छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक | मिस्ड कॉल अलर्ट

नमस्कार दोस्तों. आज हमलोग आये है छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड के बारे पोस्ट ले के. इस में देखेंगे की यदि आप की कार्ड खो या नस्ट हो गया है तो उसे ब्लॉक कैसे कर सकते है. ब्लॉक करने के बाद, कार्ड सुरक्षित हो जाती है और फिर फर्जीवाड़ा से बचा जा सकता है. हॉटलिस्ट घर बैठे टोल फ्री नंबर पे कॉल कर के कर सकते है. और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है उसके जरिये भी. इसके अलावा मिस्ड कॉल अलर्ट के बारे भी देखेंगे जिसमे मिस्ड के जरिये बैलेंस का पता कर सकते है. पूरी जानने के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहे: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक

CRGB ATM Block Number

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर

18005327444 / 18008331004 / 18001236230

ऊपर दी गयी नंबर पे कॉल कर के आप अपना डेबिट कार्ड बंद करवा सकते है. कुछ रिंग होने के बाद कस्टमर केयर एजेंट से कॉल कनेक्ट हो जाएगी. उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए ग्राहक सेवा २-३ सवाल पूछेंगे जिसका जवाब देने के बाद, कार्ड ब्लॉक कर दिया जायेगा.

कार्ड बंद होने के बाद किसी प्रकार की फर्जीवाड़ा से बचा जा सकता है.

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर: 18002332300

मोबाइल बैंकिंग के जरिये हॉटलिस्ट करे

यदि आप CRGB का m-Tej मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो ऑनलाइन ही कार्ड ब्लॉक कर सकते है. मोबाइल बैंकिंग पे ही कार्ड ब्लॉकिंग का फीचर दिया गया हुआ है.

Chhattisgarh Rajya Gramin Bank नया IFSC कोड

एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

यदि टोल फ्री नंबर पे कॉल कर के कार्ड ब्लॉक नहीं हो पा रही है या फिर कोई परेशानी आ रही तो एप्लीकेशन लिख के जल्द से ब्रांच में जमा करे. निचे एक सैंपल एप्लीकेशन लेटर दी हुई है, उसका मदद ले सकते है.


सेवा में,

बैंक प्रबंधक,

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक

शाखा का नाम,

बैंक का पता

दिनांक: XX.XX.XXXX

विषय: एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX

महोदय,

मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है A/C: XXXXXXXXXX। किसी कारण वश मैं अपने बैंक खाते के एटीएम कार्ड को ब्लॉक/बंद कराना चाहता हूं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे बैंक खाते का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करें।

भवदीय

आपका नाम

अकाउंट सं: XXXXXXXXXX

एटीएम कार्ड नंबर:

मोबाइल नंबर:

पता:

हस्ताक्षर:


छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट नंबर

चलिए अब देखते है मिस्ड कॉल के जरिये कैसे अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है. बैलेंस पता करने के लिए बस अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देनी है निचे दी गयी नंबर पे. मिस्ड कॉल के होते ही SMS के जरिये अकाउंट बैंक बैलेंस भेज दिया जाता है.

मिस्ड कॉल नंबर: 9289221579

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट नंबर

CRGB Missed Call Alert

यदि खाते से नंबर लिंक रहेगा तो SMS बैलेंस आएगा जिसमे अकाउंट में बची राशि दिखेगा.

और यदि नंबर खाते से लिंक नहीं होगा तो आप को SMS प्राप्त होगी जिसपे लिखा रहेगा की मोबाइल नंबर लिंक नहीं है.

CRGB Account Balance SMS

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

कार्ड ऑनलाइन ब्लॉक हो जाती है?

जी हाँ. मोबाइल बैंकिंग और एटीएम कार्ड टोल फ्री नंबर के जरिये

इसका क्या चार्ज है?

कोई चार्ज नहीं है

ब्लॉक होने में कितना समय लगता है?

साथ-साथ हो जाता है

मोबाइल लिंक नहीं होने पे बैलेंस पता चल जायेगा?

नहीं. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मिस्ड करना होता है.

नंबर लिंक नहीं होने पे कोई SMS आएगा?

हाँ. नंबर लिंक नहीं होने पे भी SMS आएगा जिसपे लिखा रहेगा की मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है.

एटीएम टोल फ्री नंबर काम नहीं करने पे क्या करे?

ब्रांच में जा के बताये ब्लॉक करने के लिए.

CRGB

इस पोस्ट को ले के सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

Rohit

Leave a Comment