनलाइन

इंग्लिश में आप्लिकेशन लेटर लिखे


To

The Branch Manager

Central Bank of India

(Branch Name)

(Your City or Town Name)

Date: 01.01.2024

Subject: Application for Mobile Number Registration with Account

Respected Sir/Madam

I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to register my mobile number with the above account number. My mobile number is xxxxxxxxxx  and I request you to register my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.

So, I hope you will accept my request and work on it as early as possible.

Thank You

(Your Name)

(Your Mobile Number)


सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट ट्रांसफर दूसरी ब्रांच में

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

क्या में ऑनलाइन कर सकता हु?

मोबाइल लिंक आप ऑनलाइन नहीं कर सकते है.

मोबाइल लिंक कैसे करे?

ब्रांच मे एप्लीकेशन जमा करे.

दूसरे मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर सकते है?

नहीं

इसका कोई चार्ज है?

नहीं

एप्लीकेशन कौन सी भाषा में लिखनी है

हिंदी या इंग्लिश में (अपने हिसाब से)

मोबाइल लिंक होने के बाद क्या करना है?

लिंक हो जाने के बाद मिस्ड कॉल से बैलेंस पता कर सकते है.

कौन सी डॉक्यूमेंट ले के जाना है?

आधार कार्ड और पैन कार्ड ले के जा सकते है

ग्राहक सेवक नंबर: 1800221911

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नॉमिनी रजिस्टर करे

CBI

पढ़ने के लिए धन्यवाद. यदि आप को यह सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बैलेंस कैसे पता करे? पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ जरूर शेयर करे.

और यदि आप के मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Rohit

1 thought on “सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बैलेंस पता करे 2024”

Leave a Comment